ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं तो आज आप जानेंगे।

ITR का फुल फॉर्म क्या होता है ?

ITR का फुल फॉर्म Income Tax Return होता है, ये तो हुआ फुल फॉर्म और अब बात करेंगे अगले पॉइंट पर की आखिर ITR की जरूरत क्यों होती है और लोग इतना परेशान क्यों रहते है की लास्ट डेट नहीं निकल जाये।

why should we file itr

ITR क्यों भरा जाता है ? ITR Kyon Bharte Hain

आप सुनते होंगे की आपके आसपास के लोग जुलाई महीने से लेकर 1 अगस्त तक खूब परेशान रहते है और कहते है की ITR भरना है या बोलेंगे की की बैंक जाते है स्टेटमेंट निकालेंगे तभी तो ITR file करेंगे तो आखिर क ITR क्यों भरा जता है Why should we file ITR.

ITR भरने के फायदे भी और इसको भरने के पीछे बहुत कारण है एक तो ये है की कुछ फायदे है तो भर देते है और दूसरा की मज़बूरी है, अगर नहीं भरेंगे तो सरकार जुर्माना और जेल दोनों करेगा।

दोस्तों , अपने देश में दो तरह से टैक्स लिया जाता है, एक है Direct और दूसरा है Indirect. डायरेक्ट टैक्स में इनकम टैक्स आता है और इसके बाद जो भी टैक्स है वो indirect टैक्स के केटेगरी में आता है।

Read Also : Zero ITR filing kya hota hai

Income Tax ऐसा टैक्स है जिसमे आपको आपके income पर टैक्स देना होता है जैसे की पुरे साल में कितना पैसा कमाए है और फिर उस कमाए हुए पैसे के अनुसार आपको टैक्स देना है।

इनकम टैक्स कौन भरता है ?

अब सवाल ये है की जैसा मैंने ऊपर कहा की आपके कमाई पर सरकार टैक्स लेती है तो फिर आपके मन में आता है की आपके अगल बगल में तो बहुत लोग कमाते है फिर वो टैक्स कहा देते है ?

उसका जबाब ये है की टैक्स भी कमाई के हिसाब से देना होता है , जितना कम कमाई उतना कम टैक्स या नहीं के बराबर और जितना ज्यादा कमाई उतना ज्यादा टैक्स देना है।

ITR क्यों भरते है ?

itr kyo bharte hai

ITR का फुल फॉर्म है Income Tax Return मतलब की आपने पुरे साल में जितना भी पैसा कमाया है वो पैसा का ब्यौरा और साथ ही साथ वो पैसा कहाँ से कमाया है जैसे की एक उदाहरण के तौर पर अगर आप नौकरी कर रहे है तो आपने पैसा कहाँ कहाँ से कमाए होंगे ?

  • सैलरी से Income
  • जो पैसा बैंक में सेविंग अकाउंट में रखे होंगे उसके ब्याज से इनकम
  • अगर आपने म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया है और म्यूच्यूअल फण्ड sell किये होंगे तो जो प्रॉफिट होगा वो भी आपका कमाई है
  • FD से आपका पैसा आया होगा।
  • कोई जमीन या मकान rent पर दिए होंगे तो रेंट से income आता होगा।

उसी तरह से अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो फिर उसके हिसाब से देखना होगा की आपका proprietor वाला बिज़नेस है तो कितना revenue या expense सब मैनेज करके जो टोटल इनकम होगा वो आपको एक रिपोर्ट में दर्शाना होगा।

Read Also : ITR file karne me kitna kharch hota hai

तो ये जो ITR होता हो उसमे आप Income Tax डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने अनुसार फॉर्म चुनते है।

उसके बाद उस फॉर्म आपके इनकम के हिसाब से सभी information को भरते है और जब फाइनल में देखा जाता है की आपका टोटल इनकम कितना हुआ।

अगर आपका इनकम उतना है जितना इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार आपको कोई टैक्स नहीं देना है तो बिना टैक्स दिए आप ITR submit कर दीजियेगा।

लेकिन अगर आपका income इतना हो गया की अब आपको हर हाल में कुछ न कुछ टैक्स देना है तो ऐसे में आप टैक्स के साथ ITR submit करेंगे।

अगर ITR नहीं भरेंगे तो क्या होगा ?

अगर आप ITR नहीं भरेंगे तो कुछ नहीं होगा , जेल और जुर्माना दोनों होगा। अब आप confused हो गए होंगे की ये क्या बात हुयी ? कुछ होगा भी नहीं और जुर्माना भी होगा वो कैसे तो है की –

  • अगर आपका इनकम इतना है की आपको टैक्स देने की जरूरत नहीं तो ऐसे में आप ITR फाइल नहीं भी करेंगे तो भी कुछ नहीं होगा।
  • दूसरा ये की आपका इनकम इतना है की आपको टैक्स देने की केटेगरी में आते है ऐसे में अगर आप ITR फाइल नहीं करेंगे तो ये समझा जायेगा की आपने टैक्स की चोरी किया है और फिर इसके लिए जुर्माना और 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है।

Read also : ITR nahi bhara to kya hoga?

Last date ITR फ़ाइल करने की कब है

31 July लास्ट होता है ITR फाइल करने की लेकिन अगर आप लास्ट डेट तक भी नहीं भरे तो ITR अभी भी भर दीजिये।

लास्ट डेट के बाद ITR फाइल कर सकते है या नहीं ?

हाँ , लास्ट डेट खत्म हो गया है फिर भी आप 31 दिसंबर तक फाइन के साथ भर सकते है , अगर आपका इनकम 5 लाख तक है तो आप सिर्फ 1000 फाइन के साथ ITR फाइल कर सकते है और अगर आपका इनकम 5 लाख से ज्यादा है तो ऐसे में आप 5000 फाइन के साथ ITR भर सकते है।

I think, अब तो आप समझ चुके होंगे की ITR फाइल या ITR क्यों भरते है।

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...