GB WhatsApp safe or not ? Full Explanation

GB WhatsApp safe or not ? Full Explanation

हे दोस्तों, आज का टॉपिक बहुत ही काम का है क्योकि आज हर एक smartphone user लगभग WhatsApp जरुर इस्तेमाल करते है और इसके साथ ही साथ बहुत लोग GB WhatsApp भी इनस्टॉल करना शुरू कर दिए है लेकिन इसी के साथ बहुत सारे सवाल भी आने शुरू हो गये है जैसे की :

  • GB WhatsApp Is safe or not ?
  • GB WhatsApp Official hai ya UnOfficial?
  • GB WhastApp se kya nuksan ho sakta hai ?
  • GB WhatsApp se kya hota hai

तो ये सारे सवालो के जबाब आपको इस पोस्ट में मिलेगी |

सबसे पहले ये की GB WhatsApp se kya hota hai ? असल में ये भी एक तरह  से WhatsApp ही है लेकिन modded version है मतलब की ऑफिसियल जो whatsapp है उसमे कुछ change कर दिया गया है और इसके बाद ऐसे ऐसे feature दिया गया है जो की original WhatsApp में नही है |

अब आप सोचेंगे की यार ये तो अच्छी बात है की इसमें बहुत ही बढ़िया बढ़िया feature है तो इसी को इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन भाई लोग ऐसी बात नही है |

सच्चाई ये है की इस तरह के WhatsApp ऑफिसियल नही होता है मतलब की इसको कोई और आदमी maintain कर रहा है जिससे ये होगा की GB WhatsApp पर जितने भी मेसेज या कॉल होगा वो encrypted नही होगा तो आपका सारा मेसेज कोई दूसरा आदमी भी पढ़ सकता है या आपके मोबाइल फ़ोन के अंदर घुस के कोई जासूसी spy कर सकता है |

अब सवाल ये आता है की GB WhatsApp is safe or not ?

gb whatsapp safe or not

अगर मेरी राय की बात करे तो मै यही कहूँगा की GB WhatsApp कही से भी safe नही है क्योकि इसको ऑफिसियल support नही किया जा रहा है , और आपको मै यही कहूँगा की आप अपने smartphone में हमेशा ऑफिसियल apps ही इंस्टाल करे तभी आपका मोबाइल secure रहेगा |

Read Also : Telegram Account Delete Kaise Kare ? हिंदी में सीखे

एक चीज और की अपने India में अभी भी बहुत सारे लोग अपने privacy को ले कर serious नही होते है उनको लगता है की उनका मोबाइल नंबर या email या मेसेज पढ़ के ही कोई क्या कर लेगा लेकिन ये गलत है आपका privacy रहना बहुत जरूरी है वरना कुछ लोग आपके डाटा को collect करके आपके against ही बाद में इस्तेमाल कर सकता है और बाद में आप कुछ नही कर पाएंगे|

आप privacy के बारे में इतना ही समझ लीजिये की भारत सरकार ने आधार कार्ड को हर जगह देना अनिवार्य किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने privacy के कारण ही बोल दिया की private कंपनी आधार कार्ड का डाटा नही ले सकती और मोबाइल को आधार से लिंक करना जरूरी नही है |

कुछ दिन पहले ही आपके privacy को fundamental right बताया गया है मतलब जैसे right to education होता है उसी तरह अब आपके पास जो इस India में रहते है Right To Privacy हो गया है |

तो अब तो आप समझ गये होंगे की GB WhatsApp safe or not ?

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...