How To Find IMEI Number? Try Simple Method

अगर आप भी अपने फ़ोन का IMEI नंबर खोजना चाहते है तो आपके इस प्रॉब्लम (How To Find IMEI Number) का समाधान बहुत ही आसान है चलिए समझते है लेकिन इससे पहले कुछ चीजो के बारे म समझना होगा जैसे की

how to get imei number kaise pata kare khoje

Full Form of IMEI Number

Full form of IMEI International Mobile Equipment Identity होता है |

दोस्तों ये तो हुयी full फॉर्म लेकिन नंबर की जरूरत किसलिए होता है और इस तरह के नंबर का इस्तेमाल क्यों होता है ये भी समझना जरूरी है इसलिए पहले तो पता होना चाहिए की आखिर ये IMEI क्या होता है तो चलिए ये पहले समझ लेते है |

IMEI Kya Hai?

दोस्तों आपको तो मालूम की इस दुनिया में जितने भी device नेटवर्क से connected होता है उस सभी device का अपना एक अलग ID होता है ताकि जरूरत पड़ने पर ये पहचान हो सके की जो भी कम्युनिकेशन हुआ है आखिर किस device से हुआ है |

जैसे की अगर आप कोई SIM लेते है तो हर SIM का अपना एक SIM नंबर होता है या अगर आप कोई लैपटॉप या कंप्यूटर लेते है तो उसका एक अपना MAC address होता है |

Read Also : IP Address Kya Hota Hai? Explained In Hindi

इसके अलावा IP address भी होता है जिससे ये पता चलता है की आपने जो भी ईमेल या वेबसाइट विजिट किया है वो किस सिस्टम से किया है |

What is IMEI Number

उसी तरह मोबाइल फ़ोन मतलब की फ़ोन का का भी अपना एक पहचान के लिए Device का Unique ID होता है जिससे पुरे दुनिया के मोबाइल device की पहचान हो सके उस ID नंबर को ही IMEI Number कहते है

How To Find IMEI Number Dial?

IMEI No Kaise Pata Kare

  • Phone App Open Kare
  • First Open Call Dial ( Phone Dial खोले)
  • Dial “*#06#”
  • अब आपको आपके screen पर IMEI Number Show करने लगेगा
  • अगर आपके फ़ोन Multiple SIM Card लगता है तो जितने SIM Tray होगा उतना IMEI number होगा
  • how to find imei number

Note: दोस्तों IMEI नंबर आपके फ़ोन की पहचान होती है इसलिए आप अपने फ़ोन का IMEI नंबर किसी को नही बताये क्योकि आजकल टेक्नोलॉजी के टिप्स के मदद से लोग अपने फ़ोन का IMEI नंबर भी change कर लेता है |

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...