Computer Institute Kaise Khole ? आसान तरीका

Computer Institute Kaise Khole ? आसान तरीका

हेल्लो दोस्तों, एक समय था की कुछ लोग ही कंप्यूटर सीखना चाहते है लेकिन तेजी से बढ़ते technology और Government से ले कर Private सेक्टर में भी अब computer based work होने लगा है जिसके कारण जितने भी लोग है उनको कंप्यूटर सीखना एकदम अनिवार्य हो चूका है |

और जब सीखना अनिवार्य है तो सिखाने वाला भी तो चाहिए ऐसे में जो लोग business करना चाहता है तो वो लोग इस मौके का फायदा उठा सकते है और खुद computer training center खोल सकते है, क्योकि अब सभी लोग कंप्यूटर सीखना चाहते है|

भले ही अभी जितने भी private school है वो basic computer नॉलेज तो देते है लेकिन जो जो चीज किसी computer course में सिखाया जाता है वो school के books में नही मिलता है इसका मतलब ये हुआ की जितने students है उनको हर हाल में computer course तो करना  ही पड़ेगा इसलिए बेहतर ये होगा की आप अपना computer training center registration करवा लीजिये|

अब आप सोच रहे होंगे की

Computer Institute Kaise Khole?

computer institute kaise khole

अगर आप चाहते है की अपना खुद का computer training center खोले तो इसके बहुत सारे तरीके है जैसे की पहले आप एक trust register करिए या कोई PVT. LTD. company registered करिये फिर HRD से मान्यता लेना होगा इसके बाद भी बहुत सारे process है तब जा कर आप अपना Institute Open कर पाएंगे |

लेकिन अगर आप एकदम शुरुआत में है और चाहते है की पहले कुछ पैसा कमा लिया जाये और जब एक खुद का brand बन जाये तब फिर हर जगह open क्र ल्जियेगा तो आपको सबसे अच्छी सलाह यही दूंगा की किसी brand का आप franchise ले लीजिये और उसी के बैनर के अंदर कुछ दिन अपना computer center run कीजिये

How To Register Computer Education Center?

देखिये अगर आप चाहते है की किसी कंप्यूटर training सेंटर का franchise ले तो इसके लिए आपको अलग अलग step में काम करना होगा जो की आप अब बताने जा रहा हूँ :-

यह भी पढ़े :- Kaun Sa Computer Course Best Hai

 Procedure To Open Computer Centre

  • सबसे पहले तो आपको ये देखना है की आप अपना computer center कहाँ पर खोल रहे है ताकि students को आने जाने में दिक्कत न हो और आसानी से आपके यहाँ सिखने के लिए आ सके|
  • इसके बाद आपके पास infrastructure होनी चाहिए मतलब की class रूम well maintained होनी चाहिए
  • आपके पास अच्छी computer lab होनी चाहिए ताकि students practical कर सके
  • अब आप अपने इंस्टिट्यूट के front से picture ले और class room के साथ ही साथ Computer Lab का भी फोटो ले ले |
  • आप जिस Institute का franchise लेना चाहते है उनको सारे फोटो के साथ ही साथ वो जो form देंगे उसको fill करना होगा
  • जिसमे आपका full details होगा और जो नाम आप अपने Institute का रखेंगे वो भी |
  • सबकुछ होने के बाद आपको royalty fee जो की हर साल देनी होगी वो आप उनको pay करेंगे तब आपको franchise का licence मिल जाएगी |

दोस्तों, यह एक बहुत ही अच्छी  कदम होगी जब आप Computer Centre खोलेंगे तो आप अपने देश के लोगो को technical skill सिखायेंगे तो उनको जॉब मिलने में भी आसानी होगी और आपका business भी अच्छे से चलेगा , तो अब तो आप समझ गये होंगे की Computer Institute Kaise Khole ?

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...