Mudra Loan Kya hai ? Kaise Le ? हिंदी में सब कुछ जानिए
दोस्तों आजकल मोदी जी अपने भाषण में मुद्रा योजना का जिक्र जरुर करते है और उनको करना भी चाहिए क्योकि इस योजना की शुरुआत अभी के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया 8 अप्रैल 2015 को, चूँकि ये loan वाली योजना है तो आपको भी इच्छा होगी की इसके बारे में details से जानकारी ले तो आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की :
- Mudra loan kya hai
- Mudra loan kaise le
- Mudra loan interest rate kya hai
- Mudra Loan ke liye apply kaise kre etc.
तो आईये सबसे पहले तो ये जानते है की आखिर ये योजना है क्या ?
Pradhan Mantri Mudra Yojana(PMMY)
इस योजना के तहत रोजगार का बढ़ावा देने के लिए लोगो को loan दिया जाता है जिससे स्वरोजगार बढेगा , इसका सिर्फ एक ही मकसद है की लोगो को income का एक रास्ता खुले और रोजगार का बढ़ावा हो लेकिन ये सब तभी होगा जब उद्योग खुलेगा या बिज़नस की शुरुआत होगी जैसे की manufacturing में या सर्विस के क्षेत्र में हो या कृषि के क्षेत्र में , चूँकि कोई भी काम करने के लिए पूंजी की जरूरत होती है लेकिन जो नए लोग है उनके पास तो पूंजी होगा नहीं ऐसे में सरकार द्वारा चलाया गया यह योजना जिससे लोगो को loan मिल सके और उसी पैसे से अपना खुद का बिज़नस स्टार्ट कर सके |
स्वरोजगार मतलब self employment पर सरकार इतना ध्यान क्यों दे रही है ?
दोस्तों, अगर आप नौकरी करते है तो सिर्फ आप अपने खुद का और अपने परिवार का भरण पोषण करते है लेकिन अगर आप कोई बिज़नस स्टार्ट करते है तो ऐसे में उसमे work करने वाले लोगो को भी आप जॉब देते है जिससे आपके साथ साथ उनके परिवार का भी भरण पोषण का जरिया हो जाता है बिज़नस इसलिए इसपर सरकार इतना ज्यादा ध्यान देती है |
MUDRA YOJNA ME KITNA LOAN MILTA HAI ?
Mudra Yojna में आपको तीन तरह के loan देने का प्रावधान है :-
- SHISHU MUDRA LOAN YOJNA
इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 50000 तक का ही loan मिल सकता है जिससे आप छोटी मोटी बिज़नस को स्टार्ट कर सकते है - KISHOR MUDRA LOAN YOJNA
इसमें आपको 50000 से लेकर 500000 रुपया तक का loan मिल सकता है - TARUN MUDRA LOAN YOJNA
इसमें आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपया तक का loan मिलेगा
MUDRA YOJNA ME LOAN KA INTEREST RATE KYA HAI ?
जब आप कोई भी loan लेते है तो पहले ये जानना चाहेंगे की बाद में आपको कितना percent interest rate से ब्याज देना पड़ेगा ? तो आप जान लीजिये की ब्याज दर तो हर बैंक के अनुसार अलग अलग हो सकता है लेकिन अगर राउंड फिगर में अगर बोलूं तो 12% interest rate से ब्याज लग सकता है |
MUDRA LOAN KAISE LE ?
अब आईये सबसे main point पर की आखिर मुद्रा योजना वाला loan कैसे ले ? इसके लिए आप अपने किसी नजदीकी बैंक में जाईये और बैंक मेनेजर को सारी बातें बताईये की आखिर आपको loan चाहिए और किसलिए चाहिए , इसके बाद एक बात जान लीजिये जब तक बैंक मेनेजर को ये विश्वास नही होगा की आप loan लेने के बाद पैसे का सही इस्तेमाल करेंगे तब तक बैंक मेनेजर आपको loan नहीं देगा |
इसलिए आपको अपना प्लानिंग बताना होगा की किस तरह का बिज़नस आप स्टार्ट करना चाहते है और आपके बिज़नस का बिज़नस मॉडल क्या है ताकि जो loan आप लीजियेगा use ब्याज सही return भी तो करना होगा |
हो सकता है की आपको कोई दिक्कत होगी तो ऐसे में आप online भी loan apply कर सकते है |
Real also : PMEGP Loan Kaise le full details in hindi
MUDRA LOAN APPLY ONLINE
अगर आप online मुद्रा योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है तो यहाँ करे Apply
अब तो आप जान गये की Mudra Loan Kya hai ? Kaise Le ?