NPR क्या है और 2020 में कब होगा ?

NPR क्या है और 2020 में कब होगा ?

दोस्तों, जैसा की आप जानते ही होंगे की CAA पर मुहर लगने के बाद अब 2020 में एनपीआर का भी काम शुरू हो इसके लिए मुहर लग चुकी है मतलब की कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है की अब एनपीआर को अपडेट किया जायेगा |

NPR क्या है

NPR का full form नेशनल पापुलेशन रजिस्टर होता है और यह एक रजिस्टर है जिसमे, भारत में रहने वाले निवासी का डेटाबेस रिकॉर्ड रहता है | भारत में रहने वाले सभी नागरिक का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है |

npr क्या है

अब आपके मन में एनपीआर से रिलेटेड बहुत सारे सवाल मन में आता होगा जिसका जबाब आपको मिलेगा जैसे की :

NPR का full form क्या होता है ?

एनपीआर का full form नेशनल पापुलेशन रजिस्टर होता है

NPR का काम कब से अब तक चलेगा

असम को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो में अप्रैल से सितम्बर 2020 तक चलेगा

क्या एनपीआर सभी भारत वासी के लिए अनिवार्य है ?

हाँ, एनपीआर में सभी भारतवासी के नाम जोड़ना एकदम अनिवार्य होगा तभी तो आबादी की गणना हो पायेगी

एनपीआर क्यों जरूरी है ? इसका मकसद क्या है ?

एनपीआर का मकसद सिर्फ एक ही है की , भारत देश में रहने वाले लोगो की पहचान का एक रिकॉर्ड बनाया जायेगा मतलब की डेटाबेस तैयार किया जायेगा , इस रिकॉर्ड में उन सभी लोगो का नाम होगा जो भारत में रहते है चाहे वो इस देश का नागरिक हो या नही हो क्योकि ये एक पापुलेशन का रिकॉर्ड है |

क्या NPR और NRC दोनों एक ही है ?

नहीं, एनपीआर सिर्फ गणना के लिए है जबकि NRC नागरिकता से जुड़ा मामला है , दोनों अलग अलग है

NPR के बारे में जानकारी

दोस्तों, सबसे पहली बार एनपीआर 2010 में तैयार किया गया था और इस बार मतलब 2020 में होगा, पिछली बार भले 2010 में तैयार किया गया था लेकिन उसको अपडेट 2015 में घर घर जाकर सर्वे करके किया गया था , इस बार भी भले 2020 में तैयार होगा लेकिन फाइनल टच 2021 में ही हो पायेगा, लेकिन यह पूरी तरह सरकार पर निर्भर करती है |

जनगणना क्या है ? यह कब कब होता है

जनगणना का मतलब होता है की देश की आबादी की गिनती करना , जन गणना मतलब जन की गणना करना | सबसे पहली बार भारत में जनगणना 1872 में हुयी थी |

npr ka full form

Read Also : Full Form of NRC

एक बहुत ही रोचक बात ये है की 2021 में जो जनगणना होगी उसमे पहली बार डिजिटल तरीके से मोबाइल apps का इस्तेमाल करके डाटा कलेक्ट किया जायेगा ताकि डाटा को स्टोर करने में आसानी होगी |

npr 2020 national population register

वैसे भी ज़माना डिजिटल हो रहा है और डाटा को organize सही तरीके से कंप्यूटर के मदद से ही हो सकती है |

Read Also : Exit Poll Kya Hota hai?कौन जीतेगा चुनाव

अब तो समझ ही गये होंगे की NPR क्या है |

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...