PMEGP Loan Kaise le full details in hindi

PMEGP Loan Kaise le full details in hindi

अगर Bank Loan  की बात हो तो इस दोस्तों PMEGP (Prime Minister Employment Generation Programme) loan सबसे बढ़िया है ऐसा क्यों है क्योकि इसमें सब्सिडी आपको मिलती है और इसी लिए इसके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए आज ये पोस्ट लिख रहा हूँ|

आप सभी लोग जब भी लोन लेने की बात सोचते होंगे तो लोन से कोई न कोई business स्टार्ट करने के लिए ही लोन लेना चाहते होंगे और दोस्तों ऐसे ही लोगो को प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार ने एक योजना बनाई हुए जिसे हम लोग PMEGP लोन के नाम से जानते है |

कितने लाख तक का लोन मिल सकता है ?

अगर लोन अमाउंट की बात करे तो इस योजना के तहत आप 10 लाख से लेकर 25 लाख तक का लोन ले सकते है क्योकि manufacturing में आपको 25 लाख रूपये और service के field में आपको maximum 10 लाख रुपया तक लोन मिल सकता है |

सब्सिडी कितना मिलेगा ?

अगर बात करे सब्सिडी तो इस योजना को लोग सबसे ज्यादा इसलिए पसंद करते है क्योकि इस लोन में से आपको 35% तक सब्सिडी मिलती है इसका सीधा मतलब ये हुआ की अगर आप 10 लाख रुपया का लोन लेनेगे तो बैंक को आप सिर्फ 6.5 लाख रुपया का ही ब्याज देंगे बाकि के रुपया 3.5 लाख पर भारत सरकार बैंक वालों को ब्याज देंगे तो सोचिये है न कमाल की योजना ??

अब सब्सिडी के बारे में थोड़ी और जानकारी ले लीजिये ताकि आपको अच्छे से हेल्प हो सके |

Categories of beneficiaries under PMEGPBeneficiary’s contribution (of project cost)Rate of Subsidy (of project cost)
Area (location of project/unit)
UrbanRural
General Category10%
15%25%
Special (including SC / ST / OBC / Minorities / Women, Ex-servicemen, Physically handicapped, NER, Hill and Border areas, etc.05%
25%35%

ऊपर दिए गए डिटेल्स के अनुसार ही आपको लोन पर सब्सिडी मिलेगी |

दोस्तों इस लोन को लेने के लिए आपको सबसे पहले प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी|

PMEGP loan process

देखिये पहले लोन का प्रोसेस समझ लीजिये,

लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपके पास प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए और अगर आप खुद से नहीं बना सकते प्रोजेक्ट रिपोर्ट तो किसी financial advocate से रिपोर्ट बनवा सकते है फिर उस रिपोर्ट के साथ अपने जिला उद्योग केंद्र DIC-District Industries Centre में जानकर जमा करना होगा और फिर वो रिपोर्ट के अनुसार आपको जिला से फ़ोन आएगा इंटरव्यू के लिए और इंटरव्यू के अनुसार ही आपका लोन Accept होगा और फिर डायरेक्ट बैंक को रिपोर्ट जायेगा जिसके बाद बैंक मेनेजर से contact करना होगा फिर जा कर आपका लोन पास हो जायेगा |

वैसे दोस्तों अब तो PMEGP Loan Online Apply hota hai अगर आप ये जानना चाहते है की लोन को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है तो आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करिए और फेसबुक पेज पर मैसेज भेजिए फिर आपको पूरी जानकारी दे दी जाएगी |

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...