EMV Chip ATM Card Kya hai? इसका क्या फायदा है ?

EMV Chip ATM Card Kya hai? इसका क्या फायदा है ?

नए साल में बहुत कुछ नया हो रहा है और इसी तरह अगर आप एटीएम card इस्तेमाल करते है तो ऐसे में आपके लिए ये बेहद जरूरी है की आपको ये जानकारी रहे की EMV Chip ATM Card Kya hai? चूँकि अभी अभी ये news सभी को मिली है तो ऐसे में आपको मैंने हिंदी में समझाने के लिए इस पोस्ट को लिखा हु ताकि आप जान सके की EMV card का meaning क्या होता है और इससे क्या फायदा है | आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की :-

  • EMV Card Kya hai
  • EMV Debit Card ka meaning kya hota hai
  • Kya Rupay Card EMV Support Karega ?
  • Purane ATM Kyo band ho jayenge aur New ATM me kaun sa Chip Rahega? etc.

दोस्तों सबसे पहले मै आपको EMV ka full form batata hu jo ki hai Europay Mastercard and Visa होता है |

EMV Card Kya hai?

EMV Card एक तरह का smart payment card है अब आपका सबसे पहला सवाल की यार ये smart payment card का क्या meaning है तो इसको समझने से पहले ये जान लीजिये की 2019 से पहले किस तरह का एटीएम card चलता था |

पहले जो एटीएम card था उसमे magnetic strap लगा होता था और उसी magnetic strap में बैंक account holder की सारी इनफार्मेशन छुपी होती थी अब आप जब भी एटीएम machine में एटीएम card लगाते थे तो एटीएम machine उस magnetic strap से इनफार्मेशन को read करता था फिर आगे का काम होता था |

अब आप सोचिये की अगर किसी तरह आपके magnetic card से इनफार्मेशन को चोरी कर लेगा तो ? ऐसे में आपके जानकारी के बिना ही दूसरा duplicate atm card बना लेगा जिससे आपके साथ banking धोखाधड़ी हो सकती है तो ऐसे में कुछ कंपनी मिलकर new technology के साथ नये system को create किया |

ये तीनो कंपनी है , EuroPay , Mastercard और Visa है ये तीनो ने मिलकर smart payment card बनाया जिसे हमलोग EMV card के नाम से जानते है |

EMV ATM Card means?

emv card kya hai

इसका मतलब ये हुआ की आपके पास जो ATM cum Debit Card होगा उसमे एक chip लगी होगी जो एक circuit होगा मतलब की एक Integrated circuit जिसे IC कहते है वो होगा और पहले जो magnetic strap में सारी details रहती थी उसके बदले अब IC वाले Chip में सारी सुचना होगा जो की बहुत ही complicated algorithm से encrypted होगी |

Kya Rupay Card EMV support karega?

हाँ, Rupay card जो की Indian है जिसको NPCI ने develop किया है वो EMV system को सपोर्ट करेगा | इसके साथ साथ अगर आपके पास VISA या Mastercard है वो भी सपोर्ट करेगा |

emv card kya hai

EMV Card se fayda?

बहुत ज्यादा फायदा है क्योकि जब आपकी सुचना सुरक्षित रहेगी तो इससे होगा ये की अभी तक आप सुनते थे की रोज एटीएम का फर्जीवाड़ा होता था उसपर लगाम लगेगी |

दोस्तों, 1 January 2019 से RBI के अनुसार सभी पुराने मगेंटिक strap वाली एटीएम card work करना बंद कर देगी और सिर्फ new smart payment वाली card ही काम करेगी ऐसे में आप जितनी जल्दी हो अपने बैंक से मिलकर अपने एटीएम card को बदलवा लीजिये, वैसे SBI ने अपने सभी customer को free में पहले से सबको new card भेज दिया है |
Read Also : PAN Card Online Apply Kaise Kare? घर बैठे पैन कार्ड बनायें

तो दोस्तों, अब तो आप समझ गये होंगे की EMV Chip ATM Card Kya hai?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...