क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय भाई न्यूज़ में सुने है कि टेलीग्राम का एक आदमी को अरेस्ट कर लिया गया है तो क्या टेलीग्राम बंद हो जाएगा? तो मैंने उसे पूरी टेक्निकल बात समझाया तब उसे समझ में आया कि असल में क्या बात है और बंद होगा या नहीं

आप भी आज के इस पोस्ट में जानेंगे कि क्या सच में टेलीग्राम इंडिया में बंद होगा या चालू रहेगा और अगर ऐसा कुछ हुआ तो इसका दूसरा क्या उपाय होगा?

Kya Telegram Band Ho Jayega? भारत में रहेगा या यहाँ भी बंद होगा?

इसका जबाब है, नहीं। अभी India में टेलीग्राम बंद नहीं होगा लेकिन जो इन्वेस्टीगेशन चल रही है उसपर depend होगा कि India में टेलीग्राम बंद होगा या नहीं।

दरअसल में बात ये है कि अभी हाल में ही टेलीग्राम के फाउंडर और CEO Pavel Durov को पेरिस में अरेस्ट कर लिया गया और उसके पीछे का कारण ये है कि उसके टेलीग्राम ऐप पर illegal एक्टिविटी हो रहा था।

kya telegram band ho jayega

अब आप कहेंगे ऐसा क्या हो रहा था तो जो न्यूज़ निकल के आया उसके अनुसार उसको अरेस्ट इसलिए किया गया कि टेलीग्राम ऐप पर बच्चों से रिलेटेड गंदी पिक्चर शेयर किया जा रहा था जिसको टेलीग्राम के मालिक रोक नहीं रहा था

साथ ही साथ कुछ ऐसे चीजो का ख़रीद बिक्री हो रहा था जो फ़्रांस के क़ानून के हिसाब से ग़लत था इसके बाद तो इंटरनेट पर टेलीग्राम ट्रेंड्स करने लगा , ख़ुद X के जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था उसके मालिक Elon Musk ने लिखे हुए टेलीग्राम के फाउंडर के सपोर्ट में एक ट्रेंड चलाया जिसे #freepavel नेम दिया।

वैसे उनके लोगो के तरफ़ से ये कहा गया है कि ये अरेस्ट ग़लत है क्योकि ये तो वही बात हुई जैसे अगर कोई आदमी कार चलाते हुए किसी को एक्सीडेंट करता है या दुर्घटना होती है तो कार चलाने वाले को पकड़ने के बदले कार बनाने वाले कंपनी के मालिक को अरेस्ट किया जाना है।

इंडिया में क्या टेलीग्राम बंद होगा या नहीं?

अब अपने देश में क्या होगा? क्या अपने देश India में भी टेलीग्राम को बंद किया जाएगा? ऐसे सवाल खूब पूछे जा रहे है उसका कारण ये है कि अपने देश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले की संख्या बहुत ज़्यादा है।

और लगभग जीतने लोग सरकारी नौकरी की तैयारी करते है वो सब टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है इसके पीछे के बहुत कारण है जैसे की टेलीग्राम चैनल और ग्रुप में मेम्बर जोड़ने की क्षमता WhatsApp से बहुत ज़्यादा है।

दूसरा ये कि टेलीग्राम पर एक Quiz Bot करके एक bot है जो test series चलाने में मदद करता है।

जैसे की इस bot के मदद से टेस्ट सीरीज तैयार किया जाता है और उसके मदद से लाखों बच्चे ऑनलाइन टेस्ट देते है फिर उसका result तुरंत वो quizbot ख़ुद देता है तो कम खर्च में बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी आसानी से कर लेते है।

ऐसे में उन बच्चों का भविष्य पर ख़तरा ये है कि अब वो एग्जाम की तैयारी कैसे करेंगे अगर टेलीग्राम ऐप बंद हो गया तो?

Read also : Telegram se paise kaise kamaye

Telegram कब बंद होगा?

दोस्तों, अपने देश में अभी तक कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं है सरकार के तरफ़ से की बंद किया जाएगा और शायद अपने देश में टेलीग्राम बंद नहीं होगा।

आप कहेंगे ऐसा क्यों? तो उसके कुछ कारण है जैसे की अपने देश में TikTok बंद है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की दूसरे देश में tiktok नहीं चल रहा है उसी तरह अभी फ़्रांस में टेलीग्राम के ceo को अरेस्ट किया गया है इसका मतलब बंद नहीं किया गया है।

दूसरा कारण ये कि जब भारत सरकार ने सोशल मीडिया कंपनी के लिए जो क़ानून लाया जिसे तहत एक ऑफिसियल नियुक्त करना था तो टेलीग्राम ने वो भी किया

इसके बाद हर महीने सरकार को रिपोर्ट भेजनी थी तो टेलीग्राम वो भी करती आ रही है तो ऐसे में इसका मतलब ये हुआ कि टेलीग्राम Indian Government की सारी बारे मान रही है फिर बंद होने का ससवाल ही नहीं है।

क्या इंडिया में भी टेलीग्राम पर जाँच हो रही है?

हाँ, टेलीग्राम पर इंडिया में भी इन्वेस्टीगेशन हो रही है कि क्या ये ऐप gambling और अवैध वसूली के लिए इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है इसलिए जब तक इसके जाँच का रिपोर्ट नहीं आएगा तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।

वैसे उम्मीद यही है कि टेलीग्राम भारतीय क़ानून के हिसाब से अपने आपक को ढाल लेगा क्योकि इसके यूजर की संख्या इंडिया में बहुत है।

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो सभी दोस्तों को शेयर ज़रूर करियेगा।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...