Online Voter ID Kaise Nikale? ये है तरीका पूरी जानकारी
दोस्तों, आजकल नागरिकता के बारे में बहुत चर्चा होती है और कुछ लोग ये समझते है की आधार card है तो इससे नागरिकता का प्रमाण मिल जाता है तो ऐसा कुछ भी नही है क्योकि आपको नागरिकता का प्रमाण का मतलब है की voter id card होना जरूरी है |
अब हो सकता है की आपने अपना voter card बनवा लिया है लेकिन आपको अगर मन में कोई बात है तो आप सोचेंगे की Online Voter ID Kaise Nikale? तो आज के पोस्ट में सारी details में बताने वाला हूँ|
दोस्तों, आजकल फर्जीवाड़ा भी बहुत होता है जैसे की अगर आपके यहाँ रूम रेंट पर रहने आये या आपके यहाँ काम करने जो आएगा तो आप proof के लिए id मांगेंगे और वो आपको अपना voter id card फोटोकॉपी करके देगा तो हो सकता है की वो duplicate ही दे देगा तो आप निचे दिए गये step by step से आसानी से original voter id check कर सकते है |
सबसे पहले तो आपको C-DAC द्वारा develop किया गया वेबसाइट है जो की ECI Voter information करके है जिसका लिंक है
अब जब आप इस वेबसाइट को विजिट करेंगे तो आपके पास दो option रहेगा जैसे की अगर आपके पास सिर्फ नाम और पता मालूम है तो उसके मदद से खोजना और दूसरा है की अगर आपको direct voter id number मालूम हो जायेगा तो उससे भी आप खोज सकते है|
तो पहले option में आपको इस तरह से दिखेगा |
इसके लिए आपको नाम age, state का नाम ये सब details भरना होगा और लास्ट में Captcha सही सही भरने के बाद search करे तो जिस नाम से खोजना चाहते हा उससे मिलता जुलता सारे नाम रिकॉर्ड आ जायेगा |
अब दूसरा option है जिससे मदद से direct आप voter id नंबर से ही खोज सकते है |इसके लिए ऐसे करे
इसमें अब आपको voter id नंबर भरने के बाद captcha भरेंगे तो आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी और आप इस तरह से Online Voter Id Check ya Verify कर सकते है |
Read Also : बिना इन्टरनेट के किसी भी वेबसाइट को खोले Open Website Without Internet
तो अब तो आप समझ गये होंगे की Online Voter ID Kaise Nikale?