WhatsApp Sticker Kaise Banaye? हिंदी में Step By Step

WhatsApp Sticker Kaise Banaye? हिंदी में Step By Step

दोस्तों, इससे पहले वाले पोस्ट में आपने जाना की कैसे आप WhatsApp Sticker को download कर सकते है और अपने दोस्तों को Bhej सकते है  और आप सभी दोस्तों ने बहुत प्यार दिया और आप में से ही बहुत सारे लोगों ने facebook पेज पर ये message किया की मै आपको बताऊ की खुद से अपने photo का WhatsApp Sticker Kaise Banaye?

इसलिए अगर आप नही जानते है की WhatsApp Sticker कैसे भेजा जाता है या download किया जाता है तो आप मेरे ये पोस्ट जरुर पढ़े :

ये भी पढ़े :WhatsApp Sticker Kaise Download Kare और bheje ? हिंदी में

चलिए अब आपको जल्दी से जल्दी ये बता दू की आखिर आप खुद से कैसे अपना sticker create कर सके जिससे होगा की आप भी किसी को भेजेंगे तो लोग चौंक जायेंगे की यार ये कैसे खुद का फोटो का sticker बना के भेज रहा है |

WhatsApp Sticker Kaise Banaye?

दोस्तों इसके लिए आपको play store से एक apps डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है Sticker Maker वैसे आपको बहुत सारी sticker maker वाली app मिलेगी लेकिन जो app मै बता रहा हूँ वो बहुत ही अच्छी है इसलिए इस पोस्ट के last में आपको download के लिए लिंक दे दूंगा |

How to create own sticker in whatsapp?

तो सबसे पहले आप उस apps को download करके इनस्टॉल कर लीजिये फिर sticker maker को open कीजिये |

whatsapp sticker kaise banaye

अब आप Create a new stickerpack वाले option को चुनिए ताकि आप एक new sticker pack create कर सके और अगर पहले से create कर चुके है या कोई sticker create करते समय आधा पर है तो उसको tap करके आगे बढ़ सकते है |

create whatsapp stickers

जैसा की आप इस पोस्ट में ये जानने के लिए आये है की How to create whatsapp stickers इसलिए इसमें सबसे पहले create ही करते है, अब जैसे ही आप create a new stickerpack को चुनेगे तो आपके सामने एक बॉक्स आएगा उसमे दो option होंगे और आपको दोनों option में लिखना है , सबसे पहला option होगा , Stickerpack Name इसमें आपको अपने sticker pack का नाम रखना होगा और उसके बाद Stickerpack Author Name लिखना होगा उसमे आप अपना नाम लिख सकते है |

whatsapp sticker maker

whatsapp sticker maker

इसके बाद सबसे निचे create button को press करेंगे तो आगे आपको pack का नाम और author create हो जायेगा और फिर से list की तरह आ जायेगा |

create whatsapp stickers

अब आप अपने sticker pack पर press करेंगे तो आगे option आएगा जिसमे से आपको अपने फोटो को select करना होगा |whatsapp sticker kaise banaye

इसमें देखिये की आपके सामने 30 box दिख रहा है मतलब की आप एक stickerpack में maximum 30 sticker ही बना सकते है |

अब आपको सबसे पहले वाले बॉक्स को press करना होगा फिर आपको उस फोटो को सेलेक्ट करना होगा जिसको sticker में convert करनी है या new picture camera से लेनी है ये आप खुद से select कर सकते है |

whatsapp sticker kaise banaye

जब आप photo सेलेक्ट करेंगे तो उसके बाद आपके सामने option आएगा crop करने का तो उसको आप अपने हाथ से tap करके अरेअत सेलेक्ट कर लीजियेगा फिर आपका फोटो इस तरह हो जायेगा |

whatsapp sticker kaise banayewhatsapp sticker kaise banaye

अब आप Yes Save Sticker वाले option को चुनकर अपने sticker को save कर लीजिये लेकिन ध्यान रहे एक Sticker pack create करने के लिए Minimum 3 photo और Maximum 30 photo की जरूरत होती है |

how to create own sticker in whatsapp

अब आप Add to WhatsApp कर दीजियेगा तो इस तरह आपके whatsapp में sticker आ जाएगी और आप अब किसी को भी whatsapp पर अपने खुद के photo वाला sticker भेज सकते है  और ये सब हो पाया है whatsapp sticker maker apps se |

WhatsApp Sticker Maker Download Now

अब तो आप समझ गये होंगे की WhatsApp Sticker Kaise Banaye?

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...