EWS Reservation पूरी जानकारी

नौकरी में और शिक्षा में अब EWS Reservation लागु है और लोग EWS Quota से भी ले रहे है तो आईये जानते है की ये EWS Quota क्या होता है और ये कितना % होता है।

EWS full form क्या होता है ?

EWS का full form Economically Weaker Section (EWS) होता है

EWS quota कितना परसेंट है ?

EWS Quota से रिजर्वेशन 10% है

EWS Reservation Quota क्या होता है?

1 February 2019 में भारत सरकार ने नया रिजर्वेशन सिस्टम का कानून लाया जिसके तहत अलग से 10% का आरक्षण EWS को मिलेगा तो अब सवाल ये है की EWS Quota में कौन कौन लोग आएंगे ?

आपको तो मालूम ही होगा की OBC,ST/ST को रिजर्वेशन Caste सिस्टम के आधार पर मिला है लेकिन EWS में रिजर्वेशन Income के आधार पर मिला है।

Read Also : Job Kare ya Business?

EWS Quota जो की 10% है उसमे UR केटेगरी के वो लोग जिनकी सालाना इनकम 8 लाख से कम है वो सब EWS Category वाले रिजर्वेशन में आएंगे।

एक सवाल फिर से आता है की क्या जो OBC, SC and ST में आते है और उनकी इनकम अगर 8 लाख से कम होगा तो क्या वो भी EWS का फायदा उठा सकते है ?

Read Also : ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र कैसे बनाये

इसका जबाब है ,नहीं।

EWS का फायदा उन्हें ही मिलेगा जो दूसरे रिजर्वेशन का फायदा नहीं उठा रहे होंगे।

ews reservation judgment

EWS Certificate Eligibility क्या है ?

अगर आप चाहते है की आप EWS Quota से रिजर्वेशन ले तो उसके लिए आपको EWS Certificate बनवानी होगी और ये डिक्लेअर करना होगा की आप उसके लिए एलिजिबल है , उसकी eligibility criteria ये है :-

  • आप “General” केटेगरी में हो , मतलब आप SC/ST or OBC में नहीं हो
  • आपके परिवार की कुल इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए और कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए।
  • आपके परिवार की कुल जमीन 5 acre से कम होनी चाहिए
  • आपके परिवार में 1000 sq फ़ीट या उससे ज्यादा का residential flat नहीं होनी चाहिए

EWS Reservation Judgement

सुप्रीम कोर्ट ने 7 November 2022 को 5 बेंच के जज ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए 10% के EWS Quota को मान्य दिया दिया और ये अब हर जगह मतलब नौकरी और शिक्षा में EWS Quota Reservation रहेगा।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds