FTP Protocol Kya Hota Hai? हिंदी में जानिए

ftp protocol kya hota hai

FTP Protocol Kya Hota Hai? हिंदी में जानिए

दोस्तों, आज आप आप बहुत ही बढ़िया चीज सीखेंगे क्योकि आज मै इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की :

  • FTP kya hota hai
  • FTP ka full form kya hota hai
  • Best FTP Client software kaun sa hai
  • FTP Protocol kya hai etc.

तो दोस्तों, सबसे पहले जानते है की FTP का full form क्या होता है ? इसका answer है File Transfer Protocol मतलब ये हुआ की ये एक protocol है ऐसे में आपके दिमाग में फिर से एक सवाल जरुर आया होगा की यार , ये protocol क्या होता है ?

Protocol kya hota hai?

Protocol का नाम आप बहुत जगह सुनते होंगे , वैसे आपको एक real लाइफ example बताता हूँ की , आप कभी कभी ये सुनते होंगे की कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री protocol तोड़ कर जनता से मिले है , इसका क्या मतलब ? इसका सीधा मतलब समझ में आता है की protocol का मतलब है rules regulation|

इन्टरनेट और कंप्यूटर की दुनिया में हर काम के लिए अपना अपना protocol होता है इसलिए दोस्तों FTP भी एक protocol है जिसका इस्तेमाल फाइल को transfer करने के लिए किया जाता है |

transfer का नाम जैसे सुने तो आप ये जरुर सोचेंगे की कहा से कहा तक किसी फाइल को transfer करना है ? मतलब की एकदम सीधा सवाल है , कौन से फाइल को कहा भेजने के लिए ftp का इस्तेमाल होता है ? तो इसका जबाब है एक server पर भेजने के लिए या server से आपके कंप्यूटर में download करने के लिए |

देखिये बात ये है की जब भी आप कोई वेबसाइट बनायेंगे तो इसके लिए आपको web hosting buy करना होगा और जब आप hosting buy करेंगे तो ऐसे में आपको server को access करने के लिए control पैनल मिलेगा जहा पर आप पूरा control करेंगे |

अब जब आपको server मिलेगा तो उसमे आपको कुछ space मतलब storage के लिए जगह भी मिलेगी जहा पर आप पाने web पेज या फाइल को रखेंगे ताकि इन्टरनेट से उसको पूरी दुनिया access करेगी जिसको हमलोग वेबसाइट कहते है तो आप अपने वेबसाइट के लिए जो जो फाइल की जरूरत होगी वो सब उसी storage पर रखेंगे |
Read Also : Software kaise banaya jata hai ? हिंदी में जाने

ऐसे में आपको उस जगह जिसको server कहते है वह पर फाइल upload या download करने के लिए दो रास्ते दिया गया है , पहला है file manager और दूसरा है FTP , और उसी ftp के बारे में मैंने इस पोस्ट में जानकारी देने की कोशिश किया है |

फाइल मेनेजर तो आप लोग जानते ही होंगे जैसे की मोबाइल में होता है उसी तरह simple interface होता है लेकिन ftp के मदद से अगर आपको फाइल upload या download करनी होगी तो आपको ftp client software की जरूरत पड़ेगी |

Best FTP Client Software

अगर आप windows operating system इस्तेमाल कर रहे है और free ftp client software इस्तेमाल करना चाहते है तो ऐसे में आप filezilla का इस्तेमाल कर सकते है |

ftp protocol kya hota hai

FTP se file kaise transfer kare?

अगर आप FTP client के मदद से फाइल को transfer करना चाहते है तो ऐसे में सबसे पहले आपको ftp client software download करके इनस्टॉल करनी होगी फिर आपको 3 चीजे कम से कम जरूरी enter करनी होगी |

सबसे पहला है IP address जो की आपके server का होगा , दूसरा है ftp username और तीसरा है ftp password तभी आप ftp के help से फाइल को upload या download कर पाएंगे |

ftp protocol kya hota hai

अब तो आप समझ गये होंगे की FTP Protocol Kya Hota Hai?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

3 thoughts on “FTP Protocol Kya Hota Hai? हिंदी में जानिए

  1. bhai 1000 se kam word chalega kya bloging me for beginer…
    my new blog please teach me some how to want google aprovel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *