How To Increase Jio 4G Speed
Reliance Jio ये एक ऐसा brand है टेलिकॉम सेक्टर में जिसने बाकि सभी टेलिकॉम कंपनी की हालत खराब कर दी क्योकि पहले तो jio का 4G सर्विस जैसे की calling और internet सर्विसेज एकदम free था फिर इसके बाद जब सस्ते 4G Internet पुरे India में दिया तो Telecom Industry के भीतर तहलका मच गया |
आप भी खुश हुए होंगे की यार इतनी सस्ती इन्टरनेट तो सिर्फ सपने में सोंचे थे लेकिन jio ने तो सपना सच कर दिया और समय के साथ सब कुछ बदलता गया और अब अगर आप twitter पर tweet देखेंगे तो तरस आएगा की लोग को 4G network तो मिल रहा है केकिन Jio 4G Speed नही मिल रही है ऐसे में आप भी सोचते होंगे की किसी तरह को तरीका मिल जाये जिससे की आप Internet Speed ko Increase कर सकेंगे |
How To Increase Jio 4G Speed
देखिये अगर कोई इन्सान ये दावा करे की वो किसी खास ट्रिक से इन्टरनेट स्पीड को double या triple इन्टरनेट speed बढ़ा देगा तो ये एकदम बिलकुल गलत बात है क्योकि अगर आपके पास technology का नॉलेज होगा तो ऐसे बेबकूफी वाली बात पर कभी भरोसा नही करेंगे , लेकिन हाँ , कुछ ऐसे तरीके है जिसको अपनाने के बाद आपके Jio 4G Speed में सुधर देखंगे को मिलेगा और अगर आप मेरे बातो को follow करेंगे तो आपको 20 एमबीपीएस से भी ज्यादा स्पीड मिल सकता है |
दरअसल बात ये है की आपके मोबाइल डाटा का स्पीड बहुत सारे factor पर depend होते है जैसे की network availability और number of users और इसके साथ साथ आपके मोबाइल डिवाइस पर भी depend होता है इसलिए अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में Jio 4G Speed Increase करना चाहते है तो ऐसे में सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन को optimize जरुर करे|
Background Running Apps Data Usage
दोस्तों, बहुत बार ऐसा होता है की लोग अपने मोबाइल फ़ोन में installed apps पर ध्यान ही नही देते है और कुछ apps जो background में run करते हुए डाटा भी use करता है जिससे होता ये है की आपका इन्टरनेट स्पीड slow हो जाता है और आपको लगता है की jio वाले ने स्पीड ही नही दिया है लेकिन असल में आपको स्पीड तो मिलता है लेकिन ज्यादातर इन्टरनेट based apps ही उस स्पीड का use कर लेता है और आप जब कोई चीज browse करते है या जब कोई video देखते है तो लगता है की आपके मोबाइल में इन्टरनेट का स्पीड सही से नही मिल रहा है |
इसलिए आप ऐसे apps को स्टॉप या close कर दे और इसके लिए आप Greenify apps का इस्तेमाल कर सकते है और अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते है |
Jio network coverage problem
आपके इन्टरनेट का स्पीड network coverage के कारण भी slow हो सकता है इसलिए ऐसे में ऐसा भी हो सकता है की आपके बगल में कुछ ही दुरी जाने पर आपको बहुत बढ़िया स्पीड मिलेगी और थोडा भी इधर उधर होने पर स्पीड में फ्लक्चुएशन होना शुरू हो जायेगा इसलिए आप इस बात का ख्याल रखे की आप जिस जगह से इन्टरनेट चला रहे है वहां पर network अच्छे से मिलता हो |
Best Time to Use Jio 4G Internet
ये बहुत ही important पॉइंट है इसलिए इसपर जरुर ध्यान दे , अगर आपके मोबाइल के background में कोई apps फालतू का running नही कर रहा है और न ही network problem है तो ऐसे में आप सोचेंगे की यार जब सबकुछ ठीक है तो फिर स्पीड क्यों नही मिल रही है तो इसका जबाब है high congestion means Heavy traffic load.
आप तो जानते है की jio का इन्टरनेट plan बहुत सस्ता है और एक ही pack में इतने सारे facility देता है जिससे इसके सब्सक्राइबर बहुत ज्यादा बढ़ गये है और अगर आप अपने आस पास नजर दौराएंगे तो ये पाएंगे की हर एक smartphone user के पास jio का sim जरुर है तो ऐसे में सोचिये की वो jio का sim रखे है मतलब की इन्टरनेट हमेशा चालू रखे होंगे ऐसा इसलिए की डाटा ख़त्म होने का उनको डर नही होता है और इसके कारण असर ये होता है की jio के इन्टरनेट पर heavy traffic रहता है हमेशा |
लेकिन सबसे ज्यादा Load, Time के अनुसार कम और ज्यादा होते रहता है इसलिए आपको ये ध्यान में रखना होगा की आप किस time में इन्टरनेट को इस्तेमाल कर रहे है और एक कंपनी जिसका नाम OpenSignal है उसके अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है की अगर आप रात 10 बजे के आसपास इस्तेमाल करते है तो आपको सबसे कम स्पीड मिलेगा और अगर आप सुबह में 4 बजे इस्तेमाल करेंगे तो सबसे ज्यादा स्पीड मिलेगा , वैसे ये स्पीड आपके शहर के अनुसार vary कर सकती है इसलिए आप इस रिपोर्ट को जरुर देखे |
आप देख सकते है की कैसे रात में 10 बजे के आसपास jio का 4G इन्टरनेट स्पीड एकदम slow रहता है उसका कारण ये है की रात में 9 से 10 बजे के लगभग ज्यादातर लोग active रहते है और बहुत लोग तो Entertainment के लिए YouTube पर video को देखते है जिसे कारण डाटा स्पीड पर असर होता है |
Important ! कभी भी ये गलती नही करे
दोस्तों, आज के तारीख में आपका मोबाइल और आपके मोबाइल में जो इनफार्मेशन है वो बहुत ही बेशकीमती हो चूका है इसलिए भूल से भी Jio 4G Speed Increase करने के चक्कर में किसी गलत जगह से कोई apps इनस्टॉल नही करियेगा क्योकि आजकल बहुत सारी फर्जी apps available है जिसको इनस्टॉल करते ही आपके डाटा और इनफार्मेशन को चोरी करना शुरू कर देते है |
दोस्तों अगर आपको jio टीवी app के बारे में पता नही है तो एकबार जरूरी देखिये jio का नया jioTV जो की आपको टीवी shows news और स्पोर्ट्स देखने का मौका देगा और वो भी एकदम बिल्कुल free में https://clubapk.com/jiotv-app
यह भी पढ़े Will Dual Monitors Slow Down My Computer हिंदी में जाने
आपको अगर सच में ये आर्टिकल पसंद आई होगी तो इसलिए अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे , तो अब तो आप समझ गये होंगे की How To Increase Jio 4G Speed