Link Share Karke Paise Kaise Kamaye (Updated)

अगर आप भी जानना चाहते है की Link Share Karke Paise Kaise Kamaye तो आपको ये पोस्ट बहुत हेल्प करेगी क्योकि अभी इन्टरनेट का जमाना है और लोग इस method से खूब सारे पैसे कमा रहे है|

link share paise kaise kamaye

यद् कीजिये कभी न कभी कोई दोस्त आपको whatsapp पे भी जरुर कोई apps download करने का या कोई अमेज़न का लिंक इस तरह के भेजा होगा लेकिन क्या आप जाते है की अगर आप भी सोशल मीडिया पर सही तरीके से लिंक शेयर करके हजारो नही लाखो रुपया कमा सकते है ? लेकिन कैसे? क्या तरीका होता है ये सब जानेगे इस पोस्ट में |

दोस्तों, सबसे पहले मै आपको बताना चाहूँगा की मैं कोई ऐसा वैसा लिंक शेयर की बात नही कर रहा हूँ बल्कि एक कम्पलीट करियर और बिज़नस की बात कर रहा हूँ जहाँ पर शेयर तो आपको सिर्फ लिंक ही करना है लेकिन उसके पीछे बहुत ही फेमस कंपनी का हाथ होगा|

Offline Business or Franchise

आपको पता है की अगर आप किसी कंपनी का शोरूम या फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो सिक्यूरिटी money के रूप में पहले आपसे लाखो रुपया ले लेगा फिर आप उसके सामान को शोरूम के तरह बेच पाएंगे और जब समान आप बेचेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा जैसे कोई एजेंसी होता है उस तरह का |

लेकिन अब जमाना बदल चूका है अब आप ऑनलाइन किसी भी कंपनी से बिना किसी पैसे को दिए ज्वाइन कर सकते है और इसके बाद उस कंपनी का लिंक हर जगह शेयर करना है और और अगर आपके लिंक के कारण ऐसे कंपनी का सामान बिकता है तो आपको अच्छा खासा कमीशन भी मिलेगा , तो हैं न कमाल का चीज ? लेकिन इसके बारे में पूरा समझना है तो ध्यान से इस पोस्ट को पढियेगा

  • Affiliate Marketing Se
  • Link Sharing Service Se
  • Paid URL Shortner Service Se
  • Survey Link Se

सबसे पहला सवाल ये की लिंक शेयर करने पर पैसा कौन देगा और पैसा आपके बैंक अकाउंट तक कैसे आएगा , दूसरा सवाल ये की आखी लिंक कहाँ कहाँ शेयर करना होगा और तीसरा सवाल ये की क्या सिर्फ लिंक शेयर करने से पैसा मिलेगा या कोई ऐसा बिज़नस method है जिसमे लिंक शेयर करने पर कंपनी और आपको दोनों को फायदा होता होगा?

दोस्तों, मैं जो तरीका बता रहा हूँ जिसके तहत आपको लिंक शेयर करना है उस तरीका को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है |

link share karke paise kaise kamaye
Link Share Karke Paise Kaise Kamaye (Updated) 4

एफिलिएट मार्केटिंग के तहत जिस एफिलिएट नेटवर्क से आप ज्वाइन करेंगे तो वो कंपनी वाले अपने सॉफ्टवेर के हेल्प से आपको एक लिंक देंगे जिससे आप लिंक को जहाँ भी शेयर करेंगे और उस लिंक के कारण लाइफटाइम में कभी भी कोई आदमी कुछ खरीदता है तो उसी लिंक के कारण आप और कंपनी दोनों ट्रेस कर पाएंगे की कितना का सामान बिका और कब बिका और कमीशन कितना हुआ|

जैसे की सबसे फेमस एफिलिएट नेटवर्क अपने इंडिया में अमेज़न का है , मतलब ये की अगर आप अमेज़न से पैसा कमाना चाहते है तो आपको बस अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम जिसका नाम amazon associate है उससे आप ज्वाइन कर ले|

amazon associate program

इसके बाद जो भी प्रोडक्ट अमेज़न पर है आप अपने अनुसार उसका लिंक generate कर ले और फिर उसके बाद उसे कही भी शेयर कर सकते है |

जैसे की अगर आपके पास कोई फेसबुक page है जहाँ पर बहुत सरे लाइक्स है या instagram page है तो ऐसे में आप सोशल मीडिया पर उस लिंक को जब शेयर करेंगे और कोई भी आदमी आपके लिंक पर क्लिक करके जब अमेज़न पर जायेगा और 30 दिन के भीतर कुछ भी सामान खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको आपके amazon associate के डैशबोर्ड में दिखेगा|

बैंक खाता में पैसा कैसे आएगा?

जब आपके एफिलिएट प्रोग्राम के डैशबोर्ड में लॉग इन करेंगे तो आपको पेमेंट method add करने का आप्शन आएगा तो उसके बाद जब कमीशन थ्रेशहोल्ड तक पहुँच जायेगा तो आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जायेगा|

दोस्तोंमैंने जो अभी बताया है वो एक example के रूप में अमेज़न का नाम बताया हूँ जबकि इन्टरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट नेटवर्क कंपनी है जहाँ पर आप ज्वाइन करने के बाद ऑनलाइन सिर्फ लिंक करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है , आप कितना कमा सकते है इसका अंदाजा इसी लिए लगा लीजिये की मैंने सिर्फ एक एफिलिएट नेटवर्क से पिछले महीने 77 हजार रुपया कमाया तो आप भी इसके बारे में सीखना चाहते है तो मेरे इस ब्लॉग techaj.com पर एफिलिएट मार्केटिंग रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट है उसको पढ़िए और ASINFORMER youtube चैनल पर मैंने बहुत सरे विडियो भी बना के डाला हूँ और लाइव पेमेंट का प्रूफ भी दिया हूँ|

अब तो आप समझ ही चुके होंगे की Link Share Karke Paise Kaise Kamaye

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *