सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने की सोचते है तो ये पोस्ट आपके लिये है।(instagram par sponsorship kaise le)
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Instagram Par Sponsorship कैसे ले इसके अलावा अगर दूसरे सोशल मीडिया पर आपका अकाउंट है या पेज है तो वहाँ पर भी आपको पैसे कमाने के तरीक़े शेयर करूँगा जो आपको फ़ायदा देगा।
Sponsorship क्या है?
sponsorship का मतलब होता है कि किसी काम के लिए कोई आदमी या कंपनी आपको पैसे देती है कि आप जो भी काम कर रहे है वो करते रहिए लेकिन साथ में उस काम को करते हुए जो कंपनी या आदमी पैसे देगा उसके ब्रांड या प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे दीजिएगा।
Sponsorship एक ऐसा तरीक़ा है जिसका इस्तेमाल कंपनी अपने ब्रांड या प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए करते है।
आपको याद होगा कि कभी कभी किसी स्टेट बोर्ड के एग्जाम रिजल्ट आने के बाद कोई मीडिया या न्यूज़पेपर वाले कुछ प्रोग्राम arrange करते है जिस प्रोग्राम में जो बच्चे अच्छे नंबर लाए है उनको सम्मान दिया जाएगा।
और उस प्रोग्राम को करने में जितना खर्च आता है उसका खर्च कुछ स्कूल या कोचिंग वाले उठाते है और जब बैनर पोस्टर प्रिंट होता है तो उसमे नीचे में sponsored by करके लिखा रहता है।
इससे होता ये है कि प्रोग्राम के कारण बहुत लोग ऐसे इवेंट को देखने में इंटरेस्ट लेंगे और उसमे हर जगह जिसने पैसा दिया है उसके कंपनी का लोगो या प्रोडक्ट का लोगो रहेगा जिससे उसका प्रचार होता है।
क्या स्पॉन्सरशिप ग़लत है?
नहीं, स्पॉन्सरशिप ग़लत नहीं है, क्योकि कोई भी प्रोग्राम को चलाने के लिए पैसे की ज़रूरत होती है और जो कंपनी या ब्रांड है उनको प्रचार की ज़रूरत जिससे लोगो के पास उनके प्रोडक्ट के बारे में सूचना मिले तभी तो वो ख़रीदेंगे।
ऐसे में स्पॉन्सरशिप दोनों के लिए कंज्यूमर और कंपनी दोनों के लिए फ़ायदे का सौदा है लेकिन स्पॉन्सरशिप में आपको ब्रांड के बारे में बता देना है लेकिन अगर आप अपने आप को उस कंपनी के लिए और पैसे के लिए कंज्यूमर को ग़लत जानकारी देकर प्रोडक्ट सेल करवाते है या baised होकर बोलते है तो ग़लत है।
स्पॉन्सरशिप में कितना पैसा मिलता है?
इसका कोई लिमिट नहीं है, हर तरह के प्रोडक्ट और इवेंट के लिए हर तरह के पैसे भी मिलते है।
किसी sponsorship के लिए 5000 rupees तो किसी के लिये पचास लाख भी मिलता है। ये सब डिपेंड करता है कि आपका प्रोग्राम क्या है और कंपनी का प्रोडक्ट किस टाइप का है।
Read Also : Sponsorship kaise le
लेकिन जब बात सोशल मीडिया की हो रही है तो इस पोस्ट में सोशल मीडिया की ही बात करेंगे।
Instagram Sponsorship क्या है?
जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए किसी इंस्टाग्राम यूजर या ऐसे कहे कि किसी इंस्टाग्राम influencer को पैसे देती है और कहती है कि आप मेरे प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोवर को बताये तो वो तरीक़ा को Instagram Sponsorship कहते है।
वैसे एक बात, इंस्टाग्राम पर सबको sponsorship नहीं मिलता है इसलिए ये पोस्ट आपके काम का है ताकि जान सके कि इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप कैसे मिलेगा।
Instagram par sponsorship kaise le?
अगर आप इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप लेना चाहते है तो ये स्टेप फॉलो करे :
- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर कम से कम दस हज़ार फॉलोवर करने होंगे, ऐसा इसलिए ताकि ब्रांड को विश्वास हो कि आपके पास पोस्ट करने पर व्यूज़ मिलेगा।
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्रांडेड अकाउंट की तरह करना होगा मतलब प्रोफेशनल अकाउंट की तरह।
- इंस्टाग्राम पर रेगुलर पोस्ट होनी चाहिए।
- पोस्ट पर इंगेजमेंट होनी चाहिए।
- अपने बायो में अपना वो ईमेल ज़रूर लिखें जिसपर ब्रांड आपसे collab करने के लिए कांटैक्ट कर सके।
दोस्तों, वैसे तो बहुत सारे वेबसाइट है जो इंफ्ल्यूएंसर मार्केटप्लेस की तरह काम करती है लेकिन आप ख़ुद से ब्रांड से स्पॉन्सरशिप माँगेंगे तो वो जल्दी नहीं देगा, लेकिन आपके पोस्ट पर इंगेजमेंट ज़्यादा रहेगा तो ब्रांड ख़ुद आपके ईमेल पर स्पॉन्सरशिप के लिये मेल भेजेगा।
मुझे आशा है कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो अपने सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।