What is Blue Screen Error in Windows
आप अगर windows ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते है तो हो सकता है आप Blue Screen Error वाली दिक्कत को Face करते होंगे या नही भी किये है तो आप जान लीजिये की Blue Screen Error या Blue Screen of Death (BSOD) क्या होता है और क्यों होता है |
Blue Screen Error क्या है ?
जब आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम चलाते रहते है और एकाएक आपका पूरा screen blue हो जाता है और stop code execute होता है जिसके कारण आप कोई भी काम नहीं कर पाते है यहाँ तक की कोई भी डाटा save भी नही कर पाते है और कुछ देर बाद आपका सिस्टम अपने आप restart हो जाता है तो इसी problem को Blue Screen Error या Blue Screen of Death (BSOD) कहते है |
क्यों आता है Blue Screen of Death (BSOD) error ?
इसके बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे की hardware या software दोनों तरह के दिक्कत के कारण , असल में जब आपका ऑपरेटिंग सिस्टम crash होता है तभी Blue Screen error आती है तो ऐसे में बहुत सारे reason हो सकते है |
पहला तो ये की हो सकता है आपका कंप्यूटर over heating हो तो ऐसे में आप अपने कंप्यूटर को heat होने से बचाएं ताकि सिस्टम अच्छे से काम करे |
कभी कभी आपके कंप्यूटर में हार्डवेयर तो अच्छी क्वालिटी का रहता है लेकिन आप उसके driver software को update नही रखते है इसके कारण भी ऐसा हो सकता है ऐसे में आप अपने कंप्यूटर के driver software को हमेशा update रखें और हाँ आप हमेशा कोशिश ये करें की driver सॉफ्टवेर या utility सॉफ्टवेर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के ऑफिसियल वेबसाइट से ही download करे ताकि सिस्टम safe रहे |
अगला reason ये भी हो सकता है की आपके कंप्यूटर में malware हो सकता है तो ऐसे में आप एक अच्छा सा anti-malware सॉफ्टवेर को इनस्टॉल कर के रखे ताकि आपका कंप्यूटर सिक्योर रहे |
अब सबसे important बात की हो सकता है की आपके कंप्यूटर में hardware पुराने हो या operating सिस्टम पुराना हो लेकिन सॉफ्टवेर एकदम Latest हो तो ऐसे में एक दुसरे के साथ communication नही करने के कारण भी Blue Screen of error आ सकता है |
अब अगले पोस्ट में जानेंगे की Blue Screen of Death (BSOD) वाली problem को fix कैसे करेंगे मतलब solve कैसे करेंगे |