KreditBee Loan Repayment Nahi Kiya To Kya Hoga?

क्या आप जानते है कि KreditBee Loan Repayment Nahi Kiya To Kya Hoga? और क्या जेल जाना होगा या सिर्फ़ फाइन देकर झंझट फ्री हो जाइएगा।

KreditBee Loan Repayment Nahi Kiya To

KreditBee Loan Repayment Nahi Kiya To

Kreditbee से अगर आप लोन लिए है या लोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए ज़रूरी है कि पहले जान लीजिए कि अगर आपने repayment नहीं किया तो फिर दिक़्क़त हो जाएगा।

अभी मुझे इंस्टाग्राम पर DM में मेसेज आया कि सिर्फ़ एक EMI miss होने पर पुलिस केस की धमकी कॉल पर और SMS से दे रहे है।

ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि क्या क्या होता है, इसका जबाब ये है कि अगर आप EMI missed करियेगा तो आपको नोटिस तो जायेगा ही जाएगा लेकिन 3 EMI missed करने पर आपके लोन अकाउंट को NPA कर दिया जाएगा

अगर आपका EMI missed होगा तो फिर क्रेडिट स्कोर पर भी असर होगा और सिबिल स्कोर लो हो जाएगा ऐसे में भविष्य में कोई कंपनी लोन नहीं देगी।

इसलिए KreditBee Loan Repayment Nahi Kiya To आपको दिक़्क़त हो सकती है इसलिए समय पर EMI ज़रूर भरे।

More from this stream