Fastag Recharge Kaise Kare? सिर्फ 1 मिनट में ऑनलाइन

अगर आप कभी Toll Tax देते थे तो आप अब जरुर जानना चाहते होंगे की Fastag Recharge Kaise Kare क्योकि अब तो fastag बहुत जरूरी हो गया है न, तो चलिए समझते है इसके बारे में की आसानी से रिचार्ज कैसे कर सकते है |

Fastage क्या होता है ?

Fastag एक इलेक्ट्रॉनिक toll collection सिस्टम है जो की NHAI क द्वारा लाया गया है, मतलब ये की पहले जो पुराने तरीके से toll टैक्स collect किया जाता था अब उसको डिजिटल कर दिया गया है जिसे पैसा डायरेक्ट collect अकाउंट में ही ऑनलाइन होता है |

इसको ऐसे समझिये जैसे आपका SIM card होता है उसी तरह की आप अपने मोबाइल नंबर पर पहले रिचार्ज करके कुछ पैसे रखते है जो की मोबाइल बैलेंस के रूप में रहता है और जब भी आप फ़ोन से किसी से बात करते है तो आपके SIM बैलेंस से उतना पैसा कट जाता है |

बस उसी तरह से fastag एक टैग की तरह होता है जो की आपके vehicle पर लगाया जाता है फिर जैसे ही toll collection से गुजरेंगे तो अपने आप fastag से बैलेंस deduct हो जायेगा और आपको रास्ता मिल जायेगा|

Fastage की जरूरत क्यों हुयी?

असल में toll collection के चक्कर में ट्रांसपोर्ट को लाइन में wait करना पड़ता था जिससे अगर overall बिज़नस पुरे देश का कही न कही slow हो जाता था और इससे अपने देश के इकॉनमी पर असर डालता था और दूसरी तरफ ऑफलाइन में पैसे एक ऑफिस से फिर दुसरे ऑफिस होते हुए देरी से पहुँचता था तो इससे भी पैसे का इस्तेमाल slow होता था इसलिए जैसे ही डिजिटल तरीका लाया गया इसमें बहुत improve हुआ दोनों के लिए मतलब कस्टमर और डिपार्टमेंट दोनों के लिए ये अच्छा है |

Fastag Recharge Kaise Kare? सिर्फ 1 मिनट में ऑनलाइन 1

Fastag Recharge Kaise Kare ऑनलाइन रिचार्ज करने का तरीका

  • Paytm Se
  • Axis Bank Se
  • Airtel App se
  • SBI Portal Se.

Paytm Se Fastage Recharge Kaise Kare?

अगर आप paytm से अपने fastag को रिचार्ज करना चाहते है तो ये बहुत आसान है क्योकि paytm का इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज करने के लिए भी जरुर करते होंगे इसलिए आपको सिंपल fastag वाले आप्शन में जाकर पहले आपको उस बैंक को सेलेक्ट करना है जो बैंक fastag इशू किया है |

fastag recharge kaise kare
  • Paytm App Open Kare
  • Fastage Recharge Wale Option me jaye
  • Fastage Issue Bank ko select kare
  • Vehicle Number Enter Kare
  • Proceed Karke Pay Kare

वैसे आप जिसे बैंक से fastag ले रहे है लगभग वो सभी बैंक खुद अपने पोर्टल पर या अपने app में fastag को रिचार्ज करने का आप्शन देते है क्योकि अब जितने बैंक fastag issue करते है वो खुद डिजिटल हो चुके है इसलिए |

fastag recharge online

वैसे अब तो आप समझ ही चुके होंगे की Fastag को रिचार्ज कैसे करे ( Fastag Recharge Kaise Kare ) तो इसको फेसबुक या whatsapp पर शेयर जरुर करे और अपने दोस्तों को जानकारी बढ़ाये, पोस्ट पढने के लिए दिल से मेरा धन्यवाद

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “Fastag Recharge Kaise Kare? सिर्फ 1 मिनट में ऑनलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *