फेसबुक और जियो के साथ आने से और फेसबुक ने जब से जियो में 9.9% का शेयर लिया तो पूरी दुनिया में तहलका मच गया की आखिर इतनी पड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट कंपनी ने जियो में क्यों इन्वेस्ट किया और इन्वेस्ट करने के कुछ ही दिनों में दुनिया को JioMart के रूप में एक प्रोडक्ट मिला |
तो ऐसे में आईये जानते है की ये जिओमार्ट क्या है और इसको कैसे अपने whatsapp से ही jiomart whatsapp number पर एक मेसेज भेज कर किराना का सामान घर पर (Home Delivery) मंगवा सकते है
JioMart kya hai ?
JioMart जियो के द्वारा लोकल किराना दुकान को ऑनलाइन लाने का जरिया है , जियो ने लोकल किराना दुकान से ऑनलाइन ग्रोसरी का सामान सिर्फ WhatsApp नंबर से आर्डर करने की व्यवस्था किया है
दोस्तों, जैसा की आप जानते है की अभी पूरी दुनिया में महामारी के कारण lockdown है ऐसे में बड़ी बड़ी कंपनी की हालत ख़राब हो चुकी है और जितने भी इंडस्ट्री है उनको उस मुसीबत से निकलने में कई साल लग सकते है लेकिन जो दूरदर्शी है उन्हें मालूम है की लोकल खुदरा बिज़नस किसी भी अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान देते है
रिलायंस कंपनी का बहुत बड़ा मार्किट आयल में है लेकिन अभी आयल की हालत खराब होने के कारण इसका ये स्टेप जो फेसबुक जियो डील है वो बहुत मदद करेगी |
रिलायंस के पास स्टोर पहले से ही है और अपने देश में इसका नाम भी अच्छा है और WhatsApp भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है अगर बात करे मोबाइल में तो जिन लोगो के पास एंड्राइड फ़ोन है उनके पास whatsapp जरुर है तो ऐसे में अगर ऐसा सिस्टम आता जिससे सिर्फ whatsapp से ही लोकल किराना का सामान का order कर सकते तो ये बहुत ही आसान हो जाता और जियो ने ये काम फेसबुक से डील होने के बाद कर दिया
JioMart WhatsApp Number
88500 08000
ये Whatsapp नंबर जियो (Jio) के द्वारा provide किया गया है , customer को ये नंबर save करके इस नंबर पर “Hi” लिख कर भेजना है
How to order on JioMart
- सबसे पहले आपको ऊपर दिया गया JioMart WhatsApp Number 8850008000 को save करना है
- फिर इसी नंबर पर whatsapp मेसेज “Hi” लिख कर भेजना है
- जब आप Hi लिखकर भेजेंगे तो आपके चैट में एक लिंक आएगा
- उस लिंक पर जब आप विजिट करेंगे तो एक अलग पेज खुलेगा जहाँ पर आपका डिटेल्स होगा जैसे की नाम और location
- इसके बाद order place करने का आप्शन आएगा जहाँ पर अपने अनुसार जिस जिस सामान का order देना चाहते है उसको quantity के हिसाब से चुन सकते है
- फिर आप order place करेंगे तो आपको quantity और price दोनों के साथ कन्फर्मेशन दिखेगा
- जब आप order को सही से place कर देंगे तो आपको एक कन्फर्मेशन invoice जैसा आएगा जहाँ पर उस किराना दुकान का डिटेल्स होगा जहाँ से आपको सामान आएगा
How to Cancel Order On JioMart
फिलहाल ऐसा कोई तरीका नही है क्योकि अगर एक बार आपने order place कर दिया तो जब आपके पास किराना दुकान का डिटेल्स आएगा तो उसपर कॉल करके दुकानदार को कहना होगा की क्या change करना है और किसको कैंसिल करना है क्योकि ये सुविधा अभी JioMart में नही है |
JioMart APK Download
बहुत लोग ये भी सोच रहे होंगे की इसका apk डाउनलोड करके फिर उसपर order करना है तो एक बात बता दूँ की इस पोस्ट को लिखने तक (28 April 2020) इसके लिए अलग से JioMart APK नही आया है लेकिन जिओमार्ट के website पर जो सिगनल मिल रहा है उसके अनुसार फ्यूचर में इसके लिए अलग से apk जरुर आ सकता है |
jiomart के लिए आपको अलग से कोई भी फिलाहल apps की जरूरत नही है इसके लिए सिर्फ whatsapp नंबर की ही जरूरत है, आपको याद होगा whatsapp Business के बारे में जहाँ पर कंपनी अपना एक नंबर देते है और उसी नंबर ओअर मेसेज करने से customer सर्विस provide किया जाता है और ये चीज रेलवे के लिए भी है जहाँ पर एक नंबर पर ट्रेन नंबर लिखने से ही उसका लाइव status बता देता है |
दोस्तों, फिलहाल तो jiomart की सुविधा सिर्फ सेलेक्ट शहर में है लेकिन ये अगर सक्सेस रहेगा तो सभी मेजर शहरो में इसकी सुविधा दी जाएगी , एक बात तो इस बात से स्पष्ट है की आने वाले समय में लोग तेजी से डिजिटल की ओर जाएँगे इसलिए आप भी ये ऑनलाइन की दुनिया में कदम जरुर रखे |
आप भी सीख सकते है की ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए वैसे इस पोस्ट में आपको JioMart क्या है और WhatsApp से jiomart पर order कैसे कर सकते है इसकी जानकारी जरुर मिल गयी होगी |