Chori Hua Mobile Kaise Khoje
जैसे जैसे mobile phone का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है तो लोग आजकल मोबाइल भी चोरी करने लग गये है पहले तो simple मोबाइल चोरी होता था अब तो अच्छे अच्छे smartphone चोरी होने लगी है ऐसे में आप सोचते होंगे की chori hua mobile kaise khoje to ये आर्टिकल आपके लिए है |
आपको बहुत लोग ये बोलते होंगे की IMEI number se mobile ka pata lagana आसान है और आप इन्टरनेट पर ऐसा वेबसाइट खोजते होंगे जहाँ पर आप सिर्फ IMEI नंबर डालेंगे और आपको मोबाइल का location track हो जायेगा तो आप गलत सोंच रहे है , सोचिये अगर इतनी आसानी से IMEI Number se Mobile पता लग जाता तो लोग को live location खोजा जा सकता है और किसी भी आदमी के बारे में की वो कहाँ जा रहा है ये भी पता लगाया जा sakta है जो की कानूनी रूप से गलत है इसलिए कोई भी वेबसाइट आपको मोबाइल नंबर डाल का या IMEI नंबर डाल कर track नही कर सकता है |
तो आखिर IMEI number se mobile kaise pata kare? (How to track lost mobile with IMEI number)
इसके लिए आपके पास दो option है
- पहला ये की आप अपने मोबाइल में tracking apps को इनेबल कर के पहले से ही रखे
- दूसरा ये की आपको FIR दर्ज करवानी होगी और फिर सुर्विलांस पर number को लगानी होगी
Chori Hua Mobile Kaise Khoje
अब सबसे पहले first option की बात करता हु की अगर आपके पास smartphone है तो हो सकता है की आपके mobile के ही setting में tracking का option होगा और हर एक मोबाइल कंपनी के मोबाइल में अलग अलग जगह ये option हो सकता है जहाँ पर आप tracking option को enable कर दीजिये जिससे ये होगा की बाद में जब भी आपका मोबाइल चोरी होगा तो आप तुरंत अपने मोबाइल को track कर पाएंगे |
लेकिन ध्यान दीजियेगा की अगर लोग मोबाइल को switch off कर लिए तो फिर tracking संभव नही होगा इसी तरह अगर मोबाइल तो ON है लेकिन इन्टरनेट चालू नही है तो भी आप exact track नही कर सकते है क्योकि जब तक सिग्नल का location receive apps को नही होगा तब तक कैसे पता लगाएगा ?
अब बात करते है दुसरे option की जिसमे की आपको अगर लग रहा है की आपके मोबाइल में बहुत ही important डाटा है और आप एक फेमस पर्सनालिटी है तो ऐसे में आपको FIR करने के बाद आप Surveillance पर भी अपने नंबर को डलवा सकते है लेकिन उसमे भी बहुत problem होगी क्योकि सर्विलांस में तो मोबाइल नंबर से location का पता लगाया जाता है और अगर IMEI से पता लगाना होगा तो इसके लिए Telecom ऑपरेटर का सहारा जरुर लेनी होगी की आपके IMEI नंबर वाले मोबाइल में किसी भी ऑपरेटर जैसे एयरटेल या वोडाफ़ोन या कोई भी कंपनी का SIM जैसे ही लगेगा वो गवर्नमेंट एजेंसी को inform करेगी जिससे आपका चोरी हुआ मोबाइल का location track हो जायेगा | Ab to jan gye ki Chori Hua Mobile Kaise Khoje