EWS Reservation पूरी जानकारी

नौकरी में और शिक्षा में अब EWS Reservation लागु है और लोग EWS Quota से भी ले रहे है तो आईये जानते है की ये EWS Quota क्या होता है और ये कितना % होता है।

EWS full form क्या होता है ?

EWS का full form Economically Weaker Section (EWS) होता है

EWS quota कितना परसेंट है ?

EWS Quota से रिजर्वेशन 10% है

EWS Reservation Quota क्या होता है?

1 February 2019 में भारत सरकार ने नया रिजर्वेशन सिस्टम का कानून लाया जिसके तहत अलग से 10% का आरक्षण EWS को मिलेगा तो अब सवाल ये है की EWS Quota में कौन कौन लोग आएंगे ?

आपको तो मालूम ही होगा की OBC,ST/ST को रिजर्वेशन Caste सिस्टम के आधार पर मिला है लेकिन EWS में रिजर्वेशन Income के आधार पर मिला है।

Read Also : Job Kare ya Business?

EWS Quota जो की 10% है उसमे UR केटेगरी के वो लोग जिनकी सालाना इनकम 8 लाख से कम है वो सब EWS Category वाले रिजर्वेशन में आएंगे।

एक सवाल फिर से आता है की क्या जो OBC, SC and ST में आते है और उनकी इनकम अगर 8 लाख से कम होगा तो क्या वो भी EWS का फायदा उठा सकते है ?

Read Also : ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र कैसे बनाये

इसका जबाब है ,नहीं।

EWS का फायदा उन्हें ही मिलेगा जो दूसरे रिजर्वेशन का फायदा नहीं उठा रहे होंगे।

ews reservation judgment

EWS Certificate Eligibility क्या है ?

अगर आप चाहते है की आप EWS Quota से रिजर्वेशन ले तो उसके लिए आपको EWS Certificate बनवानी होगी और ये डिक्लेअर करना होगा की आप उसके लिए एलिजिबल है , उसकी eligibility criteria ये है :-

  • आप “General” केटेगरी में हो , मतलब आप SC/ST or OBC में नहीं हो
  • आपके परिवार की कुल इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए और कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए।
  • आपके परिवार की कुल जमीन 5 acre से कम होनी चाहिए
  • आपके परिवार में 1000 sq फ़ीट या उससे ज्यादा का residential flat नहीं होनी चाहिए

EWS Reservation Judgement

सुप्रीम कोर्ट ने 7 November 2022 को 5 बेंच के जज ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए 10% के EWS Quota को मान्य दिया दिया और ये अब हर जगह मतलब नौकरी और शिक्षा में EWS Quota Reservation रहेगा।

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...