Internet blog se paise kaise kamaye
इस पोस्ट को आप पढ़ रहे है इसका मतलब ये है की आप भी चाहते है की इन्टरनेट से पैसा कमाना और ऐसा क्यों ??
क्योकि आज के तारीख में कोई भी चीज खरीदने के लिए आपको पैसा की जरूरत होती है , दोस्तों आप जरुर सुने होंगे की “पैसा कुछ भी नही होता और पैसा बहुत कुछ होता है” तो ये बात भी बिल्कुल सही है लेकिन सवाल ये आता है की आखिर पैसा कमाने के कौन कौन सा तरीका है ?kya paisa online earn kiya ja sakta hai ?
तो सबसे पहले आईये जानते है की आपके किन किन सवालो का जबाब इस पोस्ट में मिलने वाला है
- Blog Se Paise Kaise Kamaye
- Internet Se Paise Kaise Kamaye
- Internet Se Paise Kamane Ke Tarike
- Online Paise Kaise Kamaye
और भी बहुत सवालो का जबाब मिलेगा और इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढना होगा |
आपको मै बता दूँ की online money earn करना आसान है अगर आपमें कुछ नया है और अगर सिर्फ टाइम पास के लिए आप करेंगे तो ज्यदा पैसा नही earn सकते है |
आप अगर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनानी होगी और अब आप सोच रहे होंगे की आपको तो वेबसाइट बनानी नही आती है तो घबराईये नही आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करिए और मैसेज भेजिए ताकि आपको मै फ्री में वेबसाइट बनाना सिखा दूंगा |
वेबसाइट के लिए आपको ज्यादा परेशानी नही होगी और आप चाहे तो बिना एक रुपया इन्वेस्ट किये भी फ्री प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके भी वेबसाइट बना सकते है और यहाँ पर वेबसाइट और ब्लॉग दोनों की बात कर रहा हु और आप यकीन मानिये जितना पैसा ब्लॉग्गिंग में है उतना किसी भी फील्ड में नही है लेकिन आपको इसके लिए शुरुआत में मेहनत करनी होगी |
जब आपका ब्लॉग बन जायेगा तो फिर इसके बाद क्या करना होगा ?
पहले तो आप अपना ब्लॉग बना लेंगे और फिर जब पूरा set up हो जायेगा तो आपको ये सोचना होगा की आप कौन सा चीज दुनिया की सिखा सकते है या ऐसा क्या लिख सकते है जिससे लोग आपकी पोस्ट को पढेंगे इसका सीधा मतलब ये हुआ की अगर आप ब्लॉग्गिंग के फील्ड में आना चाहते है तो आपके पास कुछ टैलेंट होना जरूरी है लेकिन अगर आप राइटर नही है तो आप किसी दुसरे को भी अपना ब्लॉग लिखने के लिए दे सकते है लेकिन इसके बदले में आपसे वो कुछ पैसा भी लेगा इसलिए बेहतर होगा की आप खुद कुछ Interesting लिखें|
आप सबसे पहले अपने ब्लॉग का niche चुने इसका मतलब ये की किसी एक टॉपिक जिसके बारे में आपको अच्छे से पता हो और आप लोगो को अच्छे से समझा भी सकते है जिससे लोग आपकी ब्लॉग को खूब पसंद करेंगे और बार बार आपकी ब्लॉग को विजिट करेंगे |
आप अपने ब्लॉग को ज्यादा पोपुलर करने के लिए गूगल में रैंक करवा सकते है और अब सबसे अहम् सवाल की
आपके Blog से paisa कैसे Earn होगा ?
देखिये पैसा कमाने के लिए आपको किसी न की advertising network से जुड़ना होगा जैसे गूगल का adsense है और दूसरा भी तरीका है जैसे
- Advertising Network
- Affiliate marketing
- Direct Adverting sale
- Sponsorship etc.
इन सभी तरीको के बारे में detail में जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है |
Blog ka post kaisa ho?
ब्लॉग का पोस्ट लिखने से पहले सोचे की अगर कोई भी लोग आपकी पोस्ट को पढेंगे तो उनको अच्छी लगनी चाहिए जैसे की अभी आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ रहे है आपको अच्छी लग रही इसलिए आप पुरे आर्टिकल को पढ़ रहे है |
ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते है ?
अगर आपको सच्चाई बताऊंगा तो आप विश्वास नही करेंगे लेकिन जानकारी दे दू की अपने इंडिया में बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जो लाखो रुपया महीना कमा रहे है और अगर आप भी अच्छी knowledge रखते है तो आप ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बना सकते है |
Gajab Ki Information H Sir
Bahut Bahut Dhanyavaad