CSS kya hai ? हिंदी में में आसानी से समझिये
CSS ka full form – Cascading Style Sheet होता है और इसको समझने के लिए आपको एक example दे कर समझाता हूँ मै |
पहले तो ये मै बता देता हूँ की CSS का इस्तेमाल वेबसाइट design करने में है इसलिए अगर आप इस फील्ड में नए है तो घबराये नही सब आसानी से समझ में आ जाएगी |
जैसा की आप जानते है की एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको HTML की जरूरत होती है लेकिन अगर आप HTML पर work किये है तो ऐसे में जब भी सिर्फ html का इस्तेमाल करने पर वेबसाइट का design देखने में अच्छा नहीं लगता है |
Real Also : HTML Kya hota hai? आसान तरीका से हिंदी में समझिये
आप मेरे इसी वेबसाइट www.techaj.com को ही देख लीजिये की इसमें आपको अलग अलग design देखने को मिलता है जैसे की मोबाइल पर कुछ तो डेस्कटॉप पर कुछ और style में दीखता है साथ ही साथ मेनू button या अलग अलग चीज के लिए अलग अलग design होता है तो अगर आप भी ऐसा वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको वेबसाइट का design करना पड़ेगा |
तो मेरे दोस्त , अगर आपको करना है design तो ऐसे में आपको जरूरत परेगी CSS की और आपको CSS के बारे में सीखना होगा जिससे की आप HTML में CSS को add करके अपने वेबसाइट को professional look दे सकते है |
नाम से ही समझ में आता है की CSS मतलब cascading style sheet है तो इसका इस्तेमाल भी style के लिए ही होता होगा |
CSS se kya kya hoga ?
- CSS से आप font स्टाइलिश बना सकते है
- CSS से आप responsive website create कर सकते है
- CSS आप image पर अलग अलग style लगा सकते है
- इससे आप एनीमेशन भी बना सकते है
- इससे button या navigation बहुत अच्छा create होता है
अब तो आप समझ गये होंगे की CSS kya hai ? हिंदी में में आसानी से समझिये