• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
techaj tech news blog

techaj.com

Inspired by Technology

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

IUC चार्ज क्या होता है ? सही है या गलत हिंदी में जाने

लेखक Ajay Kumar

IUC चार्ज क्या होता है ?

जैसा की आप तो जानते ही होंगे की रिलायंस जियो ने अपने customer पर IUC Charges लगाना स्टार्ट कर दिया है , भले ही अभी आपको नही देना पड़ रहा होगा लेकिन अगर TRAI ने 2020 तक नही हटाया तो जो भी offer के तहत आप फ्री में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर रहे है तो अब वो फ्री नही रहेगा और आपको कम से कम 6 पैसा प्रति मिनट के दर से चार्ज देना होगा , इसलिए आज आपको इसके बारे में पूरी बात डिटेल्स में समझाऊंगा की आखिर ये IUC चार्ज क्या होता है ? ये चार्ज लगाना सही है या गलत इसकी चर्चा भी आपको इस पोस्ट के लास्ट में जरुर बताऊंगा |

trai iuc charges
TRAI – Telecom Regularity Authority of India

IUC का full form क्या है ?

Table of Contents

  • IUC का full form क्या है ?
  • IUC चार्ज क्या होता है ?
  • Jio vs Airtel सबसे बड़ी टक्कर
    • Related posts:
iuc full form

IUC का full form होता है – Interconnection Usages Charges, अब बात ऐसा है की पहले भी जो कंपनी थी जैसे की एयरटेल वोडाफ़ोन आईडिया ये सब लेती थी लेकिन बताती नही थी क्योकि आप जो प्लान रिचार्ज करते थे उसमे ये चार्ज पहले से लगाया होता था |

IUC चार्ज क्या होता है ?

जैसा की मैंने पहले ही ऊपर में इसका full form बता दिया हूँ इसलिए आपको इसका मतलब समझने में आसानी होगी की ये एक ऐसा चार्ज है जो एक नेटवर्क से दुसरे नेटवर्क पर connect करने से कुछ रुपया चार्ज देना पड़ता है और ये चार्ज पहले ज्यादा था जैसे की पहले 14 पैसा प्रति मिनट था लेकिन बाद में TRAI ने यह चार्ज घटा कर 6 पैसा प्रति मिनट कर दिया |

दोस्तों, अगर आपको इसके बारे में समझना है तो आपको एक example से समझाऊंगा ताकि आपको अच्छे से समझ में आएगी की आखिर ये होता क्या है और क्यों लगाना पड़ा है |

Jio vs Airtel सबसे बड़ी टक्कर

iuc चार्ज क्या होता है

मान लीजिये की आप अभी जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे है और आपके दोस्त या गर्ल फ्रेंड के पास एयरटेल का सिम है, अब अगर आपका दोस्त आपको कॉल करेगा तो एयरटेल से जियो पर कॉल आएगा और इसके लिए जियो कंपनी एयरटेल को कहेगा की आपके customer ने मेरे customer से बात करने के लिए मेरे नेटवर्क का इस्तेमाल किया है इसलिए अब पैसा दो, तो ऐसे में कानून के अनुसार मतलब की TRAI ने जो rules बनाया है उसके अनुसार कम से कम 6 पैसा प्रति मिनट देना ही होगा और जब एयरटेल कंपनी जियो को पैसा देगी तो वो अपने customer से पैसा जरुर लेगी |

चूँकि अगर आप एयरटेल या किसी और कंपनी का सिम इस्तेमाल करते है तो आपको voice कॉल के लिए अलग से रिचार्ज करवाना पड़ता है और इसलिए कंपनी उसी रिचार्ज प्लान में 6 पैसा एक्स्ट्रा पहले से जोड़ कर प्लान तैयार करती है और इस तरह customer को पता ही नही चलता है की कंपनी कौन कौन से चार्ज add किये हुए है |

अब आते है main पॉइंट पर की , जैसे आपका दोस्त एयरटेल से आपके जियो नंबर पर कॉल किया तो एयरटेल ने जियो कंपनी को पैसा दिया इसी तरह जब आप जियो से एयरटेल वाले नंबर पर कॉल करते है तो जियो वाले , एयरटेल कंपनी को 6 पैसा प्रति मिनट के दर से पैसा देती है |

चूँकि जियो आपसे voice कॉल कर कोई चार्ज नही लेती है और कॉल फ्री होने के कारण लोग एयरटेल से जियो कॉल करने के बदले जियो से एयरटेल या किसी दुसरे कंपनी पर कॉल ज्यादा करते है | अब आप खुद सोचिये की जियो आपसे कॉल का कोई पैसा लेती भी नही और उल्टा उसको दुसरे कंपनी को पैसा देनी पड़ती है तो ऐसे में जियो को नुकसान होता है |

चूँकि TRAI ने पहले बोला था की 2020 में ये चार्ज पूरी तरह से हट जाएगी लेकिन अभी के सिचुएशन के अनुसार ऐसा नही है तो ऐसे में जब जियो ने हिसाब लगाया तो पता चला की नुकसान ज्यादा है इसलिए जियो ने सोचा की जब तक TRAI 6 पैसा चार्ज नही लेती है तब तक जो चार्ज दूसरी कंपनी को देनी होती है customer के कॉल के कारण वो उसी customer से वसूला जाये और इसलिए जियो ने सिर्फ 6 पैसा चार्ज लिया है |

Read also : Jio GigaFiber Kya hai ? जिओ फाइबर क्या है सब कुछ जाने

बहुत लोगो को लगता होगा की जियो ने चार्ज लगा कर गलत किया लेकिन ये चार्ज जियो अपने फायदे के लिए नही बल्कि खुद के नुकसान से बचने के लिए किया है , ये 6 पैसा आपसे लेकर सीधे उसी कंपनी को देगी जिसपर आप कॉल कर रहे है |

इसलिए अगर आपको 6 पैसा खर्च नही करनी है तो आप सिर्फ जियो से जियो वाले नंबर पर ही कॉल करेंगे लेकिन मेरे हिसाब से ये गलत होगा क्योकि इससे जियो का मार्किट कैप बढ़ जायेगा और फिर जियो बाद में मनमानी करने लगेगी इसलिए सही यही होगा की TRAI अपने rules को सही करते हुए IUC charges को पूरी तरह से ख़त्म कर दे तो customer को ही फायदा होगा और किसी भी कंपनी को कोई चार्ज नही देना होगा तो एयरटेल वाले भी अपने रिचार्ज प्लान को सस्ता करेंगे |

अब अगर एकदम simple भाषा में IUC के बारे में बोला जाये तो ये एक ऐसा चार्ज है जो एक ऑपरेटर दुसरे ऑपरेटर को देती है , वैसे मै आपसे आपकी राय भी जानना चाहूँगा इसलिए आप निचे कमेंट जरुर करके बताये की IUC charges रहनी चाहिए या हटनी चाहिए ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Related posts:

  1. KYC kya hai क्या होता है हिंदी में जाने
  2. Hindi Audio Books क्या होता है ? इसका फायदा जरुर जाने
  3. Algorithm क्या है ? Rank High Kaise Kare (New) हिंदी में जाने
  4. Jio GigaFiber Kya hai ? जिओ फाइबर क्या है सब कुछ जाने

Topic Category : Internet, Telecom

Reader Interactions

Comments

  1. Vikas Oraon says

    November 4, 2019 at 1:07 am

    Jio ke traf se ye decision sahi nahi hai…

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar





पोस्ट पढने के लिए Search करे
techaj blog

best web hosting for blog

Copyright © 2021.You can contact us for any query at [email protected]