Internet speed kaise check kare
एक समय था की जब इन्टरनेट चलाना होता था तो उस वक़्त स्पीड 10-15 kbps में रहता था लेकिन अब 4G के आने के बाद एमबीपीएस में हो गया है तो आदत लग गयी है हाई speed internet चलाने की और अगर किसी कारण से speed slow हो जाता है तो आपके दिमाग में ये आता होगा की check कर लेते है की अभी internet का speed क्या है तो आप कैसे check कीजियेगा ?
आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की कैसे आप आसानी से अपने इन्टरनेट का स्पीड check कर सकते है|
आपके पास दो उपाय है पहला की आप apps इनस्टॉल कर लीजिये और दूसरा direct अपने ब्राउज़र से ही check कर लीजिये |
आप ये बता दूँ की दो सबसे पोपुलर वेबसाइट है जिसके मदद से आप अपने इन्टरनेट connection का speed test कर सकते है , पहला है speedtest.net और दूसरा है fast.com .
ये दोनों वेबसाइट बहुत ही ज्यादा पोपुलर है , speedtest.net वेबसाइट को Ookla नाम की कंपनी चला रही है और fast.com को netflix .
आपको याद होगा की TV और internet पर airtel अपना 4G speed के बारे में प्रचार करती है तो उसमे ookla के बारे में जरुर बताती है क्योकि ookla के स्पीड test रिपोर्ट के आधार पर ही हाई स्पीड का दावा airtel करती है |
वैसे आप अगर मोबाइल से speed test करेंगे तो ookla के लिए इसका एंड्राइड apps को इनस्टॉल करना होगा लेकिन अगर आप fast.com का इस्तेमाल मोबाइल में करेंगे तो direct बिना कोई apps इनस्टॉल किये भी कर सकते है |
ये भी पढ़े :
ookla में आप अपना upload और डाउनलोड दोनों speed check कर सकते है लेकिन fast.com पर सिर्फ आप अपना download speed ही check कर सकते है |
अब तो आप जान गये की internet speed kaise check kare