Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे लेकिन उसके लिए आपको पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा ताकि कोई पॉइंट मिस नहीं हो।

google par website kaise banaye

तो क्या आज आप एकदम तैयार है की इस पोस्ट से सब कुछ सीख के जाएँगे? अगर हाँ, तो चलिए step by step सब कुछ समझते है।

वेबसाइट क्या होता है?

दोस्तों, पहले तो ये समझे की वेबसाइट क्या होता है क्योकि ये समझेंगे तो आगे फिर बनाने के बारे में भी सीखेंगे और फिर ये भी की फ्री में गूगल पर वेबसाइट कैसे बना सकते है।

website kaise banaye free me google par

वेबसाइट, इंटरनेट पर एक ऐसा जगह होगा है जहां पर आप बहुत सारे वेब पेज को access करते है और ये वेब पेज किसी भी तरह का हो सकता है जिसमें अलग अलग तरह के मीडिया हो सकता है।

मीडिया जैसे की text या image या video कुछ भी हो सकता है या एक सिंपल html पेज भी हो सकता है, इसलिए तो वेबसाइट को collection of webpage कहा जाता है।

दोस्तों, एक समय था वेबसाइट का इस्तेमाल सिर्फ़ information लेने के लिए किया जाता था लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतना आगे हो गया कि अब बिना वेबसाइट का दुनिया सुना सुना लगेगा।

एक्स example लेते है, अभी ये जो पढ़ रहे है ये भी एक वेबसाइट ही है जैसे www.techaj.com ये मेरा वेबसाइट है, इसके अलावे फ़ेसबुक हो या इंस्टाग्राम या YouTube ये सब वेबसाइट पर अलग अलग तरह के काम आप करते है।

किसी वेबसाइट पर वीडियो देखते है तो किसी पर चैटिंग करते है तो Google जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल इंटरनेट पर वेबसाइट खोजने के लिए करते है।

वेबसाइट बनाने के लिए किस चीज़ की ज़रूरत होती है।

एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको ज़रूरत होगी:-

  • एक डोमेन नेम
  • एक वेब होस्टिंग
  • वेब पेज या स्क्रिप्ट की या प्रोजेक्ट की जिस लैंग्वेज में आपने वेबसाइट बनाया है तो चलिए अब एक एक करके जानेंगे कि किस चीज़ की कहाँ ज़रूरत होती है।

डोमेन नेम की ज़रूरत वेबसाइट बनाने में क्यों होता है।

दोस्तों, डोमेन नेम की ज़रूरत वेबसाइट बनाने में नहीं बल्कि वेबसाइट को इंटरनेट पर live करने में होता है।

cheap domain name offer website ke liye

अब सोचेंगे कि इसका क्या मतलब है तो ऐसे समझिए कि अगर आपने कोई वेबसाइट ख़ुद से create कर लिया है तो अब उस वेबसाइट के files को इंटरनेट से connect करके live करना होगा ताकि दुनिया का कोई भी आदमी जो इंटरनेट से connected है वो आपके वेबसाइट को access कर सके।

जैसे मैंने एक डोमेन नेम techaj.com लिया था और फिर इसी डोमेन नेम को अपने इस वेबसाइट के सभी फाइल से connect किया हुआ हूँ इसलिए आपने जब गूगल में सर्च किया और मेरे वेबसाइट के लिंक पर जब क्लिक किया तो techaj.com खुल गया क्योकि ये live है।

Domain Name, इंटरनेट पर एक ऐसा यूनिक स्पेस है जो एक अलग पहचान देती है, याद रहे डोमेन नेम पूरे दुनिया में सिर्फ़ एक ही हो सकता है अगर किसी ने कोई डोमेन नेम ले रखा है तो आप उसको नहीं ले सकते है।

जैसे की मैंने अपना डोमेन नेम techaj.com ले रखा है तो दुनिया में कोई दूसरा आदमी नहीं ले सकता है उसी तरह जैसे कोई गूगल या फ़ेसबुक या YouTube का डोमेन नहीं ले सकता है।

ऐसा इसलिए कि अगर कोई दूसरा ले लेगा तो फिर इंटरनेट से कैसे पता चलेगा कि किस वेबसाइट से कनेक्ट करना है।

अपने वेबसाइट के लिए डोमेन नेम कहाँ से ले?

अब जब समझ गये है की एक वेबसाइट run करने के लिए domain name की ज़रूरत होती है तो अगला स्वाल होगा कि Domain Name कहाँ से और कैसे मिलता है?

दोस्तों, डोमेन नेम फ्री में नहीं मिलता जैसे आप फ्री में gmail पर email बना लेते है वैसे ये नहीं मिलेगा बल्कि आपको डोमेन नेम ख़रीदना होता है, लेकिन घबराये नहीं ये बहुत सस्ता होता है इतना कि आपके पॉकेट मनी से भी कम।

वैसे ख़ुद जुगाड़ से फ्री में भी डोमेन नेम मिलता है लेकिन वो आगे पोस्ट में जानेंगे इसलिए पहले इतना सीखिए की डोमेन नेम कहाँ से ले।

डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको domain registrar के वेबसाइट से डोमेन नेम रजिस्टर करवाना होता है और इसी रजिस्ट्रेशन के समय में yearly domain registration fee देना होता है।

फ़ेमस डोमेन रजिस्ट्रार का नेम :-

  • Bigrock
  • GoDaddy
  • Namecheap
  • Google Domain
  • Domain.com etc.

मेरा favorite domain रजिस्ट्रार Bigrock है क्योकि मुझे तो ऑफर में सिर्फ़ Rs.99 रुपया में एक साल के लिए domain मिला था और कुछ दिन पहले तो सिर्फ़ Rs 9, हाँ सही सुने सिर्फ़ नौ रुपया में डोमेन मिल रहा था तो इसका फ़ायदा आप भी उठा सकते है मैं ऑफर वाला लिंक दे देता हूँ नीचे .

वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग क्यों ज़रूरी होता है?

जब भी आप कोई वेबसाइट बनाते है चाहे वो html में हो या php में या asp.net में हो या किसी भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किए होंगे लेकिन जब आपका प्रोजेक्ट रेडी होगा तो उसको दुनिया के लिए लाइव करने के लिए डोमेन नेम ख़रीदेंगे ठीक?

डोमेन नेम तो सिर्फ़ नाम है जैसे किसी बिज़नेस को शुरू करने के लिए दुकान का नाम रजिस्टर करवाते है उसी तरह से डोमेन नेम है लेकिन सिर्फ़ नाम रखने से नहीं होता है बल्कि दुकान के लिए जगह देखना होता है उसी तरह से आपको इंटरनेट से कनेक्टेड storage space चाहिए जहां पर आप webpage वाले फाइल को अपलोड करेंगे या जीतने image या video जो भी आपके वेबसाइट पर रखना चाहते है

वो सभी फाइल को क्लाउड में रखने के लिए जिससे की कोई इंटरनेट यूजर जब आपका वेबसाइट खोले तो वो दिखे तो वो तभी होगा जब आप space जिसे वेब होस्टिंग कहते है वो लेंगे।

वेब होस्टिंग कहाँ से ले?

अब फिर से एक सवाल, वेब होस्टिंग कहाँ से से और ये फ्री में मिलता है या पैसा लगता है?

दोस्तों, हमारे वेबसाइट पर बहुत important ज्ञान के अलावा दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं है, हा हा हा, just joking।

web hosting offer hostinger for website

वेब होस्टिंग का मतलब वेब स्पेस और क्लाउड में स्टोरेज के लिए जो कंपनी ये सर्विस देगा उसको तो करोड़ भी ज़्यादा खर्च आता है ऐसे में वो भी तो आपसे कुछ पैसा लेगा ही ना?

तो फिर से डरिए नहीं क्योकि वेब होस्टिंग आपको 200 से 300 रुपया महीना में मिल जाएगा।

लेकिन सोचते होंगे कि वेब होस्टिंग कहाँ से ले सस्ता और फ़ास्ट स्पीड वाला

तो मैं Hostinger Web Hosting को लेने के लिए suggest कर सकता हूँ क्योकि ये जो वेब सर्वर इस्तेमाल करता है उसी के कारण सस्ता में बढ़िया वेब होस्टिंग सर्विस मिलता है।

वेबसाइट फाइल या वेबसाइट स्क्रिप्ट

असली चीज़ यही है, कोई भी वेबसाइट बनाने के लिए पहले वेबसाइट बनाना सीखता है जैसे html फिर उसके बाद php या asp सीखता है या python या जो भी तो वो सीखने के बाद कोड लिखता है जिस तरह का वेबसाइट बनाना है।

लेकिन आपको अगर कुछ भी नहीं आता है तो भी आप एकदम प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है एक रेडीमेड वेबसाइट स्क्रिप्ट के मदद से।

वो है WordPress।

google par website banaye

WordPRess के मदद से आप सिंपल से लेकर प्रोफेशनल वेबसाइट बिना कोडिंग के बना सकते है और ये इस्तेमाल करना उतना ही आसान है जितना MS Word चलाना।

बस आपको करना ये है कि जब आप Hostinger से होस्टिंग ये जिसका भी होस्टिंग लेंगे उसमे जाकर oneclick पर WordPress इनस्टॉल करने का ऑप्शन देगा।

ऐसा इसलिए कहता हूँ क्योकि WordPress पूरे दुनिया में सबसे ज़्यादा फेमस वेबसाइट creation प्लेटफार्म है जिसके मदद से आप तुरंत में ब्लॉग से लेकर ए commerce वेबसाइट तक बना सकते है।

Google par website kaise banaye

अब समझेंगे कि गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाए। इसके लिए आपको पहले एक बात क्लियर करनी होगी।

एक तो आप ये सोच रहे होंगे कि जब कोई गूगल पर सर्च करता है तो बहुत सारे वेबसाइट का name और लिस्ट सब आता है तो उसी तरह से अपने वेबसाइट को गूगल पर कैसे लाए

तो उसके लिए ऊपर जो जो तरीक़ा मैंने बताया उसी तरीक़े से wordpress वाला वेबसाइट बनाकर फिर गूगल सर्च कंसोल में जाकर वेबसाइट को लिंक कर देंगे तो गूगल में भी आपका वेबसाइट आ जाएगा सर्च में।

लेकिन अगर आप ये सोच रहे है कि Google के मदद से ही वेबसाइट कैसे बनाए तो उसके लिए एकदम फ्री में वेबसाइट बनाने का तरीक़ा है।

FREE में वेबसाइट कैसे बनाए।

गूगल इतनी बड़ी कंपनी है तो इसलिए ये ना कुछ फ्री सर्विस भी आम आदमी के लिए दिया हुआ है और उसी क्रम में वेबसाइट बनाने के लिए भी एक ऑप्शन गूगल ने दिया है।

जिनके पास पैसा नहीं है और वो चाहते है कि उनका भी एक वेबसाइट हो दुनिया में एक जगह हो जहां पर कुछ अपनी बात को लिख के या फोटो डाल के दिखा सके तो उसके लिए गूगल ने एक प्लेटफार्म बनाया है उसका नाम है Blogger.com

free me google par website kaise banaye

Blogger.com, गूगल के द्वारा फ्री ब्लोगिंग प्लेटफ़ार्म है जहां पर आपको फ्री में वेबसाइट बनाने का ऑप्शन दिया जाता है और उसमे आपको एक अलग डोमेन नेम मिलगा लेकिन वो फुल main डोमेन नहीं होगा बल्कि वो subdomain होगा।

मतलब आपका जो वेबसाइट होगा ना उसमे आपके डोमेन के बाद blogspot.com लिखा आएगा इसलिए आपके वेबसाइट का फुल डोमेन नहीं बल्कि subdomain मिलेगा।

वैसे अगर आप subdomain नहीं चाहते है तो मैंने जैसे ऊपर बताया कि आप Bigrock से डोमेन ख़रीद कर उस डोमेन को Blogger.com के setting में जाकर अपना डोमेन लिंक कर देंगे तो किसी को पता भी नहीं चलेगा की आपने फ्री में गूगल पर वेबसाइट बनाकर चला रहे है।

अब ये पढ़े की वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए.

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...