Jio GigaFiber Kya hai ? जिओ फाइबर क्या है सब कुछ जाने

Jio GigaFiber Kya hai ?

अब अप देश इन्टरनेट की दुनिया में और डिजिटल दुनिया में बहुत ही आगे हो जायेगा इसका कारण है की इन्टरनेट की स्पीड और इस काम को आगे बढ़ाने में मदद करेगी Reliance Jio, क्योकि जिओ ने finally Jio Gigafiber लांच कर दिया है लेकिन आपके मन में अब बहुत सारे सवाल होंगे की :

  • Jio GigaFiber Kya hai ?
  • Jio Fiber se kya fayda ?
  • Normal Broadband and Jio GigaFiber Broadband me difference?
  • Jio Gigafiber ka plan and price
  • Jio Gigafiber kab aayega etc.

Jio GigaFiber Kya hai ?

jio gigafiber kya hai

चलिए सबसे पहले इसी चीज को समझते है की आखिर ये gigafiber क्या चीज है और कैसे अपने देश के लोगो को डिजिटल दुनिया में सब कुछ बदल के रख देगा |

मेरे प्यारे दोस्तों, अभी तक अगर आपके घर में ब्रॉडबैंड कनेक्शन होगा तो उसकी स्पीड क्या होगी? 10, 20 या 30 एमबीपीएस लेकिन सोचिये की अगर आपके घर में जो ब्रॉडबैंड इन्टरनेट स्पीड है उसकी स्पीड की शुरुआत ही 100 एमबीपीएस से हो और 1gbps तक ले जाया जाये तो ?

अब आप कहेंगे ऐसा कैसे हो सकता हो तो इसी सवाल के जबाब का नाम है Jio Gigafiber, क्योकि अब जिओ आपके घर तक इन्टरनेट कनेक्शन डायरेक्ट fiber optics के हेल्प से पहुचायेगा इसलिए इतनी ज्यादा स्पीड का इन्टरनेट कनेक्शन आपको मिल पायेगा|

Jio Fiber Kya Hai ?

jio gigafiber kya hai

अभी तक आपको जो इन्टरनेट कनेक्शन मिल रहा था वो किसी टावर या wire से मिल रहा था जिससे होता ये था की डाटा loss wire में होता था या टावर में भी यही होता था लेकिन जब आपके घर तक डायरेक्ट glass का wire मतलब की optical fiber जायेगा तो उसमे डाटा का loss कभी नही होता है और सबसे बड़ी बात ये की डाटा transfer स्पीड बहुत ही ज्यादा होता है |

अब जब जिओ ने अपना gigafiber लांच किया है तो हर जगह fiber optics के हेल्प से ही इन्टरनेट पहुचायेगा जिससे की आपको high speed ब्रॉडबैंड मिल सके |

जैसा की मैंने आपको बताया है की जिओ अपने gigafiber प्लान में optical fiber का इस्तेमाल करेगा तो आपको कम से कम इस बात की जानकारी जरुर होनी चाहिए की आखिर ये optical fiber क्या है और कैसे इससे हम सबको फायदा मिलेगा ?

Optical Fiber Kya Hai ?

jio gigafiber kya hai

मेरे दोस्तों, जैसा की आप इसके नामे से समझ सकते है optical fiber में optics मतलब की glass का इस्तेमाल होगा और optical fiber में सिलिका का इस्तेमाल किया जाता है , अब जैसे अभी आपके घर में जो wire है उसमे कॉपर wire या different wire का इस्तेमाल करते है लेकिन अब उसके जगह पर glass का wire होगा मतलब की एक शीशे का तार जिससे डाटा transfer होगा तो ऐसे में optical fiber बहुत ही important चीज हो जाता है |

एक और बात आपको बतानी है की जब optical fiber, glass का होगा तो ऐसे में इसका cost मतलब की रख रखाव का खर्च भी बढ़ जायेगा क्योकि अगर थोडा भी गड़बड़ हुयी तो फिर ये टूट भी सकता है इसलिए अभी तक कोई भी कंपनी जालीद डायरेक्ट घर तक optical fiber नही बिछाती थी और जो कंपनी बिछाती भी थी तो सिर्फ बड़े बड़े कॉर्पोरेट कंपनी के लिए ही करती थी |

लेकिन अब जिओ ने finally ये बोल दिया है की अब हर घर में fiber optics से इन्टरनेट पहुचायेगा जायेगा |

Jio Gigafiber benefits

jio gigafiber kya hai

अगर बात करे benefit की तो बहुत सारी benefit है जैसे की , आपको upto1 gbps स्पीड मिलेगी और high स्पीड ब्रॉडबैंड होने के कारण video streaming अच्छे से कर सकते है और अच्छे अच्छे game को खेल सकते है जैसे की Google Stadia ने गेमिंग की दुनिया को बदल दिया तो ऐसे में Google Stadia के फायदा जिओ gigafiber से लिया जा सकता है |

ये भी पढ़े : Google Stadia Kya hai ? Hindi me jane

Next benefit ये है की अब IoT device means Internet of Things device बहुत ही आसानी से कनेक्ट होगी और सभी डिवाइस को कण्ट्रोल करना भी आसान होगा |

आने वाले समय में IoTs Device की मांग बढ़ जाएगी क्योकि स्मार्ट होम का जमाना आ रहा है तो आपको गाडी से लेकर घर में रखे सभी डिवाइस इन्टरनेट से कनेक्टेड हो जायेंगे जैसे की गहर का fan टीवी door से लेकर बल्ब तक सबके सब स्मार्ट हो जायेंगे इसलिए ऐसे में सभी डिवाइस को मैनेज करने के लिए high स्पीड ब्रॉडबैंड की जरूरत थी और ये काम जिओ ने जिओ gigafiber लांच करके आसान कर दिया है |

Jio GigaFiber Plan Details

जिओ ने फिलाहल सिर्फ इतना बताया है की इसका minium प्लान 700 rupees होगा और maximum 10000 rupees होगा अब देखना होगा की इसकी फुल डिटेल्स प्लान और price कब आती है वैसे जिस दिन ये Commercially All Over India में लांच हो जाएगी तो उस दिन मैं आपको वो भी बता दूंगा और हमेशा ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज की लाइक करके रखे या मेरे ट्विटर हैंडल को फॉलो यहाँ पर करे |

https://www.facebook.com/techaj

Jio Gigafiber kab aayega ? Launch Date

जिओ ने बता दिया है की 5 September 2019 से जिओ gigafiber लांच हो जायेगा वैसे आप इसके वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है |

अब तो आप समझ गये होंगे की Jio GigaFiber Kya hai ?

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...