WhatsApp Se Paise Kaise Bheje – UPI Payment India

भाई लोग आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की अगर आपके पास whatsapp है तो आप WhatsApp Se Paise Kaise Bheje?

देखिये whatsapp में दिनोदिन कुछ न कुछ नया आ रहा है और अगर दुसरे messaging app जैसे hike है तो उसमे तो Airtel Payment Bank already सपोर्ट कर रहा है लेकिन अब whatsapp में भी पेमेंट मतलब Paisa bhejne aur receive करने का option आ गया है |

लेकिन सवाल ये है की इसके लिए क्या करना होगा और किस किस Condition में पैसा जायेगा और किस condition में पैसा नही जायेगा ? तो आईये जानते है पूरी बातें |

देखिये सबसे पहले तो ये बता देता हूँ की इस पोस्ट को लिखने तक whatsapp ये facility सिर्फ WhatsApp Beta में ही निकाला है और उसमे भी कुछ ही  selected user के लिए जिसमे से अगर आप Indian है और Airtel का सिम इस्तेमाल कर रहे है तो आपको जरुर ये अपडेट मिल गयी होगी  और नही मिली है तो आप WhatsApp का बीटा version इनस्टॉल कर लीजियेगा

Whatsapp payment

देखिये payment भेजने और पाने के लिए UPI (Unified Payment Inteface) का इस्तेमाल होगा जैसे की भारत सरकार का BHIM Apps में होता है |

और इसके लिए दोनों लोग मतलब भेजने वाले का whatsapp और पैसा पाने वाले का apps अपडेट रहना चाहिए वरना पैसा नही send होगा |

whatsapp payment india

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...