Kaun Sa Business Kare Ya Karna Chahiye ? जानिए हिंदी में

Kaun Sa Business Kare Ya Karna Chahiye ?

अगर आपको लाइफ में बहुत आगे बढ़ना है तो दोस्तों एक बात तो पक्की है की एक साधारण जॉब करके तो नही हो सकती है , मेरे कहने का ये मतलब नही की जॉब करना  बुरी बात है बल्कि मै ये कहना चाहता हूँ की बहुत सारे ऐसे लोग है जिनमे बिज़नस करने की क्षमता होती है लेकिन सही समय पर सही चीज हिट नही कर पाते है जिसके कारण वो मज़बूरी में नौकरी करते है लेकिन अगर आप अपने लाइफ में हर तरह से freedom चाहते है तो उसके लिए आपको अपना खुद का बिज़नस खोलना होगा |

अब जब बिज़नस की बात आती है तो सबसे ज्यादा दिमाग लगाना होता है की कौन सा business करे ? या कौन सा बिज़नस करना चाहिए ? क्योकि एक बार ये पता चल जाये तो फिर आप उसके अनुसार सारे रास्ते खुद खोज लेंगे |

दोस्तों इस दुनिया में लाखो बिज़नस आईडिया है और अगर दिल से उस आईडिया पर काम करेंगे तो आपका बिज़नस जरुर सफल होगा लेकिन अब सवाल ये है की आईडिया भी कैसे ढूंढे?

अगर आप business स्टार्ट करना चाहते है तो सबसे पहले आप ये देखिये की आप इन्सान के किस problem को solve कर सकते है क्योकि एक बेस्ट बिज़नस आईडिया वही होगा जो कोई न कोई problem को solve करता हो |

अभी भी कुछ लोग अपने आसपास देखते है की वो आदमी ने ये बिज़नस स्टार्ट किया तो वही बिज़नस स्टार्ट कर देते है और यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है , इसलिए आप ऐसी गलती कभी नही करे |

आपको करना ये है की पहले आप अपने आसपास नजर दौरायिये और देखिये की आखिर लोग किस चीज से ज्यादा परेशान है और उसी चीज को solve करने के लिए कोई तरीका खोजिये और वही तरीका आपका business बन जायेगा |

जैसे facebook ने लोगो को जोड़ने का काम किया तो facebook खुद में एक बिज़नस बन गया , इसी तरह आप भी अपना दिमाग पर जोर डाल कर सोचिये की आसपास हो क्या रहा है फिर अपने आप आईडिया आ जायेगा|

अब एक चीज और जो की आपको जानना बेहद जरूरी है  और वो ये है की आज का जमाना इन्टरनेट का है तो ऐसे में आपका बिज़नस online होना चाहिए या offline ?

kaun sa business kare

दोस्तों आज ये हाल है की जो बिज़नस online based है वो तो है की लेकिन जो offline based है वो भी अपना brand का प्रमोशन तक online करते है , जैसे खाने पिने की चीज, अगर कोई restaurant है तो वो अपना app बनाते है और पुरे बिज़नस को online में convert कर रहे है |

ऐसे में आपको अभी से कम से कम 10 साल आगे तक की सोच को रखते हुए ये देखना होगा की आपका customer किस platform को चुनना पसंद करता है ? online या offline?

चूँकि लोग इन्टरनेट से जुड़ते जा रहे है और आने वाले समय में इन्टरनेट user बहुत ही ज्यादा होगा तो ऐसे में आपको अपने बिज़नस की शुरुआत यही सोच करके करनी होगी की बाद में या शुरू से ही online करे|

Real Also : Loan Kaise Milega ? बैंक मेनेजर का झंझट ख़त्म एक दिन में मिलेगा loan

जैसे अपने product को online sell करने के लिए e commerce की तरह वेबसाइट बनाना जहाँ पर लोग आपके product को online आर्डर दे सकेंगे और online ही payment कर सकेंगे |

वैसे ये एक सीरीज है तो आगे और भी टिप्स समय समय पर देता रहूँगा इसके लिए आप रेगुलर इस वेबसाइट को विजिट करते रहे या हमारे ऑफिसियल facebook पेज पर सवाल जरुर पूछे |

तो अब तो आप समझ गये की Kaun Sa Business Kare Ya Karna Chahiye ? 

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...