दोस्तों, कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चूका है और ये पूरी दुनिया ही नही बल्कि मानव जाती के लिए खतरा भी बन चूका है ऐसे में आप भी ये जानना चाहते होंगे की आखिर Corona Virus se kaise bache मतलब की अगर आप Coronavirus se bachne ke upyar खोज रहे है तो आप एकदम सही जगह आये है |
आपको मैं कम से कम 10 ऐसे तरीके बताने वाला हु जो एकदम कारगर तरीका है और अगर आप इस तरीके को अपनाते है तो ये संभव है की आप एकदम सही सलामत रह सकते है |
Coronavirus se bachne ka upay
दोस्तों, अगर न्यूज़ की बात करे तो आज के तरीका में अपने देश के लगभग 75 डिस्ट्रिक्ट को lockdown किया जा चूका है और पंजाब में तो जब lockdown के बाद भी सिचुएशन सही नही हुआ तो वह कर्फ्यू लगा दिया गया |
ये वायरस कितना खतरनाक है आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की Italy में 22 मार्च 2020 तक 5500 लोग इस वायरस के कारण मर चुके है |
इसलिए दोस्तों, इस पोस्ट को एकदम ध्यान से पढ़िए और सभी पॉइंट को गौर करने के साथ साथ आपसे यही निवेदन करूँगा की आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ परिवार वालो के साथ शेयर करके उनकी भी रक्षा कर सकते है और देश की सेवा भी कर सकते है |

Coronavirus se kaise bache
जब तक Corona वायरस का इलाज नही आ जाता है तब तक आपको खुद को इससे बचाना ही होगा और इसके लिए मैंने 10 ऐसे पॉइंट्स आपके लिए लिखा है जो आपको इस संकट की घडी में बचाएगा इसलिए आपसे हाथ जोड़ के निवेदन है की आप ध्यान से पढ़े|

- सबसे पहले तो आप अपने नाक मुह और आँख को बिना अत्यंत जरूरत के नही छुए क्योकि इस वायरस का खतरा इसी सब से से शरीर में प्रवेश करने से होता है |
- Sanitizer का इस्तेमाल हाथ धोने के लिए जरुर करे और कोई भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले उसके उपरी सतह को sanitize करने के बाद ही इस्तेमाल करे |
- अपने हाथ को समय समय पर हैण्ड वाश से कम से कम 20 second तक जरुर अच्छे से धोये
- Social Distance बना कर रहे और बिना जरूरत के अपने घर से बाहर गलती से भी नही निकले क्योकि ये बीमारी संक्रमण के कारण होता है और इसलिए दुसरे व्यक्ति से कम से कम 1 से 2 मीटर दुरी बना कर रहे |
- अपने मुह और नाक को मास्क से ढक कर ही बहार निकले क्योकि जब भी आपके आसपास कोई आदमी होगा और वो खांसेगा तो उससे आप बचे रहेंगे और इस तरह संक्रमण से आप बच सकते है |
- आप कही भी पैसे की लेन देन कर रहे है तो जितना संभव हो सके कैश के बदले डिजिटल पेमेंट ही करे |
- अपने घर के बुजुर्ग और बच्चों को अपने घर के अंदर ही रखे और जब तक ये मामला ख़त्म नही होता बिना जरूरत के दुसरे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आने दे |
- इम्युनिटी पॉवर Increase करने के लिए आप रोज योग जरुर करे और Immunity को सही रखने के लिए जितने चीज हो सके सब चीज करे और अपने खान पान का ध्यान रखे
- चूँकि लगभग अब सभी राज्यों में धीरे धीरे lockdown किया जा रहा है और पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में तो कर्फ्यू लागु किया गया इसलिए आप अपने घर में ही रहे
- Works From Home हो सके तो करे आप अपने कंपनी या जहाँ जॉब या बिज़नस करते है तो आप ये देखें की क्या इन्टरनेट के मदद से आप अपने काम को कर सकते है तो जरुर करे |
दोस्तों मैंने 10 पॉइंट बताया है और अगर आपके तरफ से भी कोई सलाह हो तो निचे कमेंट में लिखयेगा ताकि लोग पढ़ के अपने आप को इस वायरस से बचा सकते है |
वैसे एक बात और की मैंने कुछ आर्टिकल आपके लिए लिखा हुआ है मतलब की Work From Home जिसे ये भी कह सकते है की घर बैठे लाखो रुपया हर महीना कैसे कमाए ? जरुर पढ़े