WhatsApp Sticker Kaise Banaye? हिंदी में Step By Step
दोस्तों, इससे पहले वाले पोस्ट में आपने जाना की कैसे आप WhatsApp Sticker को download कर सकते है और अपने दोस्तों को Bhej सकते है और आप सभी दोस्तों ने बहुत प्यार दिया और आप में से ही बहुत सारे लोगों ने facebook पेज पर ये message किया की मै आपको बताऊ की खुद से अपने photo का WhatsApp Sticker Kaise Banaye?
इसलिए अगर आप नही जानते है की WhatsApp Sticker कैसे भेजा जाता है या download किया जाता है तो आप मेरे ये पोस्ट जरुर पढ़े :
ये भी पढ़े :WhatsApp Sticker Kaise Download Kare और bheje ? हिंदी में
चलिए अब आपको जल्दी से जल्दी ये बता दू की आखिर आप खुद से कैसे अपना sticker create कर सके जिससे होगा की आप भी किसी को भेजेंगे तो लोग चौंक जायेंगे की यार ये कैसे खुद का फोटो का sticker बना के भेज रहा है |
WhatsApp Sticker Kaise Banaye?
दोस्तों इसके लिए आपको play store से एक apps डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है Sticker Maker वैसे आपको बहुत सारी sticker maker वाली app मिलेगी लेकिन जो app मै बता रहा हूँ वो बहुत ही अच्छी है इसलिए इस पोस्ट के last में आपको download के लिए लिंक दे दूंगा |
How to create own sticker in whatsapp?
तो सबसे पहले आप उस apps को download करके इनस्टॉल कर लीजिये फिर sticker maker को open कीजिये |
अब आप Create a new stickerpack वाले option को चुनिए ताकि आप एक new sticker pack create कर सके और अगर पहले से create कर चुके है या कोई sticker create करते समय आधा पर है तो उसको tap करके आगे बढ़ सकते है |
जैसा की आप इस पोस्ट में ये जानने के लिए आये है की How to create whatsapp stickers इसलिए इसमें सबसे पहले create ही करते है, अब जैसे ही आप create a new stickerpack को चुनेगे तो आपके सामने एक बॉक्स आएगा उसमे दो option होंगे और आपको दोनों option में लिखना है , सबसे पहला option होगा , Stickerpack Name इसमें आपको अपने sticker pack का नाम रखना होगा और उसके बाद Stickerpack Author Name लिखना होगा उसमे आप अपना नाम लिख सकते है |
इसके बाद सबसे निचे create button को press करेंगे तो आगे आपको pack का नाम और author create हो जायेगा और फिर से list की तरह आ जायेगा |
अब आप अपने sticker pack पर press करेंगे तो आगे option आएगा जिसमे से आपको अपने फोटो को select करना होगा |
इसमें देखिये की आपके सामने 30 box दिख रहा है मतलब की आप एक stickerpack में maximum 30 sticker ही बना सकते है |
अब आपको सबसे पहले वाले बॉक्स को press करना होगा फिर आपको उस फोटो को सेलेक्ट करना होगा जिसको sticker में convert करनी है या new picture camera से लेनी है ये आप खुद से select कर सकते है |
जब आप photo सेलेक्ट करेंगे तो उसके बाद आपके सामने option आएगा crop करने का तो उसको आप अपने हाथ से tap करके अरेअत सेलेक्ट कर लीजियेगा फिर आपका फोटो इस तरह हो जायेगा |
अब आप Yes Save Sticker वाले option को चुनकर अपने sticker को save कर लीजिये लेकिन ध्यान रहे एक Sticker pack create करने के लिए Minimum 3 photo और Maximum 30 photo की जरूरत होती है |
अब आप Add to WhatsApp कर दीजियेगा तो इस तरह आपके whatsapp में sticker आ जाएगी और आप अब किसी को भी whatsapp पर अपने खुद के photo वाला sticker भेज सकते है और ये सब हो पाया है whatsapp sticker maker apps se |
WhatsApp Sticker Maker Download Now
अब तो आप समझ गये होंगे की WhatsApp Sticker Kaise Banaye?