Link Share Karke Paise Kaise Kamaye (Updated)

अगर आप भी जानना चाहते है की Link Share Karke Paise Kaise Kamaye तो आपको ये पोस्ट बहुत हेल्प करेगी क्योकि अभी इन्टरनेट का जमाना है और लोग इस method से खूब सारे पैसे कमा रहे है|

link share paise kaise kamaye

यद् कीजिये कभी न कभी कोई दोस्त आपको whatsapp पे भी जरुर कोई apps download करने का या कोई अमेज़न का लिंक इस तरह के भेजा होगा लेकिन क्या आप जाते है की अगर आप भी सोशल मीडिया पर सही तरीके से लिंक शेयर करके हजारो नही लाखो रुपया कमा सकते है ? लेकिन कैसे? क्या तरीका होता है ये सब जानेगे इस पोस्ट में |

दोस्तों, सबसे पहले मै आपको बताना चाहूँगा की मैं कोई ऐसा वैसा लिंक शेयर की बात नही कर रहा हूँ बल्कि एक कम्पलीट करियर और बिज़नस की बात कर रहा हूँ जहाँ पर शेयर तो आपको सिर्फ लिंक ही करना है लेकिन उसके पीछे बहुत ही फेमस कंपनी का हाथ होगा|

Offline Business or Franchise

आपको पता है की अगर आप किसी कंपनी का शोरूम या फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो सिक्यूरिटी money के रूप में पहले आपसे लाखो रुपया ले लेगा फिर आप उसके सामान को शोरूम के तरह बेच पाएंगे और जब समान आप बेचेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा जैसे कोई एजेंसी होता है उस तरह का |

लेकिन अब जमाना बदल चूका है अब आप ऑनलाइन किसी भी कंपनी से बिना किसी पैसे को दिए ज्वाइन कर सकते है और इसके बाद उस कंपनी का लिंक हर जगह शेयर करना है और और अगर आपके लिंक के कारण ऐसे कंपनी का सामान बिकता है तो आपको अच्छा खासा कमीशन भी मिलेगा , तो हैं न कमाल का चीज ? लेकिन इसके बारे में पूरा समझना है तो ध्यान से इस पोस्ट को पढियेगा

  • Affiliate Marketing Se
  • Link Sharing Service Se
  • Paid URL Shortner Service Se
  • Survey Link Se

सबसे पहला सवाल ये की लिंक शेयर करने पर पैसा कौन देगा और पैसा आपके बैंक अकाउंट तक कैसे आएगा , दूसरा सवाल ये की आखी लिंक कहाँ कहाँ शेयर करना होगा और तीसरा सवाल ये की क्या सिर्फ लिंक शेयर करने से पैसा मिलेगा या कोई ऐसा बिज़नस method है जिसमे लिंक शेयर करने पर कंपनी और आपको दोनों को फायदा होता होगा?

दोस्तों, मैं जो तरीका बता रहा हूँ जिसके तहत आपको लिंक शेयर करना है उस तरीका को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है |

link share karke paise kaise kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग के तहत जिस एफिलिएट नेटवर्क से आप ज्वाइन करेंगे तो वो कंपनी वाले अपने सॉफ्टवेर के हेल्प से आपको एक लिंक देंगे जिससे आप लिंक को जहाँ भी शेयर करेंगे और उस लिंक के कारण लाइफटाइम में कभी भी कोई आदमी कुछ खरीदता है तो उसी लिंक के कारण आप और कंपनी दोनों ट्रेस कर पाएंगे की कितना का सामान बिका और कब बिका और कमीशन कितना हुआ|

जैसे की सबसे फेमस एफिलिएट नेटवर्क अपने इंडिया में अमेज़न का है , मतलब ये की अगर आप अमेज़न से पैसा कमाना चाहते है तो आपको बस अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम जिसका नाम amazon associate है उससे आप ज्वाइन कर ले|

amazon associate program

इसके बाद जो भी प्रोडक्ट अमेज़न पर है आप अपने अनुसार उसका लिंक generate कर ले और फिर उसके बाद उसे कही भी शेयर कर सकते है |

जैसे की अगर आपके पास कोई फेसबुक page है जहाँ पर बहुत सरे लाइक्स है या instagram page है तो ऐसे में आप सोशल मीडिया पर उस लिंक को जब शेयर करेंगे और कोई भी आदमी आपके लिंक पर क्लिक करके जब अमेज़न पर जायेगा और 30 दिन के भीतर कुछ भी सामान खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको आपके amazon associate के डैशबोर्ड में दिखेगा|

बैंक खाता में पैसा कैसे आएगा?

जब आपके एफिलिएट प्रोग्राम के डैशबोर्ड में लॉग इन करेंगे तो आपको पेमेंट method add करने का आप्शन आएगा तो उसके बाद जब कमीशन थ्रेशहोल्ड तक पहुँच जायेगा तो आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जायेगा|

दोस्तोंमैंने जो अभी बताया है वो एक example के रूप में अमेज़न का नाम बताया हूँ जबकि इन्टरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट नेटवर्क कंपनी है जहाँ पर आप ज्वाइन करने के बाद ऑनलाइन सिर्फ लिंक करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है , आप कितना कमा सकते है इसका अंदाजा इसी लिए लगा लीजिये की मैंने सिर्फ एक एफिलिएट नेटवर्क से पिछले महीने 77 हजार रुपया कमाया तो आप भी इसके बारे में सीखना चाहते है तो मेरे इस ब्लॉग www.techaj.com पर एफिलिएट मार्केटिंग रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट है उसको पढ़िए और ASINFORMER youtube चैनल पर मैंने बहुत सरे विडियो भी बना के डाला हूँ और लाइव पेमेंट का प्रूफ भी दिया हूँ|

अब तो आप समझ ही चुके होंगे की Link Share Karke Paise Kaise Kamaye

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...