अगर आप भी अपने पर्सनल फोटो को अपने smartphone में रखते है तो कभी कभी ऐसी जरूरत हो जाती है की अपने पिक्चर को hide करना पड़ जाता है तो ऐसे में आप बिना किसी App के Gallery Me Photo Hide Kaise Kare
Gallery में Photo Hide कैसे करे ?
- इसके लिए आपको कुछ ट्रिक्स अपनाना होगा
- सबसे पहले आप जिस फोटो को hide करना चाहते है उसका location खोजे
- अगर आप कैमरा से क्लिक किये है तो कैमरा फोल्डर में होगा
- अगर WhatsApp Photo है तो WhatsApp के मीडिया फोल्डर में होगा
- फिर उसको सेलेक्ट करे
- इसके बाद आप उसको rename करे
- जब rename होगा तो उसके बाद file name के साथ उसका extension भी show होता होगा
- उसका extension जैसे की .png या .jpeg या jpg होगा उसको डिलीट करे
- इसके बाद कुछ भी extension रख दे जैसे .ak और Save कर दे , इसके बाद की जानकारी के लिए इस पुरे पोस्ट को अच्छे से पढ़े |
आप इस पोस्ट में ये जानेंगे की आप अपने फ़ोन के Photo ko Hide Kaise Kare मतलब की Photo Kaise Chupaye , लेकिन यार एक बात बताओ की इसको जरूरत क्यों होती है ?
पहले इसके बारे में बात करता हु फिर मैंने जो ऊपर टिप्स बताया हूँ उसके बारे में बताऊंगा की आखिर जो स्टेप मैंने बताया है वो काम कैसे करता है और जब आप अपने फोटो को छुपा देंगे मतलब hide कर देंगे तो फिर वापस कैसे लायेंगे |
Photo Ko Hide Kaise Kare
बहुत बार ऐसा होता है की कोई ऐसी पर्सनल फोटो या गर्लफ्रेंड की पिक्चर मोबाइल में होता है तो अगर दोस्त मोबाइल मांगे या घर को कोई मेम्बर मोबाइल मांग दिए तो ऐसे में फोटो को छुपाने की जरूरत हो जाती है |
अक्सर लोग Play स्टोर से कोई lock apps डाउनलोड करते है लेकिन यकीं मानिये अगर आपके फ़ोन में apps lock या Gallery Lock जैसा apps होगा तो सबकी नजर वहीँ जाएगी और आपसे specially पासवर्ड मांगने की जिद करेंगे, अगर दोस्त होगा तो आप नही देंगे लेकिन घर में मेम्बर होगा तो ? तब तो पासवर्ड देना ही होगा ऐसे में क्या करे ?
क्या बिना Lock App के भी फोटो को Hide किया जा सकता है ? इसका जबाब है जी हाँ, आप बिना किसी स्पेशल App के भी अपने पिक्चर की छुपा सकते है और इसके लिए समझना होगा की आखिर गैलरी कैसे काम करती है |
Photo कैसे छुपाये?
आपके मोबाइल में गैलरी जो है वो एक अलग apps है जिसको OS या मोबाइल कंपनी ने बनाया हुआ होता है जिसक काम है की आपके फ़ोन के memory में जितने फोटो और video है उसको स्कैन करे और सभी फाइल को read करने के बाद उसमे से जो भी इमेज या video फाइल है उसको गैलरी App मतलब गैलरी खुद एक apps है तो वो वहां पर दिखाए ताकि लोग आसानी से फोटो और video को देख सके|
आगर गैलरी app नही रहता तो लोगो को memory में जा कर जहाँ पर फोटो होगा उसपर क्लिक करेंगे तभी फोटो या video open हो सकता था इसलिए गैलरी बनाया गया |
अब गैलरी भी तो अपने आप में एक App है और इसे बनाते time बताया जाता है की ये कौन कौन फाइल को show कर सकता है और जितने भी Image मतलब फोटो के फाइल extension होते है उनको show करना होता है , पिक्चर फाइल का extension ये सब हो सकता है जैसे की :-
- PNG
- JPEG
- TIFF
- GIF
- BMP
- WebP
- SVG etc.
ऊपर जो लिस्ट बताया हूँ ये सब पिक्चर के फाइल फॉर्मेट है और अगर ये सब टाइप का फिएल आपके फ़ोन में होगा तो गैलरी तुरंत अपने लिस्ट में show कर देगी और यही कारण है की गैलरी में apk या pdf जैसे फाइल नही show होता है उसके लिए अलग app की जरूरत होती है |
यह भी पढ़े : TrueCaller सुरक्षित है या नही ये जाने हिंदी में
अब सोचिये की अगर आपने कोई पिक्चर लिया मतलब की गर्लफ्रेंड की कोई फोटो लिया या आपकी गर्लफ्रेंड ने WhatsApp पर कोई फोटो भेजी तो वो भी गैलरी में जरुर show होगा क्योकि उस फाइल का भी extension इमेज फाइल फॉर्मेट वाला ही होगा तो अब अगर आपको अपने गैलरी में ये नही दिखाना चाहते है और memory में छुपाना चाहते है तो एक ही रास्ता है |
वो है की आप अपने इमेज फाइल मतलब की जो फोटो कैमरा से लिए है या वो फोटो जो WhatsApp पर आया है उसको पहले खोजिये और उसके extension को ही बदला दीजिये जिससे की गैलरी समझ ही नही पायेगा की आखिर ये किस टाइप का फाइल है तो फिर गैलरी प्रीव्यू में show भी नही करेगा |
Photo Recover Kaise Kare
अब जब आप अपने फोटो को hide कर चुके है और अगर आपको उस फोटो या video को कभी देखना होगा तो आप direct फिर से उसको rename करके उसके extension को पहले वाले extension लिख दीजियेगा और उसके बाद save कर दीजियेगा तो फिर से फोटो दिखने लगेगा और video होगा तो video प्ले होने लगेगा |
अब आप बताईये की ये आईडिया (गैलरी में फोटो hide कैसे करे ) कैसा लगा ?