NOTA Kya Hai ? इसका क्या Matlab hai ? हिंदी में

nota kya hai

NOTA Kya Hai ? इसका क्या Matlab hai ? हिंदी में

दोस्तों हमारे देश में चुनाव का माहौल में बहुत गरमा गरम  होती रहती है और आजकल तो जिधर देखिये एक ही चीज सुनने को मिलती है की abki baar kiski sarkar तो पीछे से जबाब मिलता है abki baar NOTA sarkar|

इसलिए आज के इस पोस्ट में जानेंगे की :

  • NOTA Kya hai 
  • NOTA ka Full Form Kya hota hai 
  • NOTA ka matlab asal me kya hota hai 

सबसे पहले ये जान लीजिये की NOTA ka full form None Of The Above होता है |

NOTA Kya Hai ?

nota kya hai

दोस्तों, जब भी आप अगर election के समय vote डालने जायेंगे तो आपको EVM machine में सभी Political party का लोगो दिखेगा और साथ में एक button भी होगा जिससे आप अपने मन पसंद पार्टी को vote दे सकते है |

लेकिन सोच कर देखिये की अगर आपके area में जो नेता candidate के रूप में खड़ा हुआ है और वो सही नही है तो आप किसको vote देंगे ?

इसको और भी simple तरीके से आप इस तरह समझिये ,

मान लीजिये आपके area से दो पार्टी के लोग खड़े हुए है लेकिन दोनों के दोनों नेता सही नही है ऐसे में आपके पास एक ही रास्ता है की आप vote डालने ही नहीं जाये |

जब आप vote डालने नही जायेंगे तो ऐसे में election commission के लोग सोचने लगे की कैसे अधिक से अधिक लोगो को vote डालने के लिए प्रेरित किया जाये ?

फिर उन लोगो के लिए जो गुस्सा दिखाना चाहते है और election कमीशन को बताना चाहते है की इन सब नेताओ में से कोई भी vote के लायक नही है इसलिए इसके लिए election commission ने EVM machine में एक नया option और button जोड़ दिया जो की सबसे लास्ट में रहता है जिसका नाम है NOTA और इसका मतलब होता है की None of the above जिसका साफ साफ मतलब हुआ ये की ऊपर जितने भी पार्टी के list है उसमे से किसी भी पार्टी को आप vote देना नही चाहते है |

Effect Of NOTA In Election

nota kya hai

अब आपके मन में ये भी विचार आता होगा की यार चलो अगर लोग NOTA का button तो दबा देंगे और NOTA को vote भी जायेगा लेकिन NOTA  का क्या असर होगा ? मतलब की इसका क्या effect पड़ेगा ?

तो अभी तक इस पोस्ट को लिखने तक मतलब नवम्बर 2018 तक इसका कोई भी असर चुनाव पर नही पड़ेगा मतलब की चाहे जितने भी vote NOTA  को मिलेगा  लेकिन इससे ये decide नही होगा की कौन जीतेगा ? अब इसको भी एक example से ही समझते है की ,

मान लीजिये की दो पार्टी है election में और 20 लोग vote करने आये जिसमे से 10 लोग NOTA  को vote किये फिर पहली पार्टी को 8 लोग vote किये और दूसरी पार्टी को 2 लोग vote किये ऐसे में आपके मन में आएगा की जब सबसे ज्यादा NOTA  का है तो ऐसे में फिर से election होगा लेकिन दोस्तों ऐसा नही है |

यह भी पढ़े : Dropbox Kya hai और Dropbox Kaise Use Kare? हिंदी में

इसमें होगा ये की , NOTA  वाला 10 vote का कोई मतलब नही है इसलिए इसको हार जीत में नही जोड़ा जायेगा   इसलिए ये 10 vote का कोई मतलब नही होगा फिर बचा 8 और 2 vote तो जिसको 8 vote मिला है वो जीत जायेगा |

NOTA ka kya matlab hai

NOTA का सिर्फ यही मतलब हुआ की आप अपना गुस्सा election commission को बता सकते है जिससे future में इसके लिए भी कानून बन सकती है वैसे आपको बता दूँ की NOTA का concept सुप्रीम कोर्ट ने ही बोला था |

क्योकि हमारे विचार से होना ये चाहिए था की अगर NOTA का vote ज्यादा हो तो उस time जितने भी नेता जिस जिस पार्टी से खड़े हुए हो सबको election लड़ने से सब दिन  लिए रोक देनी चाहिए क्योकि अगर पब्लिक ने उन सबको vote नही दिया इसका  साफ साफ मतलब है की वो नेता के लायक नही है और इससे सभी पार्टी के लोग इस बात से डरेंगे और एक साफ़ सुथरी छवि के लोग को ही टिकट देंगे |

अब तो आप समझ गये होंगे की NOTA Kya Hai ? इसका क्या Matlab hai ? 

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

6 thoughts on “NOTA Kya Hai ? इसका क्या Matlab hai ? हिंदी में

  1. very simple theme hai but isko maine baad me modify kiya hai matlab ki customization bahut jyda hai kyoki mujhe theme ko optimize karni thi isliye

  2. नोटा बहुत अच्छी पहल है यदि प्रतिनिधि सही नहीं हैं तो. इसका इस्तेमाल सोच समझकर करना चाहिए

  3. Thank you bhai jo aapko mera article achha laga. mere blog par aur bhi bahut hi important post hai usko bhi padhiye achha lagega.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *