राजीव जब बैंक गया लोन लेने के लिए बैंक मैनेजर ने लोन देने से मना कर दिया और जब राजीव पूछा की sir लोन क्यों रेजेक्ट कर दिए तो मैनेजर ने बोला की आपका CIBIL स्कोर बहुत ख़राब है।
अब राजीव का दिमाग़ गरम हो गया और पूछा कि ऐसा कैसे ख़राब है तो मैनेजर ने कहा की आपके PAN नम्बर पर पहले से ही कुछ लोन है जिसका EMI किस्त समय पर जमा नही कर रहे है और जैसे ही मैनेजर ने बोला तो राजीव पूछा की सर जब आजतक एक भी लोन लिया ही नही तो ख़राब होने का सवाल पैदा ही नही होता है।
अब आप खुद सोचिए कि आप एक भी लोन नही लिए है और किसी की गलती के कारण आपके PAN नम्बर को दूसरे के लोन में लिंक कर दिया है जिसके कारण CIBIL स्कोर ख़राब हो गया तो ऐसे में आप अपने CIBIL को कैसे ठीक करेंगे?
CIBIL Score Thik Kaise Karen ( सिबिल ठीक कैसे करे)
सबसे पहले आपको ये समझना है की आख़िर किस कारण से आपका CIBIL ख़राब हुआ इसलिए आप इसकी जानकारी फ़्री में CIBIL के website पर जाकर चेक कर सकते है वहाँ पर reason होगा कि क्यों CIBIL स्कोर ख़राब हुआ है।
चूँकि ऊपर के केस में आपको पता है कि जब एक भी लोन पहले से लिया ही नही फिर भी लोन शो हो रहा है तो इसका साफ़ साफ़ मतलब है की बैंक या दूसरा लोग के गलती के कारण आपके PAN से लोन को लिंक कर दिया है तो सबसे पहले खोजेंगे की किसने किया है?
तो आपको एक उपाय बताता हूँ की आप CIBIL Score Thik Kaise Karen उसके लिए आप CIBIL ही नही बल्कि दूसरे क्रेडिट स्कोर बनाने वाली कम्पनी के वेब साइट पर जाकर अपना रिपोर्ट चेक करिए
जैसे कि CIBIL जैसा ही Experian, High Mark और Equifax ये सब क्रेडिट ब्युरो कम्पनी है जहां पर जाकर अपना PAN नम्बर डाल के अपने लोन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है की आपके PAN से कौन कौन सा लोन लिंक किया हुआ है।
Read Also : बिना CIBIL स्कोर के लोन कैसे ले
जैसा राजीव के केस में हुआ है तो पता चला कि CIBIL रिपोर्ट में तो लोन दिखा रहा है जबकि बाक़ी दूसरे जितने भी क्रेडिट ब्युरो कम्पनी है HighMark, Equifax or Experian ये सब में कोई भी लोन नही दिखा रहा है मतलब साफ़ साफ़ समझ में आया गया कि CIBIL स्कोर ख़राब होने का कारण सिर्फ़ CIBIL का स्टाफ़ गलती से राजीव के PAN नम्बर से लिंक कर दिया है।
CIBIL ख़राब होने का क्या कारण है?
ऊपर के केस में cibil ख़राब राजीव के कारण नही बल्कि क्रेडिट ब्युरो कम्पनी के गलती से हुआ है तो उसके बाद CIBIL के अफ़िशल website से उसके कस्टमर care वाला नम्बर खोज के कॉल करके पूरी जानकारी दिया साथ ही साथ CIBIL को मेल भी भेजा जिसमें दूसरे क्रेडिट ब्युरो का रिपोर्ट भी attached कर दिया।
कुछ दिन बाद ही उसका CIBIL स्कोर ठीक हो गया इसलिए अगर आप भी यही तरीक़ा अपनाएँगे तो आपका भी CIBIL किसी के गलती के कारण ख़राब हुआ है तो वो ठीक हो जाएगा।
CIBIL Score Thik Kaise Karen
पहले कारण जाने की किस कारण से CIBIL स्कोर ख़राब हुआ है अगर लोन का EMI समय पर नही दिए है तो उसको सही करे और लोन चुका दे
PAN से लोन लिंक हो गया गलती से तो कैसे ठीक करे
आप CIBIL के official website पर जाकर मेल करे और सपोर्ट टीम को इन्फ़ोर्म करे
Thanku Ajay Sir, Aapki Post Kaafi Informative hoti hai.
Keep sharing.
Thanks ki aapko ye post achhi lagi. Welcome hai mere blog par.