एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते है कि ये क्या है और क्यों इसके कारण पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट से 1 Trillion Dollar से भी ज़्यादा डूब गया।
DeepSeek Ai Kya Hai

DeepSeek Ai एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कंपनी है जो large language model (LLM) पर काम करती है।
अगर सिंपल में कहे तो आपने हाल में ChatGPT का नाम सुने होंगे उसी तरह के Ai कंपनी है जिसका काम है आपके द्वारा दिये गये prompt के अनुसार रिजल्ट देना।
मतलब एक ऐसा Assistant जो आपके काम को तुरंत करने की क्षमता रखता है।
कंटेंट राइटिंग से लेकर इमेज generation से लेकर coding हो या कोई भी assistant सब काम चुटकी में कर देता है।
DeepSeek से अमेरिका में हड़कंप क्यों मचा?
आपके मन में सवाल आएगा कि DeepSeek तो सिर्फ़ एक Ai कंपनी है तो फिर अमेरिका को क्यों दिक़्क़त हुआ?
तो दोस्तों, आप तो जानते ही होंगे कि ChatGPT के कारण अमेरिका पूरे दुनिया पर टेक्नोलॉजी में राज करना चाहता था और आप अगर ChatGPT के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको कुछ चीज़ फ्री में लेकिन बाक़ी चीज़ के लिए पैसे देना होता है।
अभी जीतने भी Ai प्रोडक्ट OpenAI based है मतलब chatgpt कंपनी पर है उन्हें premium सर्विस के लिए पैसे देने होते है।
लेकिन DeepSeek ने वो सारे फीचर जो OpenAI प्रीमियम है वो पूरी तरह से फ्री में दे रही है।
अब जब कोई कंपनी फ्री में देगी तो कस्टमर पैसे देकर क्यों लेगा? चूँकि फ्यूचर तो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस है तो ऐसे में चाइना ने एक झटके में अमेरिकन कंपनी को धड़ाम कर दिया और NVIDIA जैसी कंपनी का स्टॉक तो धड़ाम हो गया।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करे 5 शेयर के बाद अपने आप ये पोस्ट अपडेट होगा AI के मदद से।
Status : Updating…