Coding Sikhne Ke Fayde | Benefits of Learning Coding

अभी हर जगह कोडिंग सिखाने वाले प्लेटफार्म का प्रचार चल रहा है लेकिन क्या आप जानते है की coding sikhne ke fayde क्या क्या होते है ? जब तक आपको कोडिंग का फायदा समझ में नही आएगा तब तक आप पैसे क्यों खर्च करेंगे? इसलिए चलिए समझते है इसके बारे में डिटेल्स में

दोस्तों जब से न्यू एजुकेशन पालिसी के बारे में कहा गया की उसमे 6 साल से ही कोडिंग सिखाया जायेगा तो उसके बाद तो edtech कंपनी जैसे की Whitehat Jr, Vedantu Super Coder ये सब जोर शोर से टीवी और सोशल मीडिया पर advertisement देने लगे|

coding sikhne ke fayde

Online Coding Classes : WhiteHat Jr

मैंने अलग अलग प्लेटफार्म पर whitehat jr का प्रचार देखा जिसमे ये बताया जा रहा था की 6 साल से लेकर 14 साल के बच्चों को कोडिंग सिखाया जायगा और वो चाहते है की उनके प्लेटफार्म से लोग कोडिंग सीखे

लेकिन सच्चाई कुछ स्टूडेंट्स द्वारा बताया गया की उनमे टीचर सिर्फ लिखने को बोलते है और उसके बाद तुरंत apps ready हो जाता है जिसके बाद टीचर कहते है की स्टूडेंट्स ने खुद कोडिंग करके apps बनाया है |

खैर ये अलग मुद्दा है क्योकि अगर एक प्लेटफार्म सही से नही सिखाये तो आप दुसरे प्लेटफार्म से भी सीख सकते है लेकिन सबसे पहले आपको इसके फायदे के बारे में जरुर समझनी चाहिए |

benefits of learning coding in Hindi

Coding sikhne ke fayde

  • Logical Thinking पॉवर बढ़ता है
  • Problem Solving Capacity अच्छा होता है
  • Focus and Concentration मजबूत होता है
  • Creativity काम में मन लगता है
  • Constructive Mindset अच्छा होता है
  • Career में ज्यादा ग्रोथ है …

Logical Thinking Improve Hota Hai

दोस्तों, अगर आप कोडिंग सीखेंगे तो आप logical concept को जरुर अप्लाई करेंगे और जब भी कोई apps बनाया जाता है तो उसमे लॉजिक build किया जाता है जिससे कोडिंग सीखते सीखते आपका खुद का logical thinking power बढ़ जायेगा

Problem Solving Capacity Increase Hota Hai

चूँकि जब कोई प्रोजेक्ट को कोडिंग में कम्पलीट करनी होती है तो शुरू में ही बता दिया जाता है की आपको इस तरह के प्रॉब्लम solve करने के लिए code लिखनी है जिससे कोडिंग करते करते अपने लाइफ में भी बहुत सारे प्रॉब्लम को solve करने की क्षमता आ जाती है जो की जिन्दगी में बहुत फायदे देता है |

Read Also : Software Kaise Banaye

Focus And Concentration Improve Hota Hai

जब अप कोडिंग करेंगे तो ये देखेंगे की पूरी दुनिया की बाद छोड़ के आप सिर्फ कोडिंग आर ध्यान देते है क्योकि कोडिंग करते टाइम इतनी ख़ुशी से या फाइनल goal को ध्यान में रखते हुए जब कोडिंग करते है तो आपका focus एकदम कोडिंग पर ही रहता है|

इसलिए अगर आप चाहते है की आपका focus मजबूत हो तो आप कोडिंग जरुर सीखे

Coding Sites For Beginners

अगर आप कोडिंग क फील्ड में शुरुआत करना चाहते है तो आप ऑनलाइन फ्री में कोडिंग सीख सकते है और इसके लिए बहुत सरे वेबसाइट है जो की फ्री में ऑनलाइन कोडिंग सिखने के लिए रिसोर्स देते है

W3Schools.com एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ से आप कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आसानी से खुद से सीख सकते है इसलिए मै आपको यही कहूँगा की आप पहले फ्री वाले वेबसाइट से सीखने की कोशिश करे और जब नही होगा तभी paid सर्विस इस्तेमाल करे वैसे मुझे पता है की आप फ्री ऑनलाइन कोडिंग क्लासेज वाले वेबसाइट से कोडिंग जरुर सीख जायेंगे

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *