अगर आपके पास भी घर नही है और घर बनाने के लिए पुरे पैसे नही है तो लोन खासकर Home Loan Kaise Le? ये सोचते होंगे तो आपके इस दिक्कत का समाधान इस पोस्ट मिलेगा, इसमें आप समझेंगे की :-
- home loan or Housing Loan क्या होता है
- home लोन कैसे मिलेगा
- home loan interest rate कितना है
- लोन लेने के लिए कौन कौन से Document की जरूरत होगी
दोस्तों, सबसे पहली बात ये की आपको हाउसिंग लोन की जरूरत क्यों होगी? जरूरी नही है की आपके पास पैसे नही होगा तभी लेंगे बल्कि आप सोचते होंगे की आपके पास जो पैसे है उसका इस्तेमाल किसी दुसरे जगह कर लू ताकि ज्यदा प्रॉफिट होगा और आप बैंक से home loan लेकर कम interest pay करे तो दोनों तरफ से फायदा है , एक तरफ लोन के कारण इनकम टैक्स में बचत और दूसरा अपने पैसे को कही ज्यादा प्रॉफिट वाले में investment इसलिए चलिए जानते है की
Home Loan Kya Hota Hai?
ऐसा लोन जिसका इस्तेमाल खुद का घर बनाने के लिए किया जाये या खुद का घर खरीदने के लिए किया जाये उस तरह के लोन को home loan कहते है | अगर आपके पास भी कही जमीन है और आप अपने लिए खुद का घर बनाना चाहते है तो ये सुनहरा मौका है की आपको बहुत ही सस्ते ब्याज पर लोन मिलेगा और इसको चुकाने में आपको बहुत आसानी भी होगी
Home Loan Kaise Le? 2021 Housing Loan Process
अगर आपको Home Loan लेना है तो सबसे पहले ये decide करे की आप जो home loan लेंगे वो घर खरीदने के लिए लेंगे या खुद का घर बनाने के लिए? मतलब ये हुआ की अगर आप किसी बिल्डर से घर खरीदना चाहते है जैसे फ्लैट होता है उस तरह के तो आपका बिल्डर खुद बैंक से कांटेक्ट करा देगा और आपको लोन लेने में वो आगे बढ़ के सपोर्ट भी करेगा और तुरंत लोन मिल भी जायेगा
लेकिन आप खुद से घर बनाना चाहते है मतलब की आपके पास पहले से ही जमीन है और उस जमीन पर खुद से घर बनाने का सोच रहे है तो सब कुछ लोन प्रोसेस में आपको खुद ही करना होगा |
सबसे पहले आप ये decide कर ले की किस बैंक से लोन लेना है फिर बैंक के मेनेजर या लोन डिपार्टमेंट से मिल ले क्योकि जब तक बैंक का स्टाफ खासकर लोन डिपार्टमेंट से ये कन्फर्मेशन नही मिलेगा की आपको लोन मिल जायेगा तब तक आपको हमेशा ये समझना होगा की लोन नही भी मिलेगा इसलिए पहले तो स्टाफ से मिल ले|
इसके बाद जब बैंक का मेनेजर कन्फर्म कर देगा की home loan अभी दे रही है तो फिर बैंक आपसे डॉक्यूमेंट मांगेगा तो चलिए जानते है की क्या क्या लगेगा|
Home Loan Documents
जब बात आती है डॉक्यूमेंट की तो आपको ये डॉक्यूमेंट जमा करना पड़ेगा जैसे की :-
- जमीन का दस्तावेज जिसपर home loan लेकर बिल्डिंग बनानी है
- दस्तावेज आपके नाम पर होना चाहिए और अगर आपके पास पैतृक संपत्ति है तो फिर आपके नाम पर जमाबंदी होना चाहिए और आपके नाम से रसीद होना चाहिए
- आपका कम से कम 3 साल का इनकम टैक्स return फाइल हुआ होना चाहिए
इतने डॉक्यूमेंट को हर हाल में शुरू में ही ready करके रखना होगा नही तो बैंक दौड़ने से कोई फायदा नही होगा इसलिए पहले इतने पेपर को ready जरुर कर ले
Read Also : Jamin Ka Rasid Online Kaise Kate?
जब इतना पेपर पूरी तरह से तैयार हो जायेगा तो बैंक से लोन ऑफिसर आपके साईट को visit करेगा की आप जो डॉक्यूमेंट दे रहे है वो जमीन किस जगह पर है और फिर आपके पेपर का वेरिफिकेशन होगा|
इतना हो जायेगा इसके बाद ही आपका होम लोन approved होगा वैसे आपको तो इसके interest rate के बारे में मालूम ही होगा वैसे अगर नही तो ये जान लीजिये की हर बैंक का अपना अपना interest rate हाउसिंग लोन के लिए होता है इसलिए हर बैंक के वेबसाइट पर जाकर चेक कर लीजियेगा की उस बैंक का हाउसिंग लोन मतलब की home loan interest rate कितना है|
अब टी ये समझ ही चुके होंगे की home loan kaise le अगर अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर लिखे