Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate किया हूँ तो ऐसे में मैं real experience शेयर करने जा रहा हूँ

ये वेब होस्टिंग मेरे लिये कैसा रहा और आप भी वेब होस्टिंग लेने का सोच रहे है या स्विच करने का सोच रहे है तो ये पूरा पोस्ट पढ़िए फिर डिसाइड करियेगा की आपको cloudways लेना चाहिए या नहीं।

Note : Cloudways को अब Digital Ocean ने acquire कर लिया है

ब्लॉगर के लिए वेब होस्टिंग जिसपर wordpress चले

दोस्तों, मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ ऐसे में अपने दूसरे ब्लॉगर दोस्तों के लिये समय समय पर अलग अलग वेब होस्टिंग(Web Hosting) को ख़रीद कर उसपर अपने कुछ अलग अलग ब्लॉग है उसको होस्ट करता हूँ फिर कुछ महीने देखता हूँ की क्या एक्सपीरियंस होता है फिर उसके बाद ही मैं होस्टिंग का review लिखता हूँ

ऐसा इसलिए ताकि जो मैंने real experience लिया वो लिखूँगा तो सही रहेगा, लेकिन कुछ reviewer को देख रहा हूँ की वो अपने मन से सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए फेक रिव्यू भी लिखते है इसलिए मेरे ब्लॉगर दोस्त ऐसे लोगो से बच के रहिएगा वारना वो आपका पैसा बर्बाद कर देगा।

High Speed Fast Loading वेब होस्टिंग क्यों ज़रूरी है?

अच्छा एक बात बताओ, अगर इसी पोस्ट को आप पढ़ने के लिए जब क्लिक किये होंगे तो तुरंत लोड हो गया होगा लेकिन सोचिए कि अगर इसी पोस्ट को क्लिक करने के बाद लोड होने में 1 second से लेकर 5 सेकंड तक समय लगता तो?

तो आप भाग जाते और वापस जाकर दूसरे वेबसाइट को खोल के यही जानकारी पढ़ने की कोशिश करते,हैं ना? तो यही सच्चाई भी है और होना भी चाहिए क्योकि आज के हाई स्पीड इंटरनेट के जमाने में भी अगर स्लो वेबसाइट लोड होगा तब लगेगा कि दुनिया स्लो हो गया है।

दूसरा कारण ये है कि गूगल ने अपने सर्च इंजन में पेज को रैंक करने के लिए जो जो पैरामीटर सेट किया है उसमे यूजर एक्सपीरियंस भी है तो जब स्लो स्पीड रहेगा ब्लॉग या वेबसाइट का तो यूजर एक्सपीरियंस ख़राब हो जाएगा इसलिए आपको कोशिश करना है कि ब्लॉग का लोडिंग स्पीड बहुत फ़ास्ट रहे।

Core Web Vital फॉर ब्लॉग्स

गूगल ने एक लेवल सेट किया है जिसका नाम है कोर वेब वाइटल मतलब आपको ये टेस्ट पास करना है और उसके लिए आपके वेबसाइट का स्पीड बहुत ज़्यादा फ़ास्ट होना चाहिए।

core web vital speed test for fast hosting cloudways

ये फ़ास्ट स्पीड आपको बेहतर वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर ही दे सकता है।

मैंने देखा है कि कुछ न्यू ब्लॉगर अपने ब्लॉग को सस्ते वेब होस्टिंग पर होस्ट करते है और बाद में जब स्पीड के कारण गूगल में रैंक नहीं करता है तो ब्लॉगिंग करना छोड़ देते है और फिर कहते है कि ब्लॉगिंग डेड हो गया है।

इसलिए आपको बेहतर से बेहतर वेब होस्टिंग choose करना होगा अपने ब्लॉग के लिये।

Cloudways Review 2024 For WordPress Blogger

अगर आप ब्लॉगर है और अपने सेल्फ होस्टेड ब्लॉग मतलब की wordpress ब्लॉग को Cloudways पर होस्ट करना चाहते है तो ये रिव्यू आपके लिये ही है।

Cloudways Review में आपको ये सब जानकारी मिलेगी :

  • Cloudways web hosting price
  • Cloudways wordpress performance
  • Cloudways hosting for blogs is good or bad
  • and many more..

Cloudways Price (Cheap Fast Hosting)

यह पर आपको cloudways पर आपको प्राइस लिस्ट है उसमे अपने अनुसार देखिए चार्ट में की आपको कौन सा प्लान सही रहेगा।

cloudways price cheap web hosting for bloggers

Cloudways WordPress Performance

मैंने अपने 4 वेबसाइट को cloudways पर ट्रांसफ़र किया देखने के लिए की क्या परफॉरमेंस रहेगा और उसमे से कुछ पर हैवी ट्रैफिक है और कुछ तो न्यू ब्लॉग स्टार्ट ही किया है।

अगर आप wordpress परफॉरमेंस की बात करे तो स्पीड के मामले में दिल ख़ुश हो जाता है क्योकि मैंने प्रीमियम सर्वर choose किया था।

I Think, आपको एक आईडिया मिल ही गया होगा कि मैं अपने ब्लॉग को cloudways पर ट्रांसफ़र करके फ़िलहाल खुश हूँ।

अगर आगे कोई और अपडेट होगा तो आपको अपडेट दूँगा।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...