क्या आप भी जानना चाहते है की how to collect money from customers ? इसका कारण ये है की लोग अब अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है और ऐसे में जरूरत होती है की आप अपने कस्टमर मतलब ग्राहक से अपने बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ले तो इस पोस्ट को पढ़िए ताकि पूरी जानकारी आपको सही से मिल सके |
How to collect money from customers
दोस्तों, आप तो जानते है की अब लोग अपने बिज़नस को ऑनलाइन की दुनिया में ले जाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है और आपको एक बात अभी ही बता देता हूँ की जो लोग अपने बिज़नस को ऑनलाइन नहीं ले जायेंगे उनके बिज़नस को बहुत ज्यादा नुकसान आने वाले भविष्य में होने वाली है |
ऐसे में मान लीजिये की आप खुद अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है तो मुझे आप ये बताईये की आप कैसे अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जायेंगे ?
हो सकता है की आपके मन में ये भी चलता होगा की आपखुद से ऑनलाइन बिज़नस कैसे करे या अपने बिज़नस को एक eCommerce बिज़नस में कैसे बदले ? तो चलिए आपको ऑनलाइन बिज़नस को सही से चलाने के लिए जिस जिस चीज की जरूरत होती है उसको बताता हूँ |
Online eCommerce Business
दोस्तोंअगर आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जायेंगे तो सब कुछ करने के बाद आपको सबसे लास्ट में जिस चीज की जरूरत होती है वो है की जो भी कस्टमर आपसे सामान खरीदेगा वो आपको पैसा कैसे देगा मतलब की वो प्रोडक्ट के लिए pay करेगा तो फिर आपके बैंक अकाउंट में कैसे आएगा ?
चूँकि अभी तक आप ऑफलाइन बिज़नस कर रहे होंगे तो फिर ऐसे में लोग आपको कैश पैसा देते होंगे या आप चेक से लेते होंगे लेकिन जब बात आती है ऑनलाइन पैसे लेने की जिसमे आपको जरूरत होगी हर एक कस्टमर जो आपसे सामान खरीदेगा उसके रिपोर्ट को तैयार करना और हर समय आपको पता होना चाहिए की किसने कितना पैसा दिया|
ये भी हो सकता है की पेमेंट के टाइम गलती से पेमेंट fail हुआ तो फिर कस्टमर को पता होना चाहिए और आपको भी फिर टेक्निकल सपोर्ट से आप कस्टमर के प्रॉब्लम को solve कर सकते है |
Payment Gateway Company
ये सब प्रॉब्लम को solve करने के लिए एक अलग type की कंपनी होती है जिसे पेमेंट gateway कंपनी कहते है, दोस्तों, पेमेंट gateway कंपनी का काम होता है की वो आपके कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसा लेकर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करे और इस दौरान जो भी वेरिफिकेशन प्रोसेस होगा वो सब पेमेंट gateway कंपनी हैंडल करेगी |
लेकिन एक बात बताइए की ये जो बीच में कंपनी आपके लिए काम करेगी ये तो फ्री में करेगी नही क्योकि पेमेंट डेबिट और क्रेडिट करने के लिए बहुत सारे प्रोसेस से गुजरना होता है और ये कंपनी उन सभी प्रोसेस को ही नही बल्कि full रिपोर्टिंग सिस्टम देती है |
अब आप सोचेंगे की पेमेंट gateway कंपनी ही क्यों सेलेक्ट करे ?
पेमेंट Gateway की जरूरत क्यों होती है ?
मान लीजिये की आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है और आप सोचते है की फालतू के पेमेंट gateway के चक्कर में क्यों पड़े ? क्योकि जब आप खुद BHIM apps में UPI बना चुके है तो वही UPI ID सबको दे दूंगा ताकि पैसा ट्रान्सफर कर सके |
लेकिन मुझे आप एक बात बताईये की जो कस्टमर आपका सामान खरीदना चाहता है वो UPI इस्तेमाल नही करता है , हो सकता है की वो सिर्फ netbanking इस्तेमाल करता होगा या उसके पास सिर्फ क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड होगा तो फिर वो आपको पैसा कैसे देगा ?
ऐसे में वो आपका सामान नही खरीदेगा और आपका नुकसान हो जायेगा इसलिए आप जरुर सोचेंगे की ऐसे में काश ऐसा सिस्टम होता की कस्टमर के पास जो भी आप्शन हो वो उसी आप्शन से पैसे pay करने में सक्षम हो और आपको हर पेमेंट आप्शन के लिए अलग अलग सिस्टम पर रजिस्ट्रेशन भी नही करना पड़े तो ?
तो इसका जबाब है की आप सिर्फ पेमेंट gateway कंपनी से पेमेंट gateway का इस्तेमाल करिए वो सभी आप्शन available करवा देंगे ? आप सोचते होंगे की आखिर कौन से पेमेंट gateway कंपनी का इस्तेमाल करे तो चलिए आपको कुछ पेमेंट gateway कंपनी के बारे में बताता हूँ |
Best payment gateway in India
ऐसे तो सभी कंपनी अपने आप को बेस्ट पेमेंट gateway कहते है लेकिन ये आपको decide करना होगा की सबसे बेस्ट कौन कंपनी है क्योकि जिसका experience अच्छा होगा और कम पैसा लेगी आपसे तो वही कंपनी आपके लिए बेस्ट कंपनी होगी |
PayKun payment gateway
PayKun एक पेमेंट gateway कंपनी है जो की Gujrat based है और यह कंपनी 31/05/2018 को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में रजिस्टर हुआ था, यह कंपनी आपको आपके जितने भी पेमेंट से रिलेटेड दिक्कते है उसको solve करेगी जैसे की आपके कस्टमर से पेमेंट लेकर आपके बैंक अकाउंट में भेजने तक का पूरा वर्क प्रोसेस कम्पलीट करेगी |
वैसे आपको पहले ही बोल चूका हूँ की कोई भी पेमेंट gateway कंपनी इतना काम करने के लिए आपसे कुछ चार्ज लेती है और अगर दुसरे कंपनी की बात करे तो वो हर Transaction पर कम से कम 2% लेती है लेकिन PayKun आपसे सिर्फ 1.75% ही लेती है इसलिए कुछ खासियत paykun के बारे में जान लीजिये |
- सबसे पहले तो यही है की ये सिर्फ 1.75% चार्ज per transaction लेती है |
- ये कोई भी hidden चार्ज नही लेती
- ये कोई भी setup cost भी नही लेती है
- आपके लिए पेमेंट लिंक generate करने का आप्शन देती है
- मास्टर पेमेंट लिंक generate करने का आप्शन भी है , इसका मतलब ये होता है की अगर कस्टमर चाहे तो अपने अनुसार पेमेंट को एडिट कर कम या ज्यादा पैसा भी भेज सकता है |
अब आप सोचेंगे की ये आप्शन से क्या फायदा तो आपको बता दूँ की जैसे आप ऑफलाइन बिज़नस में किसी कस्टमर से बाकि अगर 10000 रुपया रहता है और आप जब मांगते है तो पूरा पैसा नही देकर हो सकता है की 7000 तत्काल जमा कर देगा और बाकि के 3000 बाद में देगा तो वैसे ही ऑनलाइन की दुनिया में भी किया जा सकता है | - दोस्तों, PayKun Payment Gateway को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी नही है की आपके पास वेबसाइट या apps हो बल्कि बिना वेबसाइट के भी आप कस्टमर से पैसा ले सकते है इसका मतलब ये होता है की डायरेक्ट पेमेंट लिंक generate करके आप अलग अलग सोशल मीडिया से भी पेमेंट रिसीव कर सकते है जैसे की WhatsApp या फेसबुक से भी पैसा ले सकते है |
- ऐसे ही बहुत सारे feature है इसके लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है |