Download JioMeet : Alternatives to Zoom Video Conferencing और Google Meet क्या है ?

download jiomeet apk

पुरे दुनिया में Lockdown के बाद अगर किसी Apps के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हुयी है तो वो है Zoom Video Conferencing App की क्योकि लोग Work From Home के लिए इसका इस्तेमाल करने लगे लेकिन उसके बाद चर्चा में आया Google Meet और फिर अब आया JioMeet तो चलिए जानते है की JioMeet क्या है और भी जानकारी इसके बारे में |

Zoom Kya Hai

दोस्तों, जैसा की आपको मैंने पहले ही बोला है की Zoom एक विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग app है और इसका इस्तेमाल लोग video कॉल और video conference के लिए किया जाता है और इसके लिए मैंने Zoom Video कॉन्फ़्रेंसिंग App वाला आर्टिकल भी लिखा हु जिसे आप पढ़ सकते है |

zoom video calling app

Google Meet Kya Hai

Google Meet भी Zoom के जैसा ही एक Video Calling App है चूँकि Zoom बहुत ही तेजी से पोपुलर होने लगा और इसके बाद Zoom Video calling के समय कुछ गन्दी गन्दी चीजे भी सामने आने का मामला न्यूज़ में आया तो ऐसे में Google ने भी अपना Google Meet apps को फ्री कर दिया जबकि Zoom को अगर कमर्शियल वर्क के लिए इस्तेमाल करेंगे तो आपको पैसा pay करना होगा

Download JioMeet APK

दोस्तों, जैसा की आप सभी लोग जानते ही है की Zoom Apps पर बहुत सारे सवाल उठने लगे थे क्योकि एक तो Zoom Video calling के समय बीच में गन्दी गन्दी scene दिखना शुरू होने लगा और तब पता चला की ये cyber attack के कारण हो रहा है लेकिन बाद में Zoom ने इसको फिक्स भी किया था |

download jiomeet

लेकिन जब अपने देश के सरकारी विभाग ने भी प्राइवेट कंपनी खासकर video कंपनी और उसमे भी ये इनफार्मेशन न्यूज़ में आने लगी की Zoom अपना डाटा China में दे रहा है तो ऐसे में सबकी नजर इस पोईन्ट पर गया की आखिर ऐसे में क्या किसी भी गवर्नमेंट के लिए इस App का इस्तेमाल करना सही होगा ?

हाल फिलाहल में भारत सरकार ने Announce किया की अगर कोई भी software कंपनी अपना देशी Video Conferencing App Develop करेगा तो उसे 1 करोड़ रुपया इनाम में दिया जायेगा और ये बहुत जरूरी भी था की जब पूरा देश lockdown के कारण Work From Home और मीटिंग के लिए Video कांफ्रेंस पर depend है तो देशी App सुरक्षा के नजर से एकदम जरूरी है |

इसलिए रिलायंस जियो ने सोचा की अपना Indian Video Calling / Indian Video Conferencing App Develop किया जाये और इसका नाम जियो ने JioMeet रखा

Alternative To Zoom Meeting

  • Zoom Meeting Alternatives Free
  • Google Meet : Best Alternative to Zoom Meeting Free Apps
  • Facebook Messenger Room : Free upto 50 Member
  • Skype : Free and Paid
  • Microsoft Team
  • Many More Know Details Here

जैसा की अब तो आपको मालूम हो चूका है की एक तो Zoom के साथ security इशू है और दूसरा की डाटा दुसरे जगह जा रहा है ऐसे में अपना एकदम देशी App (Indian Video Call App) बहुत काम देगा

फ़िलहाल तो JioMeet के बारे में सिर्फ इनफार्मेशन दिया गया है की अब Video Calling App की दुनिया में जियो भी कदम रख रही है इसके ऑफिसियल website पर सिर्फ Blank Page दिख रहा है जब तक ये पोस्ट लिख रहा हूँ (1 May 2020)

download jiomeet apk playstore

और यकीं मानिये जैसे ही इसका App रिलीज़ होगा तो सबसे पहले आपको इस techaj.com पर आपको डाउनलोड का लिंक मिलेगा जहा से आप PlayStore पर जाकर डाउनलोड करके Video conference कर सकते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “Download JioMeet : Alternatives to Zoom Video Conferencing और Google Meet क्या है ?

  1. Please help me

    Main abhi new blog create Kiya hai mujhe bahut dikkat ho rahi hai please meri madad kijiye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *