PMEGP Loan Kaise le full details in hindi

PMEGP Loan Kaise le full details in hindi

अगर Bank Loan  की बात हो तो इस दोस्तों PMEGP (Prime Minister Employment Generation Programme) loan सबसे बढ़िया है ऐसा क्यों है क्योकि इसमें सब्सिडी आपको मिलती है और इसी लिए इसके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए आज ये पोस्ट लिख रहा हूँ|

आप सभी लोग जब भी लोन लेने की बात सोचते होंगे तो लोन से कोई न कोई business स्टार्ट करने के लिए ही लोन लेना चाहते होंगे और दोस्तों ऐसे ही लोगो को प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार ने एक योजना बनाई हुए जिसे हम लोग PMEGP लोन के नाम से जानते है |

कितने लाख तक का लोन मिल सकता है ?

अगर लोन अमाउंट की बात करे तो इस योजना के तहत आप 10 लाख से लेकर 25 लाख तक का लोन ले सकते है क्योकि manufacturing में आपको 25 लाख रूपये और service के field में आपको maximum 10 लाख रुपया तक लोन मिल सकता है |

सब्सिडी कितना मिलेगा ?

अगर बात करे सब्सिडी तो इस योजना को लोग सबसे ज्यादा इसलिए पसंद करते है क्योकि इस लोन में से आपको 35% तक सब्सिडी मिलती है इसका सीधा मतलब ये हुआ की अगर आप 10 लाख रुपया का लोन लेनेगे तो बैंक को आप सिर्फ 6.5 लाख रुपया का ही ब्याज देंगे बाकि के रुपया 3.5 लाख पर भारत सरकार बैंक वालों को ब्याज देंगे तो सोचिये है न कमाल की योजना ??

अब सब्सिडी के बारे में थोड़ी और जानकारी ले लीजिये ताकि आपको अच्छे से हेल्प हो सके |

Categories of beneficiaries under PMEGPBeneficiary’s contribution (of project cost)Rate of Subsidy (of project cost)
Area (location of project/unit)
UrbanRural
General Category10%
15%25%
Special (including SC / ST / OBC / Minorities / Women, Ex-servicemen, Physically handicapped, NER, Hill and Border areas, etc.05%
25%35%

ऊपर दिए गए डिटेल्स के अनुसार ही आपको लोन पर सब्सिडी मिलेगी |

दोस्तों इस लोन को लेने के लिए आपको सबसे पहले प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी|

PMEGP loan process

देखिये पहले लोन का प्रोसेस समझ लीजिये,

लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपके पास प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए और अगर आप खुद से नहीं बना सकते प्रोजेक्ट रिपोर्ट तो किसी financial advocate से रिपोर्ट बनवा सकते है फिर उस रिपोर्ट के साथ अपने जिला उद्योग केंद्र DIC-District Industries Centre में जानकर जमा करना होगा और फिर वो रिपोर्ट के अनुसार आपको जिला से फ़ोन आएगा इंटरव्यू के लिए और इंटरव्यू के अनुसार ही आपका लोन Accept होगा और फिर डायरेक्ट बैंक को रिपोर्ट जायेगा जिसके बाद बैंक मेनेजर से contact करना होगा फिर जा कर आपका लोन पास हो जायेगा |

वैसे दोस्तों अब तो PMEGP Loan Online Apply hota hai अगर आप ये जानना चाहते है की लोन को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है तो आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करिए और फेसबुक पेज पर मैसेज भेजिए फिर आपको पूरी जानकारी दे दी जाएगी |

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...