Online Jati Praman Patra Kaise Banaye?हिंदी में सीखें

online jati praman patra kaise banaye

Online Jati Praman Patra Kaise Banaye?हिंदी में सीखें

दोस्तों, जैसा की हम सभी लोग जानते है की हमारे देश में बहुतो जाति में लोग बंटे हुए है और सभी को कुछ न कुछ आरक्षण मिलता है और ये आरक्षण भी जाति के आधार पर ही मिलता है ऐसे में ये बहुत ही जरूरी है की आपको खुद से Online जाति प्रमाण पत्र बनानी आनी चाहिए ऐसे में आप इस पुरे पोस्ट की जरुर पढ़े इस पोस्ट में आप सीखेंगे की :-

  • Online Jati Praman Patra Kaise Banaye
  • RTPS kya hota hai
  • Caste ke sath sath Income Certificate matlab aay praman patra kaise banaye
  • Residential certificate matlab aavasiya praman patra kaise banaye etc.

Online Jati Praman Patra Kaise Banaye

सबसे पहले आप google की वेबसाइट open कर लीजियगा और जब google open हो जाये तो आप उसमे RTPS type करके search कीजियेगा तो आपको एक IP address दिखेगा और साथ में RTPS भी लिखा हुआ दिखेगा जिसका full form होता है Right To Public Services.

दोस्तों, ये जो मै इस पोस्ट में बता रहा हूँ ये बिहार के लोगो के लिए है मतलब आप बिहार के लिए online जाति या आय या आवासीय प्रमाण पत्र बना सकते है क्योकि ये service बिहार सरकार के द्वारा लांच किया गया है |

जब आप RTPS के वेबसाइट को open कर लेंगे तब आपको लेफ्ट side में Apply Online लिखा हुआ दिखेगा उसको सेलेक्ट करिये |

online jati praman patra kaise banaye
RTPS Official Website Screenshot

अब जब आप अप्लाई online को सेलेक्ट कर लेंगे तो इसके बाद आपको इस वेबसाइट की टर्म्स and condition को follow करनी होगी और उसके लिए आपको सबसे पहले I Agree (मै सहमत हूँ) को सेलेक्ट करनी होगी |

online jati praman patra kaise banaye
RTPS Income Certificate

जब आप इसके terms को agree कर लेंगे तो उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा |

online jati praman patra kaise banaye
RTPS Online Jati Praman Patra

अब आप उसमे Block को सेलेक्ट करे फिर अपने आप एक और पेज खुलेगा जिसमे शुरुआत की details भरनी होगी इसलिए आपको नंबर वाइज मैंने समझाया है जैसे की :-

  1. ब्लाक को सेलेक्ट करे
  2. फिर आधार नंबर enter करिए
  3. इसके बाद अपने नाम को इंग्लिश में type करिए
  4. इसके बाद फिर से अपने नाम को हिंदी में type करिये
  5. अब आप ये सेलेक्ट करिये की आपको कौन सा सर्टिफिकेट बनवानी है जैसे की income certificate मतलब आय प्रमाण पत्र या Caste certificate मतलब जाति प्रमाण पत्र या Residential Certificate मतलब की आवासीय प्रमाण पत्र |
  6. अब इसके बाद मोबाइल नंबर enter करिये तब next पर सेलेक्ट करियेगा |

जब ऐसा करियेगा तो उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी details भरनी होगी और इसके बाद अपने application को submit कर दीजियेगा |
Read Also : PAN Card Online Apply Kaise Kare? घर बैठे पैन कार्ड बनायें

इस तरह आपका certificate का application submit हो जायेगा इसके बाद आपके मोबाइल पर details के साथ application नंबर भी मिल जाएगी और लगभग 10 दिन के अंदर तैयार हो जायेगा तो उसके बाद आपके मोबाइल पर फिर से एक मेसेज आएगा जिसमे लिखा होगा की आपका certificate बन कर तैयार है आप ब्लाक जा कर ले लीजिये |

अब तो आप सिख गये होंगे की Online Jati Praman Patra Kaise Banaye

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

6 thoughts on “Online Jati Praman Patra Kaise Banaye?हिंदी में सीखें

  1. Bhai thanks aapne itte acchi jankari dene ke liye .. bahut shukriya kyunki bahut article dekhen par kisi ne acchi tarah btaya nhi .. bhai dil se shukriya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *