आजकल जिधर देखो उधर IPO के बारे में ही न्यूज़ आते रहता है जैसे कि जो भी पॉप्युलर कम्पनी है अगर उसने अपना IPO लॉंच करने की सोचा तो तुरंत top youtuber उसके बारे में Video ज़रूर बनाता है तो चलिए आज समझेंगे की IPO Se Paise Kaise Kamaye? और कौन कौन से तरीक़े है? लेकिन पहले इसके बारे में समझ लेते है की आख़िर इसका मतलब क्या होता है?
आईपीओ का मतलब क्या होता है?
आईपीओ का मतलब सीधा सीधा ये है की जब कोई कम्पनी पब्लिक से पहली बार पैसा इन्वेस्ट करवाती है और जो भी उस कम्पनी का सबसे पहली बार share लेगा वो पैसा पूरा का पूरा कम्पनी की पास जाएगा |
मैंने वैसे IPO के बारे में इससे पहले लिखा है जिसमें बताया हूँ कि आईपीओ क्या होता है
मेरा एक दोस्त है रौशन जिसने पिछले हफ़्ते मुझे पूछा था कि यार ये बताओ कि लोग ये जो IPO होता है उससे पैसे कमाते है तो ऐसा कैसे होता है? इसलिए मैंने सोचा था कि मैं एक article जिसमें ये सब जानकारी ज़रूर दूँगा
IPO Se Paise Kaise Kamaye?
देखिए सबसे पहली बात ये की जब किसी कम्पनी का आईपीओ आता है तो कम्पनी वाले पैसे लेते है और जो भी IPO लेगा वो पैसे एक तरह से इन्वेस्ट किया, अगर एक example लिया जाए तो ऐसे समझिए की आप किसी कम्पनी का जब IPO लेंगे तो ऐसे में आप पैसे देकर IPO में इन्वेस्ट करेंगे और आपको कुछ share मिलेगा
अब आप जितने पैसे लगा के वो share का lot IPO में लिए वो पैसा तो वो कम्पनी लेकर चला जाएगा तो ऐसे में आपको क्या मिला?
आपको मिला सिर्फ़ share लेकिन यहाँ पर आपको ये समझना है कि IPO से पैसे कैसे कमाएँगे? तो समझिए फिर से एक अलग example से की मान लीजिए कि आपने जो IPO लिया उसके अनुसार 1 share का दाम 100 रुपया है और जब IPO का टाइम ख़त्म हो जाएगा IPO allot हो जाएगा इसके बाद share buy and sell के लिए share market में लिस्ट होगा और जैसे ही लिस्ट होगा उसके बाद ज़्यादातर जो प्राइस होता है उससे कही ज़्यादा में पहले दिन हाई उसका share price बहुत बढ़ जाता है
अब मान लीजिए की आप IPO के टाइम में 1 Share का प्राइस 100 ₹था लेकिन अब share market में उसका प्राइस पहले ही दिन में 150₹ रुपया हो जाता है तो कितना फ़ायदा होगा? (Upcoming IPO List 2021)
इस तरह बहुत सारे लोग आजकल शॉर्ट टर्म में IPO से बहुत पैसे कमाते है और ये काम आप भी कर सकते है अगर आपके पास जो भी स्टॉक ब्रोकर वाला app होगा उसी से आप भी न्यू IPO के लिए अप्लाई कर सकते है कोई दिक़्क़त नहीं होगी |