अगर आप भी अपने फ़ोन का IMEI नंबर खोजना चाहते है तो आपके इस प्रॉब्लम (How To Find IMEI Number) का समाधान बहुत ही आसान है चलिए समझते है लेकिन इससे पहले कुछ चीजो के बारे म समझना होगा जैसे की
Full Form of IMEI Number
Full form of IMEI – International Mobile Equipment Identity होता है |
दोस्तों ये तो हुयी full फॉर्म लेकिन नंबर की जरूरत किसलिए होता है और इस तरह के नंबर का इस्तेमाल क्यों होता है ये भी समझना जरूरी है इसलिए पहले तो पता होना चाहिए की आखिर ये IMEI क्या होता है तो चलिए ये पहले समझ लेते है |
IMEI Kya Hai?
दोस्तों आपको तो मालूम की इस दुनिया में जितने भी device नेटवर्क से connected होता है उस सभी device का अपना एक अलग ID होता है ताकि जरूरत पड़ने पर ये पहचान हो सके की जो भी कम्युनिकेशन हुआ है आखिर किस device से हुआ है |
जैसे की अगर आप कोई SIM लेते है तो हर SIM का अपना एक SIM नंबर होता है या अगर आप कोई लैपटॉप या कंप्यूटर लेते है तो उसका एक अपना MAC address होता है |
Read Also : IP Address Kya Hota Hai? Explained In Hindi
इसके अलावा IP address भी होता है जिससे ये पता चलता है की आपने जो भी ईमेल या वेबसाइट विजिट किया है वो किस सिस्टम से किया है |
What is IMEI Number
उसी तरह मोबाइल फ़ोन मतलब की फ़ोन का का भी अपना एक पहचान के लिए Device का Unique ID होता है जिससे पुरे दुनिया के मोबाइल device की पहचान हो सके उस ID नंबर को ही IMEI Number कहते है
How To Find IMEI Number Dial?
IMEI No Kaise Pata Kare
- Phone App Open Kare
- First Open Call Dial ( Phone Dial खोले)
- Dial “*#06#”
- अब आपको आपके screen पर IMEI Number Show करने लगेगा
- अगर आपके फ़ोन Multiple SIM Card लगता है तो जितने SIM Tray होगा उतना IMEI number होगा
Note: दोस्तों IMEI नंबर आपके फ़ोन की पहचान होती है इसलिए आप अपने फ़ोन का IMEI नंबर किसी को नही बताये क्योकि आजकल टेक्नोलॉजी के टिप्स के मदद से लोग अपने फ़ोन का IMEI नंबर भी change कर लेता है |