DP Ka Full Form क्या होता है ? DP Full Form

दोस्तों, ये पोस्ट पढने के बाद हो सकता है की आप कहेंगे की यार ये कौन से बड़ी बात है ये तो बहुत ही simple चीज है तो ऐसे में DP ka Full Form Kya hota hai इसपर पोस्ट लिखने की जरूरत क्या थी ?

लेकिन आप मुझे बताईये की जब पहली बार आपने DP के बारे में सुना तो आप क्या उस समय जानते थे ? नही न ? आप भी जिसके मुह से सुने होंगे तो ऐसे में उनसे पूछे होंगे की DP का मीनिंग क्या होता है , है न ?

उसी तरह अभी भी बहुत नए लोग है जो पहली बार DP का नाम सुने होंगे जैसे की कोई उनका दोस्त बोलता होगा की यार DP change कर लो या etc. ऐसे में हो सकता है की आप ही होंगे जिन्हें मालूम नही होगा की DP means क्या होता है तो लाज शर्म से बहले नही पूछे होंगे , इसी लिए तो मै हूँ ताकि आपके सभी तरह के technical नॉलेज जो छोटी छोटी है लेकिन मुलम नही वो सब बताऊंगा |

DP Ka Full Form

दोस्तों, DP का full form Display Picture (डिस्प्ले पिक्चर) होता है , वैसे DP का और भी मीनिंग होता है |

दोस्तों, एक शोर्ट form का अलग अलग मीनिंग हो सकता है क्योकि ये किस सन्दर्भ में होता है उसपर depend करता है इसलिए कंफ्यूज नही होईयेगा|

dp ka full form

जब भी सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, ट्विटर या WhatsApp में DP बदलने को बोला जाये तो फिर आप वहां पर DP का मीनिंग डिस्प्ले पिक्चर (DP ka Meaning Display Picture) ही समझिएगा

Read Also : WhatsApp Sticker Kaise Banaye

मुझे अच्छे से याद है की जब मुझे मेरे दोस्त ने बोला की यार तू अपने WhatsApp DP को बदल ले क्योकि मैंने एक simple फोटो लगाया हुआ था तो उस समय मुझे नही मालूम था क्योकि जबकि अगर वही पर कोई मुझे प्रोफाइल पिक्चर कहता तो समझ जाता , ये बात 2012 की है और इस बात को 8 साल हो गये |

Read Also : Full Form of NRC CAA NPR

वैसे आप Latest WhatsApp DP के लिए जब इन्टरनेट पर पिक्चर फोटो खोजते है तो ऐसे में आपके लिए एक सलाह है जो मै अपने तरफ से अपने रीडर को देना चाहता हु , दोस्तों आप जब भी DP लगाये तो ये ध्यान में रखे की DP मतलब डिस्प्ले पिक्चर आपके सोच को दर्शाता है इसलिए या तो आप अपनी खुद का पिक्चर लगा के रखे या ऐसी रखे जो आपकी सोचा अच्छी हो ये दर्शाए |

अब तो आप DP का मीनिंग और full form दोनों समझ गये होंगे ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...