क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस पोस्ट को पढ़े ज़रूर
ITR Ka Matlab Kya Hota Hai
ITR का फुल फॉर्म होता है Income Tax Return और जब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न को सबमिट कर देते है तो उसको कहते है ITR फाइल करना।

ITR फाइल करने का मतलब है कि आपने पूरे साल में कहाँ कहाँ से कितना पैसा कमाया है उसका डिटेल में ब्योरा देना और जब आप सही सही ब्यौरा देते है तो आपके इनकम के आधार पर ये decide होता है कि आपको कितना टैक्स देना है
Zero Tax ITR kya hai
जब आप ITR भरते है और आपके इनकम के आधार पर जब आपके ऊपर कोई टैक्स नहीं बनता है मतलब Zero रुपया टैक्स मतलब कुछ भी टैक्स सरकार को नहीं देना है तो ऐसे ITR को Zero टैक्स ITR कहते है।
कितना कमाई पर कितना टैक्स देना होता है?

अगर आप ये जानना चाहते है कि कितने कमाई मतलब इनकम पर कितना टैक्स देना है तो इसके लिए हर साल के बजट के दौरान जो इनकम टैक्स स्लैब बनाया गया था उसको देखना होगा
Read also : ITR kyo bhara jata hai
जैसे अभी तक अगर आपको पूरे एक साल में 7 Lakh रुपया तक कमाते थे तो कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होता था लेकिन अब यह बढ़कर 12 लाख रुपया हो गया है मतलब पूरे बारह लाख तक के कमायी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा
ITR File Nahi Karne Par Kya Hoga?
अब आप सोचते होंगे कि जब बारह लाख तक इनकम पर कोई टैक्स ही नहीं देना है तो फ़ालतू का ना ITR फाइल करने में अपना समय और पैसा बर्बाद करे?
जब सरकार को टैक्स मिलेगा ही नहीं तो फिर ITR भी तो नहीं ना भरवायेगा, है ना? लेकिन ऐसा नहीं है।
अगर आप ITR नहीं भरेंगे तो जुर्माना और जेल दोनों हो सकता है और ये अलग अलग कंडीशन में अलग अलग होता है
अब एक सवाल ये कि सरकार को कैसे पता चलेगा कि आपने पूरे साल में कितना पैसा कमाए है? एक लाख रुपया कमाए या बारह लाख या पचास लाख रुपया कमाए?
ये तो तभी पता चलेगा जब आप अपना डेटेल्स सरकार को देंगे कि आपने फलाने फलाने तरीक़े से पैसा कमाया, ये भी आप सोचेंगे कि सरकार के पास तो सब रिकॉर्ड रहता है तो , हाँ रहता है लेकिन सिर्फ़ ऑनलाइन का और जहां जहां आपका पैन या आधार के लिंक से लेन देन हुआ होगा
क्या सबको ITR फाइल करना ज़रूरी है?
इसको ऐसे भी समझ सकते है कि अगर ITR नहीं भरा तो क्या होगा तो समझ लीजिए कि अगर आपका इनकम उस साल के टैक्स स्लैब के अनुसार Nil टैक्स के केटेगरी में आता है
Read Also : Zero ITR Kya Hota Hai
जैसे की अभी तक 3 लाख रुपया था और अब से 2026 से 4 लाख रुपया तक है तो ITR नहीं भी भरेंगे तो कोई दिक़्क़त नहीं होगा लेकिन उससे ज़्यादा है तो ITR भरना होगा फिर उसके बाद tax rebate के कारण टैक्स माफ़ हो जाएगा।
ये मत सोचियेगा सात लाख रुपया तक टैक्स फ्री है तो ITR ही नहीं भरना है क्योकि टैक्स फ्री तो तीन लाख तक ही है और अगले साल से सिर्फ़ चार लाख तक लेकिन बाद के इनकम पर सरकार Section 87 के कारण rebate देती है जिसके कारण टैक्स माफ़ हो जाता है।