New Year Resolutions 2020 : बदल जाएगी आपकी जिन्दगी

New Year Resolutions 2020

दोस्तों, नया साल आ रहा है और और 2019 जा रहा है ऐसे में आपके मन में 2020 को लेकर बहुत सारी बातें आती होगी की , 2020 कैसा होगा .

  • 2020 में क्या क्या करनी है
  • 2020 में किस चीज को हासिल करना है
  • 2020 का future प्लान क्या होगा etc.

New Year Resolutions 2020

पहले तो ये समझना होगा की आखिर ये New Year Resolutions होता क्या है क्योकि जब तक आप New Year Resolutions समझेंगे नही तब तक आप अपना Resolution बनायेंगे कैसे , है न ?

new year resolutions 2020

देखो यार, आपका माइंड जो है न वो कमाल की चीज है क्योकि अकसर ये देखा गया है की आपके मन में कोई भी काम मुहूर्त देख कर किया जाता है या अगर कुछ करने की सोचते भी है तो ये सोचते है की , फलाने तारीख से ये काम करूंगा या उस दिन के बाद से किसी काम को स्टार्ट करूँगा |

ये जो मुहूर्त वाली सोच है इसी कारण New Year Resolution का कांसेप्ट आया , असल में जब भी साल की शुरुआत होती है तो आपके मन में एक जोश रहता है, की साल की शुरुआत हो रही है ऐसे में कुछ लिस्ट तैयार करते है जिसको इस साल के ख़त्म होने तक पूरा जरुर करना है चाहे उसके लिए जितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े |

जैसे की अगर मै एक example से बताऊंगा तो मेरा खुद का एक Youtube चैनल है और मैंने सोचा था की 2019 तक कम से कम 300000 सब्सक्राइबर जरुर होनी चाहिए और मैंने 2020 से आने से पहले ही 3 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर अपने चैनल से जोड़ा |

चूँकि मैंने जब अपना new year resolutions लिस्ट January 2019 में बनाया था तो कुछ इच्छा को अपने लिस्ट में लिख कर तैयार किया था और मैं जब जब उस लिस्ट को देखता था तो मेरे अंदर का आलस ख़त्म हो जाता था और हमेशा दिमाग में यही चलता था की मै अपने टारगेट को कैसे हासिल करू |

जिन्दगी में सफल कैसे बने ?

मेरे दोस्त, अगर आपको सच में ये आता है की आप अपने जिन्दगी में सफल इन्सान कैसे बने तो इसके लिए आपको इस 2020 में 1 तारीख को एक डायरी में अपनी वो इच्छा को लिखनी होगी जो की आप 1 साल में पाना चाहते है |

happy new year 2020

इसके बाद आप इस पॉइंट को भी जरुर लिखियेगा की आप जो भी टारगेट लिखे है उसको पाने के लिए क्या क्या और कब कब कौन सा स्टेप लेना होगा ताकि 2021 आने से पहले उसको आसानी से हासिल कर सके |

Read Also : सफल blogger कैसे बने

अगर आप अपने life में सफल होना चाहते है तो आपको Hard Work के साथ ही साथ Smart Work पर भी ध्यान देना होगा क्योकि आप अपने Smart Work से ही जिन्दगी में कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम को कर पाएंगे |

New Year Resolution 2020 Idea

आप अगर सच में सफल होना चाहते है तो अभी के अभी अपना new year resolutions जरुर बना ले और उसको 2020 के शुरुआत से ही अमल में जरुर लाये, क्योकि अक्सर ये भी देखा गया है की लोग जोश जोश में New Year का Resolution बना तो लेते है लेकिन 1 से 2 महीना होते होते फिर आलस के चक्कर में सब कुछ भूल जाते है लेकिन जब साल ख़त्म होता है तब समझ आता है की 1 साल ख़त्म कैसे हुआ पता भी नही चला |

2020 new year calender

अब तो आप समझ ही गये होंगे की आखिर ये New Year Resolution क्या होता है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...