Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को सही से डालना होगा तो आइए जानते है कि Date of Exit कैसे Update करे और PF me DOE kaise dale।

Date of Exit क्या होता है?

Date of Exit वो तारीख़ होता है जिस दिन आप अपने कंपनी में जॉब छोड़ते है, exit शब्द से ही समझ में आ रहा है कि कंपनी से exit होना।

date of exit kaise update kare

लेकिन डेट ऑफ़ एग्जिट को एक और नाम से बोला जाता है वो है Date of Leaving और दोनों का मतलब तो एक ही होता है कि आप जिस कंपनी में आप काम कर रहे है उस कंपनी को आप छोड़ चुके है।

कंपनी छोड़ने का दो कारण हो सकता है, पहला है कि आप कुछ कंपनी में resign दिये है और दूसरा कारण होगा कि आपको कंपनी वाले ने कंपनी से निकाल दिया है।

PF Date of Exit Update

अगर आप कंपनी छोड़ने के बाद चाहते है कि कंपनी और आपके दोनों को मिलाके जो पैसा PF में जमा है उस पैसे को निकाल ले (pf withdrawal online) तो आपको उसके लिए ये information मतलब की date of joining और date of exit update होना चाहिए।

तो चलिए जानते है कि Date of Exit in PF में कैसे update करे .

date of exit kaise update kare

PF में Date of Exit कैसे डाले अपडेट करे

  • सबसे पहले epfo के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करे
  • लॉगिन के लिए UAN नंबर और जो पासवर्ड आपने create किया वो डाले।
  • इसके बाद आप Mark Exit पर जाये
  • जैसे ही Mark Exit पर जाएँगे तो उसके बाद आपके सामने वो option आ जाएगा jahan पर आप वो date select कर सकते है जिस डेट को आपने कंपनी छोड़ा था।
  • इसके बाद आधार OTP से verify होगा और submit करते ही Date of Exit update हो जाएगा।

ग़लत Date of Exit से कैसे बचें

अगर आप एक बार ग़लत DOE enter करके सबमिट कर दिये तो आप कितना भी कोशिश कर ले आपका पीएफ का पैसा नहीं आएगा इसलिए आपको एकदम सही DOE सेलेक्ट करना है

अब आप सोचते होंगे कि, जिस date को कंपनी से निकल गये वही डेट ना डालना है तो नियमतः तो यही होगा लेकिन आपने जो date डाला और कंपनी ने EPFO के साईट पर जो data डाला उसमे अंतर हुआ तो मामला फँस जाएगा।

इसलिए आपको एक सिंपल ट्रिक बताते है वो करियेगा तो पक्का तुरंत PF का पैसा nikal जाएगा, तो करना क्या होगा?

दोस्तों, आप जब Date of exit का डेटा भर रहे होंगे तो ऊपर में ही दिखाएगा की आपकी कंपनी ने सबसे लास्ट में किस साल के किस महीने तक पीएफ का पैसा contribute किया है, जिस साल के जिस महीने दिखाएगा आप उस महीने का लास्ट डेट सेलेक्ट करियेगा तो कोई दिक़्क़त नहीं होगी

एक उदाहरण से समझते है, अगर आपकी कंपनी ने last contribution मार्च 2024 डाला है तो आप Date ऑफ़ Exit में 31 March 2024 सेलेक्ट करके सबमिट करिए फिर उसके बाद टोटल KYC होने के बाद जिस PF के लिए अप्लाई ऑनलाइन करेंगे तो 5-7 दिन में पैसा आपके बैंक में आ जाएगा।

More from this stream