क्या आप भी अपने जमीन के पेपर नही मिलने से परेशान है? अगर हाँ तो आप भी जानना चाहते होंगे की Jamin ka dastavej kaise nikale तो इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी मिलेगी|
दोस्तों, जैसे जैसे सर्वे का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे लोग जमीन का दस्तावेज के लिए परेशान नजर आ रहे है इसके साथ ही साथ अगर हाल फ़िलहाल कोई केवाला हुआ है तो इसकी जानकारी भी लेना चाहते है ऐसे में आपको इस तरीका को अपनाना होगा |
Jamin Ka Kewala Kya Hota hai?
जब भी आप किसी के जमीन को खरीदते है तो आपको इसका सरकारी प्रूफ के लिए रजिस्ट्री ऑफिस से आपको रजिस्ट्री करवाना होता है |
जब जमीन की रजिस्ट्री करवाने जाते है तो आपको स्टाम्प पेपर पर जमीन की पूरी डिटेल्स लिखनी होती है जैसे की जमीन को बेचने वाला कौन है और खरीदने वाला कौन है इसके बाद जमीन का चौहद्दी क्या है और कितना में जमीन की बिक्री हुयी है मतलब की जर्सम्मन कितना है ये सब जिस पेपर में लिखा होता है उसे ही केवाला कहते है |
जब भी आप ये प्रूफ करेंगे की जिस जमीन पर आप काम कर रहे है वो जमीन आपकी है तो उसके लिए आपको जमीन का दस्तावेज दिखाना होगा मतलब की केवाला दिखाना होगा
केवाला कैसे निकाले?
अब होता ये है की कभी कभी या तो आपके पास केवाला का पेपर खो जाता है या आपको ये पता नही होता है की जब केवाला किया था तो वो केवाला कब किया इसके साथ ही पूरी जानकारी के लिए आपको भटकना पड़ता है |
इसके अलावा कभी कभी आपके रिश्तेदार में ऐसे लोग हो जाते है जिसके पास आपका केवाला होता है लेकिन आपको जानबूझ के परेशान करने के लिए नही देता है , ऐसे में आपको अब घबड़ाने की जरूरत नही है क्योकि आप केवाला को ऑनलाइन चेक कर सकते है
Jamin ka dastavej kaise nikale | Kewala Kaise Nikale
- अगर आप अपने केवाला को ऑनलाइन दस्तावेज खोजना चाहते है तो आपको ये स्टेप करना होगा
- सबसे पहले आप बिहार सरकार के रजिस्ट्री ऑफिस के वेबसाइट http://bhumijankari.bihar.gov.in/ पर विजिट करे
- इसके बाद आप “View Registered Document” को क्लिक करे
- इसके बाद आपको “Advance Search” पर क्लिक करना है तो आपको बहुत सारे आप्शन दिखेगा जैसे की रजिस्ट्री जो हुआ था वो 2016 से अब तक या 2016 से पहले का है वो चीज आपको पहले सेलेक्ट करना होगा
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन ऑफिस चुनना होगा इसका मतलब ये हुआ की जो जमीन का रजिस्ट्री हुआ था वो किस रजिस्ट्री ऑफिस में हुआ है
- इसके बाद आपको प्रॉपर्टी लोकेशन इसके बाद सर्किल फिर मौजा को सेलेक्ट करना होगा
- इसके बाद आप date range सेलेक्ट करियेगा मतलब ये हुआ की एक अंदाजा लगा कर के किस date से लेकर किस date तक के बीच रजिस्ट्री हुआ होगा
- जब आप date range सेलेक्ट करेंगे तो उस date range के भीतर जितने भी रजिस्ट्री हुआ होगा सबका डिटेल्स दिया गया होगा
- चूँकि बहुत सारे डिटेल्स होगा इसलिए एक page में तो सारे के सारे डिटेल्स तो मिलेगा नही इसलिए आपको निचे अलग अलग page नंबर पर क्लिक करके खोजना होगा
- जैसे ही आपको आपके name का केवाला वाला डिटेल्स मिलेगा तो उसपर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है
Read Also : जमीन कर रसीद कैसे कटता है ? ऑनलाइन खुद से रसीद कैसे काटे
दोस्तों एक बात ये कहनी है की आप ऑनलाइन सिर्फ ये देख सकते है की आपका केवाला कब हुआ किसने किया किसको किया और इसके साथ कितना रकवा है ये सब देख सकते है लेकिन आप अगर इसका ओरिजिनल कॉपी निकालना चाहते है तो उसका तरीका दूसरा है
इसके लिए पहले ऑनलाइन पूरी डिटेल्स निकाल लीजिये और उसका प्रिंटआउट कर लीजिये फिर इसी डिटेल्स को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस में आपको चिरकुट फाइल करना होगा तो उस registered कॉपी का मतलब की केवाला का नक़ल निकाला जा सकता है |