One Nation One Card kya hai? हिंदी में जाने

one nation one card kya hai

One Nation One Card kya hai

हम सभी लोग अपने देश में technology को इतने fast तरीके से अपना रहे है की ऐसा लग रहा है कुछ सालो में अपने देश का रूप रेखा ही बदल जायेगा, ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ की आप खुद इस चीज को महसूस कर सकते है की जब से JIO ने इन्टरनेट की दुनिया में ससे डाटा प्लान ला कर क्रांति लाया है तब से technology based service का इस्तेमाल बढ़ गया , आप खुद देखिये की BHIM UPI का इस्तेमाल कितना ज्यादा हो गया है |

One Nation One Card kya hai

और चूँकि लोग अब technology को ज्यादा इस्तेमाल करने लगे है तो इसके कारण सभी type को सर्विस भी technology के अनुसार अपने आप को बदल रहे है , एक समय था की आपको कोई चीज खरीदना होता था तो आप cash पैसा paid करते थे लेकिन आज मोबाइल से ही एक पैसा एक बैंक account से दुसरे के account में तुरंत transfer कर देते है क्योकि लोग अब अपने ATM card, debit card या credit card का इस्तेमाल करना सीख गये है |

अभी आपको रेलवे का ticket काटना होता है तो ATM debit or credit card का इस्तेमाल करते है लेकिन हम सभी लोगो के साथ एक problem अभी भी आ रही है की सब जगह अलग – अलग type के card को accept किया जाता है जिससे होता ये है की सभी लोगो को अलग – अलग type के सर्विसेज में अलग – अलग तरह के card को इस्तेमाल करना पड़ता है |

One Nation One Card की जरूरत क्यों ?

one nation one card kya hai

जैसा की मैंने आपको बताया की अलग अलग card के कारण लोगो को अभी भी परेशानी हो रही है इसलिए हमारी सरकार ने अब एक नया Initiative ले कर आई है और ये बहुत ही कमाल के है , चूँकि हम सभी लोग जानते है की अभी की सरकार ने एक बहुत ही अच्छा प्रोग्राम चलाये हुए है जिसको Digital India के नाम से जानते है और इसका असर हर फील्ड में देखने को मिल रहा है ऐसे में Government Of India के एक मंत्रालय Ministry of Housing and Urban Affairs (MoHUA) ने एक नए तरह के card को develop किया है जिसको One Nation One Card कहते है |

National Common Mobility Card kya hai

one nation one card kya hai

इस card को National Common Mobility Card ( NCMC )भी कहते है और आपको इसके नाम से ही समझ में आ रहा है की ये एक ऐसा card है जो हमारे पुरे देश में Transportation system में काम आएगी ,अब आप पूछेंगे की कैसे तो आईये समझते है ये कैसे हम सभी को फायदा देगा |

One Nation One Card Benefit

चलिए अब समझते है की इसका फायदा क्या क्या होने वाला है, अभी आपको देश के ट्रांसपोर्ट system जैसे की Indian Railway या Metro या Toll Tax देना होता है तो अलग अलग तरह के payment system के तहत पैसा देते है लेकिन जब आपको ये card मिल जाएगी तो पुरे देश में कही भी single card के मदद से ही आप पैसा pay कर पाएंगे जिससे आपको आसानी होगी|

इस card का फायदा ये है की आप इस single card से ही Railway और metro के अलवा bus fare या parking या e-commerce website के साथ साथ smart city में भी pay कर पाएंगे , अब आप ही बताईये की कितना अच्छा होगा जब सब लोग एक ही card को अच्छे से सभी जगह इस्तेमाल करेंगे |

अभी से कुछ सालो पहले के बारे में सोचिये तो ऐसा लगता था की सिर्फ private सेक्टर ही technology के फील्ड में अच्छा कर सकता है लेकिन , Digital India Initiative ने कमाल कर दिया है एक के बाद एक डिजिटल सर्विस अपने देश में लागु हो रहा है |

One Nation One Card Banks Support

अभी जब ये card लांच हुआ तब State Bank of India ( SBI ) के साथ साथ 25 बड़े बैंक भी अपने बैंक से ये card अब issue करेंगे और कुछ बैंक का नाम मै बता देता हूँ जैसे की –

one nation one card kya hai
  • State Bank of India
  • Allahabad Bank
  • Indian Overseas Bank
  • UCO bank
  • Union Bank
  • Punjab National Bank ( PNB ) etc.

दोस्तों, एक चीज कहना है की ये card सभी तरह के Debit Card Credit Card और Pre Paid card में available होगी इसलिए इसको issue करने का काम अपने Indian बैंक की है , वैसे अब रूपए card में ये facility available होगी जो contactless वाले card है लेकिन जो लोग पुराने card को इस्तेमाल कर रहे है अगर वो चाहेंगे तो बैंक में जा कर new card को इस्तेमाल कर सकते है

One Nation One Card Apply

चूँकि ये अलग तरह का card है तो ऐसे में आप अपने बैंक से contact करिए वो आपको new card दे देगा वैसे जैसे की मैंने बताया है की new rupay card में ये facility available होगी लेकिन फिर भी आप अपने बैंक से एक बार confirm हो जाईये|

Payment Bank me one nation one card kaise apply kare

अगर आप online payment bank खोल चुके है तो आपको ऐसा लग रहा होगा की आप कैसे इस तरह के card को ले सकते है तो जैसे normal बैंक वाले अपना debit card या credit card issue करेंगे जो की one nation one card को सपोर्ट करेगा वैसे ही Payment Bank भी आपको ये card देगी इसलिए बिंदास रहिये |

SWAGAT & SWEEKAR Support

एक और बात आपको बतानी है की One Nation One Card जो है वो “SWAGAT” जो की एक Automatic Fare Collection Gate है उसको और उसके साथ साथ “SWEEKAR” जो की Open Loop Automatic Fare Collection System है उसको भी सपोर्ट करता है और आपको ये भी बता दूँ की SWAGAT और SWEEKAR ये दोनों system Make In India के तहत लांच किया गया था |

यह भी पढ़े Google me apna photo kaise dale ? हिंदी में सीखे

अब तो आप समझ गये होंगे की One Nation One Card kya hai aur iska fayda kya hai अच्छा लगा हो ये आर्टिकल तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *