Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye ? Whiteboard Animation
हेल्लो दोस्तों ,
आप अगर किसी कंपनी का प्रमोशनल video देखते होंगे या जहा पर आपको समझाने की कोशिश की जाती है या अगर आप video स्ट्रीमिंग वेबसाइट जैसे के YouTube है उसपे video देखते होंगे तो बहुत ऐसा video आपको मिलता होगा जिसमे हाथ से लिखने वाला Scene आता होगा तो आप सोचते होंगे की ये कैसे होता है ?
अगर आप भी इस तरह का video बनाना चाहते है तो आपको मै इस पोस्ट में पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप भी ऐसा ही video आसानी से बना सकते है |
सबसे पहले तो इस तरह के video को कहते क्या है ? इस तरह के video को Whiteboard Animation कहा जाता है |
सब कुह जानने से पहले ये जानना जरूरी है की हमें Whiteboard Animation की जरूरत क्यों पड़ती है ?
- इससे सबसे ज्यादा फायदा बड़ी बड़ी कंपनी को होती है क्योकि वो अब किसी human को अपने प्रचार में रखने के बदले एनीमेशन वाला प्रचार करना चाहते है |
- कंपनी अगर customer को कुछ समझाना चाहता है तो animation के जरिये अच्छे तरीके से समझा सकता है |
- अगर आपका YouTube channel है तो आपके user engagement बढ़ जाएगी
अब Whiteboard Animation video बनाते कैसे है ?
इसके लिए आप अलग से software का इस्तेमाल कर सकते है , वैसे इन्टरनेट पर तो बहुत सारे software है लेकिन दो software बहुत ही पोपुलर है :
Whiteboard Animation Software :
Read Also : Bina Credit Card Ke EMI Pe Mobile Kaise Le? क़िस्त पर मोबाइल ख़रीदे
सबसे पहला है VideoScribe:
ये software आजकल बहुत ही पोपुलर हो चूका है क्योकि इसका user interface बहुत ही simple है जिसके कारण कोई भी आदमी जो शुरुआत करना चाहता है वो इस software के मदद से बहुत ही अच्छी quality का video produce कर सकता है |
- ये software Sparkol कंपनी के द्वारा develop किया गया है , इस software में जो खासियत है वो :
- इसमें बहुत सारी vector image पहले से ही है जिससे आप आसानी से अच्छी अच्छी video create कर सकेंगे |
- आप लाइब्रेरी से music add कर सकते है या आपका अपना कोई music है तो वो भी add कर सकते है |
- आप voice over भी कर सकते है मतलब की अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड कर के video में add कर सकते है |
- आप direct यही से अपने video को पब्लिश कर सकते है जैसे की YouTube पर |
अब आते है Explaindio पर
ये software advance लोगो के लिए है क्योकि इसका user interface बहुत ही advance है लेकिन अगर एक बार समझ गये तो आप आसानी से अच्छी अच्छी video बनायेंगे |
इसमें वो सारे feature है जो Videoscribe में है |
अब तो आप समझ गये की Hath Se Likhne Wala Video Kaise Banaye