NOTA Kya Hai ? इसका क्या Matlab hai ? हिंदी में

NOTA Kya Hai ? इसका क्या Matlab hai ? हिंदी में

दोस्तों हमारे देश में चुनाव का माहौल में बहुत गरमा गरम  होती रहती है और आजकल तो जिधर देखिये एक ही चीज सुनने को मिलती है की abki baar kiski sarkar तो पीछे से जबाब मिलता है abki baar NOTA sarkar|

इसलिए आज के इस पोस्ट में जानेंगे की :

  • NOTA Kya hai 
  • NOTA ka Full Form Kya hota hai 
  • NOTA ka matlab asal me kya hota hai 

सबसे पहले ये जान लीजिये की NOTA ka full form None Of The Above होता है |

NOTA Kya Hai ?

nota kya hai

दोस्तों, जब भी आप अगर election के समय vote डालने जायेंगे तो आपको EVM machine में सभी Political party का लोगो दिखेगा और साथ में एक button भी होगा जिससे आप अपने मन पसंद पार्टी को vote दे सकते है |

लेकिन सोच कर देखिये की अगर आपके area में जो नेता candidate के रूप में खड़ा हुआ है और वो सही नही है तो आप किसको vote देंगे ?

इसको और भी simple तरीके से आप इस तरह समझिये ,

मान लीजिये आपके area से दो पार्टी के लोग खड़े हुए है लेकिन दोनों के दोनों नेता सही नही है ऐसे में आपके पास एक ही रास्ता है की आप vote डालने ही नहीं जाये |

जब आप vote डालने नही जायेंगे तो ऐसे में election commission के लोग सोचने लगे की कैसे अधिक से अधिक लोगो को vote डालने के लिए प्रेरित किया जाये ?

फिर उन लोगो के लिए जो गुस्सा दिखाना चाहते है और election कमीशन को बताना चाहते है की इन सब नेताओ में से कोई भी vote के लायक नही है इसलिए इसके लिए election commission ने EVM machine में एक नया option और button जोड़ दिया जो की सबसे लास्ट में रहता है जिसका नाम है NOTA और इसका मतलब होता है की None of the above जिसका साफ साफ मतलब हुआ ये की ऊपर जितने भी पार्टी के list है उसमे से किसी भी पार्टी को आप vote देना नही चाहते है |

Effect Of NOTA In Election

nota kya hai

अब आपके मन में ये भी विचार आता होगा की यार चलो अगर लोग NOTA का button तो दबा देंगे और NOTA को vote भी जायेगा लेकिन NOTA  का क्या असर होगा ? मतलब की इसका क्या effect पड़ेगा ?

तो अभी तक इस पोस्ट को लिखने तक मतलब नवम्बर 2018 तक इसका कोई भी असर चुनाव पर नही पड़ेगा मतलब की चाहे जितने भी vote NOTA  को मिलेगा  लेकिन इससे ये decide नही होगा की कौन जीतेगा ? अब इसको भी एक example से ही समझते है की ,

मान लीजिये की दो पार्टी है election में और 20 लोग vote करने आये जिसमे से 10 लोग NOTA  को vote किये फिर पहली पार्टी को 8 लोग vote किये और दूसरी पार्टी को 2 लोग vote किये ऐसे में आपके मन में आएगा की जब सबसे ज्यादा NOTA  का है तो ऐसे में फिर से election होगा लेकिन दोस्तों ऐसा नही है |

यह भी पढ़े : Dropbox Kya hai और Dropbox Kaise Use Kare? हिंदी में

इसमें होगा ये की , NOTA  वाला 10 vote का कोई मतलब नही है इसलिए इसको हार जीत में नही जोड़ा जायेगा   इसलिए ये 10 vote का कोई मतलब नही होगा फिर बचा 8 और 2 vote तो जिसको 8 vote मिला है वो जीत जायेगा |

NOTA ka kya matlab hai

NOTA का सिर्फ यही मतलब हुआ की आप अपना गुस्सा election commission को बता सकते है जिससे future में इसके लिए भी कानून बन सकती है वैसे आपको बता दूँ की NOTA का concept सुप्रीम कोर्ट ने ही बोला था |

क्योकि हमारे विचार से होना ये चाहिए था की अगर NOTA का vote ज्यादा हो तो उस time जितने भी नेता जिस जिस पार्टी से खड़े हुए हो सबको election लड़ने से सब दिन  लिए रोक देनी चाहिए क्योकि अगर पब्लिक ने उन सबको vote नही दिया इसका  साफ साफ मतलब है की वो नेता के लायक नही है और इससे सभी पार्टी के लोग इस बात से डरेंगे और एक साफ़ सुथरी छवि के लोग को ही टिकट देंगे |

अब तो आप समझ गये होंगे की NOTA Kya Hai ? इसका क्या Matlab hai ? 

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...