आपको इतना जरुर पता होगा की लोग शेयर मार्केट को सीख कर करोड़ में खेल गया लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है की अभी भी बहुत लोग शेयर मार्केट से रिलेटेड टर्म्स को नही समझ पाए है उसमे से जो एक टर्म है जो की IPO है तो आईये ये जानते है की IPO Kya hai और आईपीओ से पैसे कैसे कमाते है |
सबसे पहले तो ये जानते है की IPO का full form क्या होता है? जबाब है – Initial Public Offering
अब मुद्दा ये है की full फॉर्म तो जान गये लेकिन इसका मतलब क्या होता है और इसकी जरूरत क्यों होती है ?
IPO Kya Hai?
दोस्तों, (IPO Meaning) जब भी किसी कंपनी को पब्लिक से पैसे जुटाने की जरूरत होती है तो अपने कंपनी की शेयर मतलब की हिस्से को पब्लिक के बीच में sell करती है और फिर उस शेयर को sell करने के बाद जो पैसे आते है वो सीधे कंपनी वाले लेते है ऐसे में जब पहली बार कोई भी कंपनी आपना शेयर पब्लिक करती है तो इसे ही Initial Public Offering means IPO कहते है |
आईपीओ की जरूरत क्यों होती है ?
जब भी कोई कंपनी की कोई काम के लिए पैसे की जरूरत होती है तो ऐसे में उसके पास बहुत सारे आप्शन होते है जैसे की किसी बैंक से लोन ले कर काम करे या किसी को अपने बिज़नस का पार्टनर बना ले लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की इतने ज्यादा पैसे की जरूरत हो जाती है जिससे या तो कंपनी को बेचना होगा क्योकि लोन इतना मिलेगा नही और कोई पार्टनर जल्दी नहीं बनेगा क्योकि पार्टनर के पास इतने पैसे नही होंगे
ऐसे में कंपनी के लिए सबसे अच्छा आप्शन होता है की पब्लिक से पैसे को collect किया जाये ताकि किसी से लोन भी लेने की जरूरत नही होगा और अगर पब्लिक से पैसे लेंगे तो बहुत सारे पब्लिक तुरंत पैसे collect कर देगी
यह भी पढ़े : Share Market Me Paise Kaise Invest Kare
दोस्तों कोई भी कंपनी कर्ज से बेहतर आईपीओ लाना बेहतर समझती है और एक बात सिर्फ पहली बार ही आईपीओ के समय जो भी पैसा मिलता है वो कंपनी के पास जाता है उसके बाद उसी शेयर को लोग बाद में शेयर मार्केट में एक दुसरे को sell करते है |
IPO Me Invest Kaise Kare?
अब आईपीओ में इन्वेस्ट करना बहुत आसान हो गया है क्योकि आप सिर्फ डिजिटल स्टॉक ब्रोकर के मदद से भी आईपीओ में इन्वेस्ट कर सकते है |
मै Groww या Zerodha ये दोनों के बारे में suggest करूँगा की अगर आप आईपीओ खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है लेकिन याद रखे आईपीओ खरीदना रिस्की भी होता है इसलिए खरीदने से पहले आप कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जरुर जुटा ले
आईपीओ से फायदा कैसे होता है ?
जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की पहले आईपीओ में ही कंपनी अपने शेयर को अपने अनुसार sell करती है और उसके बाद उसक कंपनी का शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होता है ऐसे में जिस रेट से आईपीओ आया बाद में शेयर मार्केट में उसका price स्टार्ट उस रेट से ज्यादा में होगा तो प्रॉफिट होगा लेकिन पता चला की शेयर मार्केट में उस कंपनी के शेयर को कोई खरीदा ही नही तो उसके शेयर का price आईपीओ वाले price से निचे गिर जायेगा तो फिर आपका पैसा गया इसलिए सोच समझ कर ही पैसे को इन्वेस्ट करे