DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके बाद अपने देश India में तो इसपर ग़ज़ब का मीम बनके ट्रेंड्स कर रहा था कि अमेरिका के पास ChatGPT और चाइना के पास DeepSeek R1 जैसे Ai है और India के पास क्या है?
ऐसे में आप DeepSeek Ai के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते होंगे कि ये क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे इसके साथ ही साथ ये जनेंगे की क्या ये India में banned है या चला सकते है?
इस पोस्ट में आप जानेंगे कि
- DeepSeek Ai Kya hai
- ChatGPT Ai Model Kya Hai
- ChatGPT vs DeepSeek Ai me difference
- Indian Ai Model Kaun Sa Hai?
- Kya DeepSeek India Me Banned Hai
- Kya DeepSeek Free Hai?
- Apne Local Computer me DeepSeek Kaise Chalaye? etc.
DeepSeek Ai Kya Hai?
DeepSeek एक चाइनीज़ Artificial Intelligence कंपनी है जिसने अपना एक LLM Model लॉंच किया जो की Open Source है मतलब की एकदम free जिसको आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
DeepSeek ने अपना एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस मॉडल को पब्लिक के लिए फ्री कर दिया जिसका इस्तेमाल करके कोई आदमी अपने काम के अनुसार उसको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकेगा।
ChatGPT Ai क्या है?
DeepSeek से पहले ChatGPT ही पॉपुलर था और ऐसा लग रहा था कि पूरे दुनिया पर आप chatgpt का राज चलेगा लेकिन जब ChatGPT o-1 मॉडल को लॉंच करके खुश हो रहा था कि उसी समय DeepSeek ने उसी के जैसा Ai model लॉंच कर दिया।
ChatGPT एक अमेरिकन कंपनी OpenAi का LLM प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल फ्री और paid दोनों तरीक़े से कर सकते है।
फ्री में आप लिमिटेड चीज कर पायेंगे लेकिन paid सर्विस का इस्तेमाल करके आप बहुत कुछ कर सकते है।
ChatGPT vs DeepSeek Ai दोनों में अंतर क्या है?
सबसे पहला अंतर तो यही है कि ChatGPT में बढ़िया सर्विस के लिए आपको प्रीमियम वाला प्लान लेना होगा जैसे की अगर आप ChatGPT o-1 Model को इस्तेमाल के लिए आपको पैसे देने होते है
जबकि DeepSeek पूरी तरह से Open Source है और ये पूरी तरह से फ्री है मतलब अभी ChatGPT के o-1 Model जैसे फैसिलिटी के लिये पैसे देने पड़ते दे वो चीज़ आपको DeepSeek फ्री में प्रोवाइड कर रही है।
ChatGPT एक अमेरिकन कंपनी OpenAi का प्रोडक्ट है जबकि DeepSeek एक चाइनीज़ कंपनी है।
Chatgpt को आप अपने लोकल कंप्यूटर में इनस्टॉल नहीं कर सकते है जबकि DeepSeek को आप अपने लोकल कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे नार्मल कंप्यूटर में फ्री में इनस्टॉल करके बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते है।
क्या DeepSeek इंडिया में Banned है?
नहीं, इस आर्टिकल को लिखने तक तो इंडिया में banned नहीं है लेकिन Finance ministry ने advise दिया है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने ऑफिसियल काम के लिए ChatGPT और DeepSeek जैसे Ai का इस्तेमाल नहीं करे और कोई डिवाइस में इनस्टॉल भी नहीं करे

इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि Ai अपने देश के सरकारी डेटा को चोरी करके अमेरिकन कंपनी या चाइनीज़ कंपनी के सर्वर में जाएगा जिससे अपने देश के लिए नुक़सान है।
क्या DeepSeek फ्री है?
Yes, DeepSeek एक Open source LLM मॉडल है जो की पूरी तरह से फ्री है इसका इस्तेमाल आप अपने तरीक़े से कर सकते है।

इसको आप डाउनलोड करके अपने लोकल कंप्यूटर में भी इनस्टॉल करके बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते है।
या इसको आप फ्री में ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है।
How to use DeepSeek Ai कैसे चलाये?
इसके लिए आपने पास दो option है, पहला ऑनलाइन ब्राउज़र में जाकर और दूसरा लोकल कंप्यूटर में इनस्टॉल करके।

- अगर आप ऑनलाइन ब्राउज़र में जाकर करनी है तो deepseek के वेबसाइट पर जाकर chat वाले ऑप्शन में जाकर signup करके फिर लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते है।
- अगर आप लोकल कंप्यूटर में बिना इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते है तो पहले आपको LM स्टूडियो या Ollama डाउनलोड करके फिर DeepSeek R1 Model को डाउनलोड करके इनस्टॉल करके इस्तेमाल करना होगा