EWS Reservation पूरी जानकारी

नौकरी में और शिक्षा में अब EWS Reservation लागु है और लोग EWS Quota से भी ले रहे है तो आईये जानते है की ये EWS Quota क्या होता है और ये कितना % होता है।

EWS full form क्या होता है ?

EWS का full form Economically Weaker Section (EWS) होता है

EWS quota कितना परसेंट है ?

EWS Quota से रिजर्वेशन 10% है

EWS Reservation Quota क्या होता है?

1 February 2019 में भारत सरकार ने नया रिजर्वेशन सिस्टम का कानून लाया जिसके तहत अलग से 10% का आरक्षण EWS को मिलेगा तो अब सवाल ये है की EWS Quota में कौन कौन लोग आएंगे ?

आपको तो मालूम ही होगा की OBC,ST/ST को रिजर्वेशन Caste सिस्टम के आधार पर मिला है लेकिन EWS में रिजर्वेशन Income के आधार पर मिला है।

Read Also : Job Kare ya Business?

EWS Quota जो की 10% है उसमे UR केटेगरी के वो लोग जिनकी सालाना इनकम 8 लाख से कम है वो सब EWS Category वाले रिजर्वेशन में आएंगे।

एक सवाल फिर से आता है की क्या जो OBC, SC and ST में आते है और उनकी इनकम अगर 8 लाख से कम होगा तो क्या वो भी EWS का फायदा उठा सकते है ?

Read Also : ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र कैसे बनाये

इसका जबाब है ,नहीं।

EWS का फायदा उन्हें ही मिलेगा जो दूसरे रिजर्वेशन का फायदा नहीं उठा रहे होंगे।

ews reservation judgment

EWS Certificate Eligibility क्या है ?

अगर आप चाहते है की आप EWS Quota से रिजर्वेशन ले तो उसके लिए आपको EWS Certificate बनवानी होगी और ये डिक्लेअर करना होगा की आप उसके लिए एलिजिबल है , उसकी eligibility criteria ये है :-

  • आप “General” केटेगरी में हो , मतलब आप SC/ST or OBC में नहीं हो
  • आपके परिवार की कुल इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए और कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए।
  • आपके परिवार की कुल जमीन 5 acre से कम होनी चाहिए
  • आपके परिवार में 1000 sq फ़ीट या उससे ज्यादा का residential flat नहीं होनी चाहिए

EWS Reservation Judgement

सुप्रीम कोर्ट ने 7 November 2022 को 5 बेंच के जज ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए 10% के EWS Quota को मान्य दिया दिया और ये अब हर जगह मतलब नौकरी और शिक्षा में EWS Quota Reservation रहेगा।

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...