भाई लोग आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की अगर आपके पास whatsapp है तो आप WhatsApp Se Paise Kaise Bheje?
देखिये whatsapp में दिनोदिन कुछ न कुछ नया आ रहा है और अगर दुसरे messaging app जैसे hike है तो उसमे तो Airtel Payment Bank already सपोर्ट कर रहा है लेकिन अब whatsapp में भी पेमेंट मतलब Paisa bhejne aur receive करने का option आ गया है |
लेकिन सवाल ये है की इसके लिए क्या करना होगा और किस किस Condition में पैसा जायेगा और किस condition में पैसा नही जायेगा ? तो आईये जानते है पूरी बातें |
देखिये सबसे पहले तो ये बता देता हूँ की इस पोस्ट को लिखने तक whatsapp ये facility सिर्फ WhatsApp Beta में ही निकाला है और उसमे भी कुछ ही selected user के लिए जिसमे से अगर आप Indian है और Airtel का सिम इस्तेमाल कर रहे है तो आपको जरुर ये अपडेट मिल गयी होगी और नही मिली है तो आप WhatsApp का बीटा version इनस्टॉल कर लीजियेगा
देखिये payment भेजने और पाने के लिए UPI (Unified Payment Inteface) का इस्तेमाल होगा जैसे की भारत सरकार का BHIM Apps में होता है |
और इसके लिए दोनों लोग मतलब भेजने वाले का whatsapp और पैसा पाने वाले का apps अपडेट रहना चाहिए वरना पैसा नही send होगा |